Best Friend Marriage Gift Ideas: बेस्ट फ्रेंड की शादी पर गिफ्ट देना सिर्फ एक रिवाज नहीं है, बल्कि यह आपकी दोस्ती की गहराई, प्यार और आपके बॉन्ड को दर्शाता है। यह मौका होता है जब आप अपनी दोस्त को बता सकते हैं कि आप उसके लिए कितनी खुश हैं और उसकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हैं।
शादी के मौके पर आप उन्हें एक खास गिफ्ट देकर अपनी दोस्त को बता सकती हैं कि आपकी दोस्ती आपके लिए कितनी मायने रखती है। एक खास तोहफा आपकी दोस्त के लिए हमेशा के लिए यादगार बन सकता है। यह गिफ्ट हर बार जब वह इसे देखेगी तो उसे आपकी याद आएगी।
शादी एक नई शुरुआत होती है। आप अपनी दोस्त को उसकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हुए ऐसे तोहफे दे सकती हैं, जो उनके लिए स्पेशल के साथ-साथ उपयोगी भी हो। अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को कुछ ऐसा तोहफा देना चाहती हैं, जो यादगार हो, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास तोहफे के बारे में जिनसे आपकी बेस्ट फ्रेंड खुशी से नाच उठेगी।
बेस्ट की शादी पर दें ये गिफ्ट आइटम
यात्रा के सामान भी हो सकते हैं बेहतरीन गिफ्ट
अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड को यात्रा करना पसंद है तो आप उसे एक ट्रैवल किट गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप उन्हें टॉली बैग्स की पूरी सेट तोहफे में दे सकती हैं। इसके साथ बैग में आप ट्रैवल में इस्तेमाल होने वाले कुछ यूजफुल सामान भी दे सकती हैं।
फोटो एल्बम रहेगी बेस्ट
आप दोनों की पुरानी यादगार तस्वीरों को एक खूबसूरत फोटो एल्बम में सजाकर उसे गिफ्ट कर सकती हैं। आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को एक हाथ से लिखा हुआ पत्र लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकती हैं।
ज्वेलरी भी दे सकती हैं आप
बेस्ट फ्रेंड की शादी पर आप उन्हें ज्वेलरी गिफ्ट दे सकती हैं। अगर आप चांदी की पायल या बिछिया दे सकती हैं, तो ये उपहार भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आप चाहें तो अपनी बेस्ट फ्रेंड के नाम के पहले अक्षर या शादी की तारीख वाली एक खूबसूरत नेकलेस, ब्रेसलेट या इयररिंग्स गिफ्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ऑफिस दोस्त को गिफ्ट करें ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 1000 से भी कम आएगा खर्च
स्पेशल गिफ्ट
अगर आप अपने दोस्त को शादी के मौके पर स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप शादी के बाद अपने दोस्त और उनके पार्टनर के लिए कैंडल लाइट डिनर या फिर सभी दोस्त मिलकर उनके लिए हनीमून प्लान भी कर सकते हैं। इस तरह के गिफ्ट उन्हें बेहद खुशी दे सकता है और ये आपकी दोस्त को लाइफटाइम याद भी रहेगा।
इसे भी पढ़ें-शादी के बाद पहली बार पत्नी का बर्थडे करने वाले हैं सेलिब्रेट, तो 1500 के बजट में गिफ्ट करें ये 3 चीजें
पर्सनलाइज्ड या कस्टमाइज्ड गिफ्ट
अगर आप अपनी सहेली की शादी के लिए कोई गिफ्ट सर्च कर रही हैं, तो आप उन्हें पर्सनलाइज्ड या कस्टमाइज्ड गिफ्ट दे सकती हैं। दरअसल, अब बहुत से कस्टमाइज्ड गिफ्ट आइटम मार्केट में मिलने लगे हैं, जिसमें आप उनकी पार्टनर या खुद के साथ वाली फोटो को स्पेशल तरीके से तैयार करवा कर प्रजेंट कर सकती हैं। आजकल फ्रेम और कई तरह की चीजें ट्रेंड में है, जिसे आप अपने अनुसार बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Gift Ideas for Friend: दोस्त की शादी में घर पर बना कर दे सकती हैं ये खुशबूदार तोहफे, उनके पार्टनर भी हो जाएंगे खुश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों