रंग-बिरंगे और शानदार डिजाइन वाले कालीन घर के लिविंग रूम की शान में चार-चांद लगाते हैं। यह देखने में केवल अट्रैक्टिव नहीं होते हैं, बल्कि घर का माहौल भी बदलकर रख देते हैं। लेकिन, कालीन तब ही देखने में अच्छे लगते हैं, जब वह एकदम साफ और चमकदार रहें।
कालीन को अट्रैक्टिव रखने के लिए उसकी सफाई पर ध्यान देने की जरूरत होती है। कई लोग कालीन की रेगुलर सफाई तो करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से महंगा कारपेट या कालीन खराब हो सकता है। कालीन की सफाई में गलत तरीकों का इस्तेमाल करने से उसका रंग और रूप फीका पड़ सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि कालीन की सफाई के समय किन गलतियों की वजह से नुकसान हो सकता है।
इन 8 गलतियों की वजह से खराब हो सकता है महंगा कालीन
ज्यादा पानी
कालीन की सफाई करते समय हम कई बार बहुत ज्यादा पानी इस्तेमाल कर लेते हैं, जिनकी वजह से नुकसान हो सकता है। ज्यादा पानी की वजह से कालीन के धागे या रेशों पर असर पड़ सकता है, ऐसे में कारपेट की सफाई के दौरान ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम के दौरान कारपेट की इस तरह से करें सफाई, लंबे समय के लिए हो जाएगी फुरसत
वैक्यूमिंग की कमी
कई लोग कालीन की सफाई करते समय वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कम या गलत करते हैं, जिसकी वजह से भी नुकसान हो सकता है। सफाई के समय गीले कालीन पर वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि गीला होने की वजह से कालीन के रेशे खराब हो जाते हैं।
धुलाई या सफाई करने से पहले कालीन को वैक्यूम क्लीन करना फायदेमंद साबित हो सकता है। वैक्यूम की वजह से कालीन से धूल और मिट्टी साफ हो जाती है।
डियो का इस्तेमाल
कई लोग कालीन की सफाई से बचने के लिए बार-बार डियोडराइजर का इस्तेमाल करते हैं, जो एक समय के बाद नुकसान की वजह बन सकता है। कालीन की बदबू से बचने के लिए डियोडराइजर का इस्तेमाल करने की जगह सफाई या धूप दिखाना फायदेमंद हो सकता है।
गलत क्लीनर का इस्तेमाल
कालीन की सफाई के लिए कई लोग हैवी कैमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह रेशे और धागे खराब हो सकते हैं। हैवी कैमिकल क्लीनर की वजह से कालीन का डिजाइन या रंग भी खराब हो सकता है। ऐसे में सफाई के लिए नैचुरल क्लीनिंग लीक्विड फायदेमंद हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कालीन से नहीं आएगी गंदी बदबू, बस घर पर बनाएं कारपेट फ्रेशनर
पैच टेस्ट न करना
कालीन की सफाई के लिए लोग तरह-तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में पैच टेस्ट करने की सलाह दी जाती है। पैच टेस्ट न किया जाए, तो इसका असर कालीन के डिजाइन और कलर पर पड़ सकता है।
साबुन का इस्तेमाल
कालीन की सफाई के दौरान बहुत ज्यादा साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना भी नुकसान की वजह बन सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार साबुन और डिटर्जेंट के अवशेष रह जाते हैं, जिसकी वजह से कालीन पर दाग और धब्बे पड़ सकते हैं।
तुरंत एक्शन की कमी
कई बार चाय-कॉफी या अन्य खाने की चीजें कालीन पर गिर जाती हैं। ऐसे में तुरंत सफाई न की जाए, तो कालीन पर जिद्दी दाग पड़ जाते हैं। जिद्दी दाग की वजह से महंगा कालीन खराब हो सकता है।
स्पॉट ट्रीटमेंट
कई बार जिद्दी दाग की सफाई करते समय लोग कालीन पर जोर लगाकर सफाई करते हैं, जिसकी वजह से कालीन के रेशे और धागे खराब हो सकते हैं। ऐसे में जिद्दी दाग या स्पॉट क्लीनिंग में नैचुलर क्लीनिंग लिक्विड मदद कर सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों