Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी की सुबह जरूर करें ये काम, मिलेगी सफलता

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन ज्ञान की देवी की पूजा करता है। उसे शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है।

Basant Panchami  do these things in morning for success

(Basant panchami 2024 do these things in morning for success) हिंदू धर्म में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा करने से विद्या और विवेक की प्राप्ति हो सकती है।

सरस्वती पूजा हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। वहीं उदया तिथि के अनुसार इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। सरस्वती पूजा के दिन अबूझ मुहूर्त है। इस दौरान कोई भी शुभ काम किसी भी समय किया जा सकता है। अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें सुबह-सुबह करने से शुभ परिणाम मिल सकते हैे।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

बसंत पंचमी के दिन सुबह जरूर करें ये काम (do these things in morning for success)

Saraswati Pooja In

  • बसंत पंचमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
  • सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद मां सरस्वती (मां सरस्वती मंत्र) की पूजा करने के लिए आसन तैयार करें। इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें और शहद और दूध के साथ जल से अभिषेक करें। उसके बाद प्रतिमा को आसन पर विराजित करें।
  • मां सरस्वती को पीले फूल और सफेद फूल के साथ कमल के फूल बेहद प्रिय हैं, इसलिए उन्हें जरूर अर्पित करें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि ये सभी काम ब्रह्म मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त मंत्र) के दौरान ही करें।
  • मां सरस्वती के लिए भोग तैयार करें। उसके बाद उन्हें अर्पित करें।
  • अगर आप इस दौरान सरस्वती यंत्र की स्थापना करने की सोच रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त देखकर ही स्थापित करें।
  • मंत्रों का उच्चारण अवश्य करें।

इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन करें ये विशेष उपाय, वैवाहिक जीवन की समस्याएं होंगी दूर

  • आखिर में पूजा-अनुष्ठान करने के बाद हवन कराएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है।

बसंत पंचमी के दिन मंत्रों का जाप (Chant these Mantras During puja)

saraswati puja celebration

  • ॐ वाग्देवी वागीश्वरी नम:
  • ओम कौमुदी ज्ञानदायिनी नम:
  • ॐ माँ चन्द्रिका देव्यै नम:

इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन आजमाएं वास्तु के ये 7 उपाय, पूरे साल बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा

  • ओम मां कमलहास विकासिनी नम:
  • ॐ मां प्रणवनाद विकासिनी नम:
  • ओम मां हंस वाहिनी नम:
  • ॐ शारदै देव्यै चंद्रकांति नम:
  • ॐ जगती वीणावादिनी नम:
  • ओम बुद्धिदात्री सुधा मूर्ति नमः
  • ॐ ज्ञानप्रकाशिनी ब्रह्मचारिणी नम:

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP