Bada Mangal 2023 Par Hanuman Ji Ki Puja: हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ माह का अत्यंत महत्व है। सनातन परंपरा में ज्येष्ठ का महीना हनुमान जी का अति प्रिय माना जाता है।
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार बहुत शुभ और फलदायी माने जाते हैं। इन मंगलवारों में हनुमान जी की पूजा से अक्षत पुण्यों और दिव्य फलों की पूर्ती होती है।
आज यानी कि 9 मई, दिन मंगलवार को ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल पड़ रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से हनुमान जी की पूजा विधि।
बड़ा मंगल 2023 डेट (Bada Mangal 2023 Date)
- हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ माह में 4 बड़ा मंगल पड़ेंगे।
- पहला बड़ा मंगल 9 मई को है।
- दूसरा बड़ा मंगल 16 मई को मनाया जाएगा।
- तीसरा बड़ा मंगल 23 मई को पड़ेगा।
- चौथा बड़ा मंगल 30 मई को होगा।
पहला बड़ा मंगल 2023 मुहूर्त (First Bada Mangal 2023 Muhurat)
- 9 मई यानी कि पहले बड़े मंगल पर चर मुहूर्त सुबह 9 बजे से 10 बजकर 26 मिनट तक है।
- वहीं, लाभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 36 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक है।
- इसके अलावा, अमृत मुहूर्त दोपहर दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 1 बजकर 49 मिनट तक है।
पहला बड़ा मंगल 2023 शुभ योग (First Bada Mangal 2023 Shubh Yog)
- पहला बड़ा मंगल पर इस बार सिद्ध योग बना रहा है।
- इस योग में हनुमान जी की पूजा से बहुत लाभ मिलता है।
पहला बड़ा मंगल 2023 पूजा विधि (First Bada Mangal 2023 Puja Vidhi)
- प्रातः स्नान करें और लाल वस्त्र धारण करें।
- व्रत का संकल्प लें और हनुमान जी का ध्यान करें।
- घर के ईशान कोण में चौकी पर हनुमान जी बैठाएं।
- हनुमान मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते हैं।
- हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाएं।
- हनुमान जी को लाल पुष्प, लाल फल अर्पित करें।
- अब पान का बीड़ा, केवड़ा इत्र, बूंदी आदि चढ़ाएं।
- हनुमान के मंत्रों का जाप करें।
- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- हनुमान जी को भोग लगाएं और आरती उतारें।
- इस दिन गुड़, जल, अन्न का दान करें।
पहला बड़ा मंगल 2023 महत्व (First Bada Mangal 2023 Mahatva)
- ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों में हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा होती है।
- ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को ही हनुमान जी की पहली बार श्री राम से भेंट हुई थी।
- इसी माह में हनुमान जी ने महाभारत के दौरान भीम का घमंड तोड़ा था।
- हनुमान जी की विधिवत पूजा से सभी संकट दूर होते हैं।
- सभी कार्य संपन्न होते हैं और जीवन में सफलता मिलती है।
- हनुमान जी की कृपा से भक्ति प्राप्त होती है।
- हनुमान भक्तों को श्री राम का आशीर्वाद भी मिलता है।
- इस दिन सुंदरकांड या रामचरितमानस का पाठ अवश्य करना चाहिए।
तो इस तरह से करें ज्येष्ठ माह के पहले बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों