'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम बरुण सोबती का शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' टीवी पर काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस शो में सनाया ईरानी और बरुण सोबती की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। टीवी का इस चहेते स्टार ने पशमीन मनचंदा के साथ 9 साल पहले लव मैरिज की थी और अब उनका घर आंगन बच्चे की किलकारियों से आबाद होने वाला है। बरुण सोबती ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी शावर की तस्वीर पोस्ट कर अपने फैन्स को इस बारे में बताया है। यह खबर देकर बरुण ने अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया, क्योंकि इस बारे में अभी तक किसी को भी खबर नहीं थी। दरअसल बरुण अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते, इसीलिए उनकी पत्नी की प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को पता नहीं था। अब पशमीन अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं और हम जल्द ही बरुण के पापा बनने की खबर सुन सकते हैं।
अपने बेबी शावर में पशमीन पिंक कलर के ऑफ शोल्डर मैक्सी गाउन में नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ बरुण ने कूल कैजुअल ड्रेस पहनी थी। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने अपने कपड़ों के साथ 'mom-to-be' और 'dad-to-be' के टैग लगा रखे थे। बरुण सोबती की तरफ से आयोजित इस बेबी शावर पार्टी में उनके दोस्त साईं, करण वाही, अक्षय डोगरा, मोहित सहगल, गौतम हेगड़े, सनाया ईरानी, आभास मेहता और दलजीत कौर शामिल थे। बरुण सोबती और उनकी पत्नी पशमीन मनचंदा अपनी फैमिली शुरू करने के लिए कितने एक्साइटेड हैं, यह उनकी खुशी देखकर साफ जाहिर हो रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के बेबीशावर की ये तस्वीरें देखिए, नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी
View this post on Instagram
'इस प्यार को क्या नाम दूं' की शूटिंग के समय से ही सनाया ईरानी और बरुण सोबती की ऐसी दोस्ती हुई कि सनाया बरुण की बेस्ट फ्रेंड बन गईं। बरुण के पापा बनने को लेकर सनाया भी इतनी एक्साइटेड हैं कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बरुण और पशमीन की ये खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ सनाया ने मैसेज लिखा है,
'बेस्ट फ्रेंड्स से लेकर बेस्ट पेरेंट्स बनने तक...सनी से लेकर सी मासी बनने तक मैं इस आपकी इस खूबसूरत जर्नी के लिए एक्साइटेड हूं। आपको ढेर सारा प्यार।'
इसके साथ सनाया ने #babyontheway #soexcited जैस हैशटेग डाले।
View this post on Instagram
रिद्धि डोगरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पशमीन और बरुण सोबती की प्यार भरी तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ कैप्शन दिया, 'इनके घर की लॉन्डरी खूबसूरत होने वाली है। आप दोनों को मेरा ढेर सारा प्यार।'
पशमीन के बेबी शावर की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टीवी एक्ट्रेस और बरुण की दोस्त साई देओधर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कपल के बेबी शावर की तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन पर काफी लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।
बरुण और पशमीन ने साल 2010 में शादी कर ली थी। दोनों स्कूल के वक्त से ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। पशमीन ऑल गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं, लेकिन 9वीं क्लास में उन्होंने को-एड स्कूल में दाखिला लिया था, जिसमें बरुण भी थे। बरुण पशमीन को पसंद करते थे और उन्हें इंप्रेस करने के लिए अक्सर कविताएं लिखा करते थे।
इसे जरूर पढ़ें: जल्दी 'गुड न्यूज' सुनाना चाहती हैं तो अपनी डाइट में शामिल करें ये खास फूड
अब जबकि दोनों हैप्पी मैरिटल लाइफ जी रहे हैं, दोनों की अंडरस्टैंडिंग काफी अच्छी है। बरुण सोबती ने अपने इंटरव्यू में पशमीन के बारे में कहा था, 'जब से मैंने शादी की है, मैं अपने बर्थडे प्लान नहीं करता। पशमीन मेरे बर्थडे पर हमेशा कुछ ना कुछ सरप्राइज देती रहती है। एक बार उसने मुझे गिटार गिफ्ट में दिया था क्योंकि मुझे गिटार की धुन सुनने का बहुत शौक है।'
पशमीन और बरुण सोबती दोनों एक दूसरे के लिए केयर करते हैं और इनकी अंडरस्टैंडिंग भी काफी अच्छी है। हालांकि ये आम पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे से छोटी-छोटी चीजों पर झगड़ा भी करते हैं, लेकिन एक दूसरे के लिए इनका डिवोशन काबिले तारीफ है। बरुण सोबती से एक बार इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनके इंटिमेट सीन देखकर उनकी पत्नी नाराज नहीं होतीं, 'इस पर बरुण ने कहा कि मेरी पत्नी जानती है कि मैं उसे कितना चाहता हूं और बतौर एक्टर वह मेरे काम के बारे में भी समझती है, इसीलिए इन चीजों को लेकर हमारे बीच कोई टेंशन नहीं होती।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।