Mangal Saal 2025 Upay: नए साल में मंगल ग्रह से जुड़ी ये चीजें ले आएं घर, मिलेंगे कई लाभ

साल 2025 को लेकर ज्योतिष गणना यह कहती है कि ये साल मंगल ग्रह के आधीन है और इसी कारण से मंगल से जुड़े हर शुभ-अशुभ प्रभाव लोगों को अपने जीवन में देखने को मिलेंगे। 
mangal saal 2025 ke upay

साल 2025 को लेकर ज्योतिष गणना यह कहती है कि ये साल मंगल ग्रह के आधीन है और इसी कारण से मंगल से जुड़े हर शुभ-अशुभ प्रभाव लोगों को अपने जीवन में देखने को मिलेंगे। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर साल के शुरुआत में ही मंगल ग्रह से जुड़ी कुछ चीजें घर ले आएं तो इससे न सिर्फ मंगल की स्थिति आपकी कुंडली में शुभ बनी रहेगी बल्कि कई अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे। तो चलिए जानते हैं मंगल के इस साल में मंगल ग्रह से जुड़ी कौन सी वस्तुएं घर लाना हो सकता है शुभ और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।

मंगल साल 2025 में घर ले आएं तांबा धातु

sukh samriddhi ke liye mangal grah se judi ye cheezen le aaye ghar

धातुओं में तांबा मंगल के आधीन माना जाता है। ऐसे में तांबे की कोई भी वस्तु अगर घर लाई जाए तो इससे मंगल की स्थिति मजबूत होती है और शुभ कार्यों में आ रही बाधाएं भी नष्ट हो जाती हैं। मांगलिक कार्य निर्विघ्न पूरे होने लग जाते हैं।

मंगल साल 2025 में घर ले आएं लाल वस्त्र

मंगल ग्रह को मजबूत करने का काम मंगल का प्रिय रंग लाल भी करता है। ऐसे में नए साल की शुरुआत में ही लाल रंग का कोई भी वस्त्र आप लाकर घर के मंदिर में स्थापित कर सकते हैं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट होती है।

sehat ke liye mangal grah se judi ye cheezen le aaye ghar

मंगल साल 2025 में घर ले आएं शहद-मिर्च

शहद और लाल मिर्च भी मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में पूरा साल अगर आप मंगल ग्रह को शुभ बनाये रखना चाहते हैं तो तांबे के बर्तन में शहद और लाल मिर्च रखें। साथ ही, इन दोनों वस्तुओं का हर मंगलवार को दान करना शुभ होगा।

यह भी पढ़ें:इन ज्योतिष उपायों से वापस पाएं अटका हुआ पैसा

मंगल साल 2025 में घर ले आएं मंगल यंत्र

हर ग्रह का एक यंत्र होता है और ऐसा माना जाता है कि उस यंत्र की पूजा से गढ़ को जल्दी ही शुभ स्थिति में लाया जा सकता है। ऐसे में नए साल के शुरुआती दिनों में ही कोशिश करें कि मंगल यंत्र को घर ले आएं और मंदिर में स्थापित कर पूजा करें।

vyapar ke liye mangal grah se judi ye cheezen le aaye ghar

मंगल साल 2025 में घर ले आएं खैर पौधा

मंगल का नाता खैर के पौधे से माना जाता है। यूं तो खैर एक प्रकार से बबूल के पौधे कि प्रजाति है और बबूल को वास्तु शास्त्र एवं ज्योतिष में अशुभ माना गया है लेकिन अगर खैर के पौधे को मंगल की दिशा दक्षिण में लगाया जाए तो इससे शुभता आएगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP