शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में, दोस्त की शादी पर जाने के लिए अक्सर लोग अच्छे तोहफे की तलाश करते हैं। कई बार तो लोग बाजार से ड्रेस खरीद कर फ्रेंड को तोहफे में देते हैं। हालांकि, कुछ लोग हमेशा अपने दोस्त को यूनिक और थोड़ा हट के गिफ्ट देना चाहते हैं। अगर आप भी दोस्त की शादी पर जा रहे हैं और उन्हें कुछ अलग तोहफे देना चाहते हैं, तो खुद से बनाकर खुशबूदार उपहार का पैकेज उन्हें दे सकते हैं। यह उपहार उन्हें बेहद पसंद आ सकता है। साथ ही, उनके पार्टनर को भी आपके दिए हुए गिफ्ट अच्छा लग सकता है। इस आर्टिकल में ऐसे 6 गिफ्ट के बारे में बताया गया है, जिसे देकर आप अपने दोस्त के जीवन में खुशियों की महक भर सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए रोजमूर की निदेशक रिद्धिमा कंसल से DIY उपहार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दोस्त की शादी पर दें अरोमाथेरेपी मोमबत्तियां
लैवेंडर, वेनिला, या गुलाब जैसी सुखदायक सुगंध वाली मोम की मोमबत्तियां बनाएं। फिर, इसे सुंदर जार में एडजस्ट करके अपनी दोस्त को तोहफे में दे सकते हैं। आप चाहें तो इसके साथ एक हार्दिक नोट भी दे सकते हैं।
हर्बल पोटपौरी जार
सुखदायक पोटपौरी बनाने के लिए सूखे फूल, जड़ी-बूटियां और सुगंधित तेल मिलाएं। इसे सजावटी जार या पाउच में पैक करें।
आवश्यक तेल मिश्रण
एक अनूठा मिश्रण बनाने के लिए चंदन, इलंग-इलंग और लेमनग्रास जैसे आवश्यक तेलों को मिलाएं। इसे एक चिकनी ड्रॉपर बोतल में उपहार में दें।
पिलो मिस्ट स्प्रे
लैवेंडर और कैमोमाइल आवश्यक तेलों के साथ एकस्प्रे बनाकर उन्हें दे सकते हैं, जिसे वे अपनेआरामदायक तकिये पर लगा कर सो सकती हैं। इसकी खुशबू से रात की नींद अच्छी आ सकती है और मन भी शांत-शांत महसूस कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-दोस्तों को तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें, कम बजट में मिलेगा बेस्ट गिफ्ट
DIY रीड डिफ्यूजर सेट
एक स्टाइलिश बोतल में आवश्यक तेलों और एक वाहक तेल के साथ एक रीड डिफ्यूजर बनाएं। पूरे सेट के लिए इसमें रीड की छड़ें शामिल करें। यह तोहफा बनकर तैयार है। इसे आप अपने दोस्त की शादी पर उपहार के रूप में दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-ऑफिस दोस्त को गिफ्ट करें ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 1000 से भी कम आएगा खर्च
मोम पाउच
आवश्यक तेलों और दबाए गए फूलों से युक्त सजावटी मोम के पाउच बनाएं। ये कोठरियों या दराजों के लिए बहुत अच्छे हैं।इस तरहDIY सुगंध उपहार विचारशील, रचनात्मक हैं और निश्चित रूप से आपके मित्र और उनके नए साथी पर स्थायी प्रभाव छोड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें-शादी के बाद पहली बार पत्नी का बर्थडे करने वाले हैं सेलिब्रेट, तो 1500 के बजट में गिफ्ट करें ये 3 चीजें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों