बार-बार गार्डन में पानी देने का नहीं रहेगा झंझट, बस इस्तेमाल करें सेल्फ वाटरिंग कंटेनर

अगर आप अपने पौधों की बेहतर केयर करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें बार-बार पानी देने के झंझट से भी बचना चाहती हैं तो ऐसे में सेल्फ वाटरिंग कंटेनर का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। जानिए इस लेख में।
benefits and how to use self watering container for gardening

आजकल गार्डनिंग करना हम सभी को बेहद अच्छा लगता है, लेकिन समय की कमी के चलते अक्सर लोग पौधों का सही तरह से ख्याल नहीं रख पाते हैं। पौधों को भी एक छोटे बच्चे की तरह पूरी केयर की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप अक्सर उन्हें पानी देना भूल जाते हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि पौधा जल्दी ही सूखकर खराब हो जाए।

ऐसे में जरूरत होती है थोड़ी स्मार्टनेस की। मसलन, अगर आप बार-बार पौधों को पानी देने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं, लेकिन पौधों की बेहतर ग्रोथ होते हुए भी देखना चाहते हैं तो ऐसे में आप सेल्फ वाटरिंग कंटेनर की मदद ले सकते हैं। ये कंटेनर पौधों कोउनकी जरूरत के अनुसार लगातार पानी देते रहते हैं और गार्डनिंग से जुड़ी आपकी उलझनों को दूर करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप सेल्फ वाटरिंग कंटेनर किस तरह बना सकते हैं और इसके क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं-

सेल्फ वाटरिंग कंटेनर के फायदे

plant gardening

सेल्फ वाटरिंग कंटेनर सिर्फ आपकी बार-बार पौधों को पानी देने वाली समस्या को ही दूर नहीं करते हैं, बल्कि इनसे आपको अन्य भी कई तरह के लाभ मिलते हैं। मसलन-

  • वे सीधे जड़ों तक पानी पहुंचाकर पानी बचाते हैं, जिससे वाष्पीकरण या बेवजह पानी बहने से होने वाली बर्बादी कम होती है।
  • अक्सर हम पौधों को उनकी जरूरत से कम या ज्यादा पानी देते हैं। लेकिन सेल्फ वाटरिंग कंटेनर की मदद से पौधों को सही मात्रा में पानी मिलता है, जिससे उन्हें काफी फायदा होता है।
  • अगर आप बहुत बिजी रहते हैं या पौधों को पानी देना भूल जाते हैं तो सेल्फ वाटरिंग कंटेनर का इस्तेमाल करना अच्छा ऑप्शन है।

इसे जरूर पढ़ें - फ़ूड स्टोरेज कंटेनर सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

बनाएं सेल्फ़-वाटरिंग कंटेनर

  • सेल्फ-वाटरिंग कंटेनर बनाना बेहद ही आसान है। आप इसे खुद घर पर पड़े सामान की मदद से बनाकर तैयार कर सकते हैं।
  • वे सीधे जड़ों तक पानी पहुंचाकर पानी बचाते हैं, जिससे वाष्पीकरण या बेवजह पानी बहने से होने वाली बर्बादी कम होती है।
  • अक्सर हम पौधों को उनकी जरूरत से कम या ज्यादा पानी देते हैं। लेकिन सेल्फ वाटरिंग कंटेनर की मदद से पौधों को सही मात्रा में पानी मिलता है, जिससे उन्हें काफी फायदा होता है।
  • अगर आप बहुत बिजी रहते हैं या पौधों को पानी देना भूल जाते हैं तो सेल्फ वाटरिंग कंटेनर का इस्तेमाल करना अच्छा ऑप्शन है।

बनाएं सेल्फ़-वाटरिंग कंटेनर

सेल्फ-वाटरिंग कंटेनर बनाना बेहद ही आसान है। आप इसे खुद घर पर पड़े सामान की मदद से बनाकर तैयार कर सकते हैं।

आपको क्या चाहिए-

  • एक बड़ी प्लास्टिक की बोतल
  • एक सूती कपड़े का टुकड़ा, रस्सी या डोरी (बत्ती के साथ)
  • पॉटिंग मिक्स
  • एक तेज़ चाकू या कैंची, एक छोटी ड्रिल या कील

इसे कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल को आधा काटें।
  • नीचे का हिस्सा पानी रखेगा और ऊपर का हिस्सा मिट्टी और पौधे को रखेगा।
  • बोतल के ढक्कन में सूती कपड़े या रस्सी को पिरोएं।
  • अब बोतल के ऊपरी आधे हिस्से (बत्ती के साथ) को उल्टा करके नीचे के आधे हिस्से में रखें।
  • बत्ती को पानी को छूना चाहिए।
  • अब ऊपरी हिस्से को पॉटिंग मिक्स से भरें और अपनी पसंदीदा हरी सब्जियां या फूल लगाएं।
  • नीचे के कंटेनर में पानी डालें। इस दौरान यह सुनिश्चित करते हुए कि बत्ती उसमें भीग रही हो।
  • जब यह कम हो जाए तो पानी फिर से भरें।

इसे जरूर पढ़ें - Kitchen Hacks: बारिश के मौसम में खाने के सामान को सीलन से बचाएंगे ये 5 बेहतरीन Airtight Jar

सेल्फ़ वाटरिंग कंटेनर का इस्तेमाल किस तरह करें

container

  • सेल्फ वाटरिंग कंटेनर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कंटेनर को पानी से भरें।
  • अब हल्के पॉटिंग मिक्स का उपयोग करें जो सिस्टम को बंद न करे।
  • अपने पौधे को इस तरह रखें कि जड़ों का मिट्टी और बाती सिस्टम के साथ अच्छा संपर्क हो।
  • आप इसे हर थोड़े दिन में चेक करते रहें और सूखने से पहले इसे फिर से भरें।
  • अपने पौधों को पोषित रखने के लिए हर दो हफ़्ते में पानी में लिक्विड फर्टिलाइजर मिलाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP