Baking Soda Hacks: आजमाएं बेकिंग सोडा के ये इंटरेस्टिंग हैक्स, तीखी धूप में भी लदकर खिलेंगे फूल

बेकिंग सोडा का पौधों पर इस्तेमाल के बारे में जानकर आपको भले ही हैरानी हो सकती हैं, लेकिन यह गर्मियों के सीजन में प्लांट्स के लिए बेहद कारगर उपाय माना जाता है। आइए इसके उपयोग के बारे में जानते हैं।

will baking soda harm plants

बेकिंग सोडा भारतीय किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला एक अहम हिस्सा है, जो लगभग हर घरों में मौजूद होता है। अक्सर लोग इसका यूज कचौड़ी बनाने और केक बनाने में करते हैं। हालांकि, इसका उपयोग दाग-धब्बा हटाने और सफाई करने के लिए भी किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल बागवानी में भी कर सकते हैं? आपको बता दें, आपने बिल्कुल सही सुना है, आप बेकिंग सोडा का यूज पेड़-पौधों का ताजगी बरकरार रखने में भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इसके कुछ दिलचस्प उपयोग के बारे में बताए गए हैं। तो चलिए आगे इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बागवानी में कैसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल?

baking soda hacks for plants in summer

मिट्टी को उपजाऊ बनाने में

बेकिंग सोडा मिट्टी में अम्लता को कम करने में मदद करता है और इसे पोषक तत्वों से प्रचुर बनाता है। मिट्टी में बेकिंग सोडा डालने से पौधों की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है।

कीटों और बीमारियों से बचाता है बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का घोल बनाकर पौधे में डालने से यह फफूंदी और काले धब्बे जैसी बीमारियों का इलाज करने में मदद करता है। इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच पानी में 4 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर मिक्स कर लेना है। फिर, इसका आप पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं। इससे पत्तियों पर बैठे सारे कीटों से आपको छुटकारा मिल सकता है।

खरपतवारों को हटाने में कारगर होता है बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और नमक का मिश्रण बना कर आप इसका यूज खरपतवारों को हटाने में भी कर सकते हैं। गर्मियों में अक्सर पेड़-पौधे की सुरक्षा करना चैलेंजिंग होता है। इस दौरान दिन के समय धूप में खड़े होकर पौधों की देखभाल करना मुश्किल होता है। ऐसे में फटाफट काम को आसान बनाने में बेकिंग सोडा एक कारगर उपाय हो सकता है।

बेकिंग सोडा फूलों को खिलने में मदद करते हैं

easy baking soda hacks for plants

बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर फूलों को पानी देने से मिट्टी में पोषक तत्वों को बढ़ावा मिलता है, जिससे गर्मियों में भी पौधे हरे-भरे हो सकते हैं। साथ ही, इसमें से फूल भी अधिक खिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • बेकिंग सोडा का उपयोग करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि यह आंखों और त्वचा में जलन पैदा कर सकता है।
  • एल्युमीनियम के बर्तनों पर बेकिंग सोडा का उपयोग न करें। इससे बर्तन खराब हो सकते हैं।
  • बेकिंग सोडा एक सस्ता और बहुमुखी उत्पाद है, जो आपके घर और बगीचे के लिए कई तरीके से उपयोगी होता है।

इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP