शादी के बाद पहली बार पत्नी का बर्थडे करने वाले हैं सेलिब्रेट, तो 1500 के बजट में गिफ्ट करें ये 3 चीजें

गिफ्ट ऐसा होना चाहिए, जो किफायती हो और आपकी पत्नी उसका प्रयोग कर सकें। पहली बार आपकी पत्नी अपना बर्थडे आपके साथ मनाएगी, इसलिए उसकी आपसे बहुत उम्मीदें होती हैं।
gift ideas for wife first birthday after marriage under 1500 budget

बर्थडे पर उपहार पाना किसे पसंद नहीं होता? इस दिन हर कोई अपने दिल से कुछ उपहारों की उम्मीद करता है। खासतौर पति और पत्नी के बीच का रिश्ता अलग ही होता है। अगर शादी के बाद पहली बार पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, फिर तो निश्चित रूप से आपकी पत्नी गिफ्ट का इंतजार कर रही होंगी। फिर अपने रिश्ते को खास बनाने के लिए पति के मन में भी सवाल होता है कि आखिर बर्थडे पर पत्नी को ऐसा क्या दिया जाए, जो उसे पसंद आएगा।

कम बजट वाले लोग अक्सर कुछ सस्ता और अच्छा ढूंढने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अच्छे गिफ्ट का चयन नहीं कर पाते। अगर आपका बजट 1500 रुपये तक है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ कम बजट वाले उपहार के बारे में जानकारी देंगे।

वायरलेस ईयरफोन या इयरबड्स करें गिफ्ट

first birthday after marriage under 1500 budget

पहले बर्थडे पर आप अपनी पत्नी को वायरलेस ईयरफोन या इयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। 15 रुपये के बजट में आपको अच्छी ब्रांड के इयरफोन मिल जाएंगे। वायरलेस इयरफोन का सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि आप इसका प्रयोग काम करते हुए भी आसानी से कर लेंगे। इसके अलावा अगर आपका फोन चार्ज में है, तो भी कोई परेशानी नहीं है। आप आसानी से फोन चार्ज में लगाकर घूम-घूमकर इयरफोन का दूर से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसका कनेक्शन दूर से भी होता है।

स्पीकर

birthday after marriage under 1500 budget

अगर आपकी पत्नी को गाना सुनने का और डांस का शौक है, तो आप उन्हें स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि शादी के बाद पत्नी को अपनी पसंद को दबा देना चाहिए। आप उन्हें स्पीकर देकर प्रेरित कर सकते हैं। स्पीकर आपको 1000 से 1500 रुपये में अच्छे ब्रांड का आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Best Gifts For Friends: दोस्तों को तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें, कम बजट में मिलेगा बेस्ट गिफ्ट

स्मार्ट वॉच

स्मार्ट वॉच

गुलाब, केक और चॉकलेट जैसी चीजें बर्थडे पर देना तो आम है, आप उन्हें स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। स्मार्ट वॉच चार्जिंग से चलता है। आप एक बार चार्ज करके 7 दिनों तक चला सकते हैं। यह गिफ्ट भी आपको 1000 से 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

गिफ्ट करें स्टाइलिश ड्रेस

पत्नी तब खुश हो जाती है, जब आप उसे बांध कर नहीं रखते। आप उसे उसकी पसंद के कपड़े पहनने से रोकते नहीं। अगर आप अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं, तो उनकी पसंद के कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं। 1000 रुपये 1500 रुपये में अच्छी ड्रेसिस मिल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- Diwali Useful Gift Ideas: ऑफिस के दोस्तों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट करें ये यूजफुल आइटम्स

ड्रेसिंग टेबल

gift ideas for wife first birthday after marriage under 1500 budget

सजना संवरना तो हर महिला को अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप उनके लिए ड्रेसिंग टेबल लेकर आते हैं, तो इसे देखकर वह बेहद खुश हो जाएगा। इस बजट में आपको ऑनलाइन ड्रेसिंग टेबल मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आपकी पत्नी घर से काम करती हैं, तो उन्हें स्टडी टेबल भी गिफ्ट कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP