Fruit Peel Uses: पपीते से लेकर नारंगी के छिलकों तक.. इन फलों के कचरे से निपटाए जा सकते हैं घर के ये काम

Fruit Peel Reuse Ideas: आप फलों के छिलकों को फेंकने की जगह इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। ये कचरे आपके घर के कई कामों को आसान बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने में भी मदद कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही फलों के छिलकों के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप घर के कामों को निपटा सकती हैं।
image

Fruit Peels Uses and Benefits: गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में हम सभी फल खाते हैं। इस दौरान उनके स्वादिष्ट गूदे का खूब आनंद भी लेते हैं, लेकिन अक्सर हम उनके छिलकों को बिना सोचे-समझे कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं। जबकि आप इन छिलकों को बेकार समझकर फेंकने के बजाय इसे दोबारा घर के कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं। वास्तव में, आपके घर के कई कामों को आसान बनाने में कुछ फलों के छिलके बेहद कारगर साबित होते हैं। जानकारी लिए बता दें कि पपीते से लेकर संतरे तक, कई फलों के छिलकों में ऐसे अद्भुत गुण छिपे होते हैं, जिनका उपयोग करके आप अपनी घरेलू समस्याओं का समाधान भी कर सकती हैं। तो आइए कुछ ऐसे ही कमाल के फल के छिलकों के उपयोग के बारे में जानते हैं।

इन 5 फलों के छिलकों को घर के कामों में कैसे करें इस्तेमाल?

Papaya peel

पपीते के छिलके

पपीते का गूदा जितना सेहतमंद होता है, उसके छिलके भी उतने ही उपयोगी होते हैं। पपीते के छिलकों को नियमित रूप से दाग-धब्बों पर रगड़ने से उसे साफ कर सकती हैं। पपीते के छिलकों का अंदरूनी हिस्सा चमड़े के जूतों को साफ और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

संतरे और नींबू के छिलके

Orange peel

खट्टे फलों के छिलके अपनी खुशबू और सफाई गुणों के लिए जाने जाते हैं। संतरे और नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी से किचन के काउंटरटॉप और अन्य सतहों को साफ किया जा सकता है। इनमें मौजूद एसिडिक गुण गंदगी और चिकनाई को हटाने में मदद करते हैं। संतरे या नींबू के छिलकों को पानी में उबालने से घर में एक ताज़ा और प्राकृतिक खुशबू फैलती है। आप सूखे छिलकों को पोटपौरी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कचरे के डिब्बे में संतरे या नींबू के कुछ छिलके डालने से दुर्गंध को कम किया जा सकता है। नींबू के छिलकों को उन जगहों पर रखने से जहां चींटियां आती हैं, उन्हें दूर भगाया जा सकता है।

केले के छिलके कैसे आ सकते हैं काम?

Banana peels

केले के छिलके भी कई आश्चर्यजनक घरेलू उपयोगों से भरपूर होते हैं। इसमें पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद की तरह काम करता है। आप छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला सकते हैं या उन्हें पानी में भिगोकर उस पानी को पौधों में डाल सकते हैं। केले के छिलकों के अंदरूनी हिस्से को चांदी के बर्तनों पर रगड़ने से उनकी चमक वापस लाई जा सकती है। इसके छिलकों का उपयोग चमड़े के जूते और फर्नीचर को पॉलिश करने के लिए भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-तरबूज के छिलकों को इस्तेमाल करने से पहले इन बातों पर करें गौर, नहीं होगी परेशानी

अनार के छिलके से निपटाएं ये काम

अनार के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। अनार के छिलकों को सुखाकर और पीसकर उनका पाउडर बनाया जा सकता है। इस पाउडर को पानी या गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है। इसके अलावा, अनार के छिलकों का उपयोग कपड़ों को प्राकृतिक रंग देने के लिए किया जा सकता है। साथ ही, इसे खाद बनाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-टमाटर के छिलके को बेकार समझने की न करें गलती, क्लीनिंग के कई काम को बना सकता है आसान

सेब के छिलके

uses of leftover apple peel

सेब के छिलके भी कम उपयोगी नहीं होते हैं। सेब के छिलकों को पानी में उबालकर स्वादिष्ट और पौष्टिक चाय बनाई जा सकती है। इसके अलावा, जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए सेब के छिलकों को पानी में डालकर उबालें। इससे जली हुई परत नरम हो जाएगी और आसानी से निकल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-Mango Peels Reuse: आम के छिलकों को फेंके नहीं, डिश बनाने से लेकर...सफाई तक में ऐसे करें रियूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP