10वीं के बाद चाहिए बढ़िया जॉब तो कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्स

क्या आप भी 10वीं के बाद करना चाहते हैं जॉब तो आपको भी करना चाहिए ये बेहतरीन डिप्लोमा कोर्स।

best diploma course at low budget

10वीं क्लास के बाद कई छात्र या तो सस्ते में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, जिससे उन्हें जॉब मिल जाएं। कई छात्र की आर्थिक स्थिति काफी खराब होती हैं इसके कारण भी वह जल्दी जॉब करना चाहते हैं, ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से 10वीं के बाद जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग

Most Popular Courses After th

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग आप आसानी से 10वीं के बाद कर सकते हैं। बता दे कि इस कोर्स को करने में आपके ज्यादा पैसे भी नहीं लगेगे और आप आसानी से इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं। अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप पेट्रोलियम इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं। साथ ही आप अच्छा कमाई भी कर सकते हैं। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कंपलीट करने के बाद आपको हर महीने करीब 15,000 मिल सकता है।

आईटीआई में डिप्लोमा

आईटीआई के जरिए आप 10वीं के बाद ही आसानी से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। आईटीआई से डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट जॉब आसानी से कर सकते हैं। आईटीआई से डिप्लोमा करना काफी आसान है। महज कुछ हजार में ही आप आईटीआई में डिप्लोमा कर सकते हैं। अगर आप आईटीआई में डिप्लोमा कंपलीट कर लेते है तो आपको शुरुआत में करीब 15,000 हजार रुपये मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:कम पैसे में करें ये कोर्स, हर महीने हजारों में होगी कमाई

डिप्लोमा इन पत्रकारिता

अगर आप पत्रकारिता क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा इन पत्रकारिता कर सकते हैं। इस डिप्लोमा को आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है। पत्रकारिता में डिप्लोमा करना काफी आसान है। साथ ही डिप्लोमा इन पत्रकारिता की फीस भी काफी कम है। अगर आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको शुरुआत में करीब 10,000 हजार की जॉब मिल सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:ये ऑफ बीट कोर्सेज कर आप कर सकती हैं लाखों की कमाई

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन

10वीं के बाद आप आसानी से डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन कर सकते हैं। कई लोग होते हैं जिनको फैशन डिजाइनर बनना होता है और जल्दी जॉब करना होता है। ऐसे में आप फैशन डिजाइन में आसानी से डिप्लोमा कर सकते हैं। इसको करने के लिए आपको ज्यादा फीस भी नहीं देना होगा और आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको शुरुआत में करीब 20000 की जॉब आसानी से मिल जाएंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP