herzindagi
how to clean carpet

सर्दियां आने से पहले इस तरह करें कारपेट की सफाई

सर्दियां आने से पहले इस तरह करें कार्पेट की सफाई 
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 21:35 IST

सर्दियों का मौसम आ गया है, ऐसे में हम सभी के घरों में कार्पेट बिछाने का सिलसिला शुरू हो गया होगा। पुराने और बंद कार्पेट को वापस बाहर निकलने से पहले जरुरी है की उसकी अच्छे से सफाई की जाए ताकी कार्पेट से आने वाली स्मेल भी दूर हो जाए और उसमें जमा हुई गंदगी भी।

कार्पेट बहतु मोटे, भरी और बड़े होते हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने में भी मेहनत दुगनी लगती है। आप की ज्यादा मेहनत भी ना लगे और कार्पेट भी अच्छे से साफ़ हो, इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप कार्पेट साफ़ कर सकती हैं। 

नमक से कैसे करें कारपेट की सफाई? 

how to clean carpet with salt

खाने में इस्तेमाल होने वाले नमक को हम कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। बस कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप भी अपने कार्पेट की सफाई कर सकती हैं। एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें पानी भरें, साथ ही पानी की आधी मात्रा में विनेगर डाल दें। अब इसे स्प्रे बॉटल से पुरे कारपेट पर छिड़क दें। थोड़ी देर बाद जब आपका कार्पेट सूख जाए तो कारपेट मए दाग वाली जगहों पर नमक डाल दें। नमक डालने के बाद उस हिस्से को किसी कपड़े से 5 मिनट तक ढककर छोड़ दें।

पांच मिनट बाद उस नमक वाली जगह पर ठंडा पानी डालकर किसी सॉफ्ट बृष से उसे स्क्रब करें। अब इसे साफ़ करने के लिए एक गीले कपडे का इस्तेमाल करें। देखिए कैसे आपका कार्पेट और उसके दाग साफ़ हो जाते हैं।

कारपेट को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खे

अक्सर हम्म बहुत ही मेहनत करते हैं अपने कार्पेट को साफ़ करने में। कभी कभी तो हम ये सोच कर कार्पेट ही साफ़ नहीं करते की ज्यादा समय और मेहनत लगेगी। लेकिन अब आप बस इन तीन चीजों की मिलकर कार्पेट की सफाई कर सकती हैं। 

ये तीन चीजें हैं विनेगर, बेकिंग सोडा और डिश वाश। जो आओ के कार्पेट को अच्छे से साफ़ कर देगा। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको छाईए एक स्प्रे बोतल। बोतल में पानी भरने के बाद सभी चीजों को पानी की आधी मात्रा में मिल दें। अब इसे कार्पेट पर छिड़क दें। ये आपके कार्पेट की सफाई करने में असरदार होगा।

इसे भी पढ़ें: अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे

कारपेट को धोने का सही तरीका

कभी-कभी अच्छे रिजल्ट के लिए हमें मेहनत करनी पड़ता है। तो अगर बात सफाई की हो तो क्यों ना थोड़ी ज्यादा मेहनत की जाए! अगर आपका कार्पेट ज्यादा खराब या गंदा हो गया है तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे अपने घर की छत पर ले जाएं और पूरा खोलकर फैला दें। अब एक पाइप से पानी चलाएं और कार्पेट को धो दें। 

जब कार्पेट गिला हो जाए तोह उसमें डिटर्जेंट छिड़क दें उसके बाद सीख वाले झाड़ू का इस्तेमाल करके कार्पेट को अच्छे से साफ़ कर दें। इसमें मेहनत जरूर लगेगी लेकिन आपका कार्पेट एकदम नए जैसा चमक जाएगा। आप चाहें तो डिटर्जेंट की जगह लिक्विड वाश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। (मिनटों में घर की सफाई कैसे करें)

इसे भी पढ़ें: इस आसान तरीके से साफ करें कारपेट पर लगे दाग, फिर से चमक उठेंगे

कारपेट से बदबू दूर कैसे करें?

अगर आप सफाई के साथ साथ कार्पेट को मेहकना भी चाहती हैं तो हमारा ये तरीका भी अपना सकती हैं। जब भी आप किसी भी तरह का क्लीनिंग स्प्रे बनाएं तोह उसने या तो कपूर का चूरन डाल दें या फिर 1 इलायची या इलायची का पावडर। आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर उसमें नीम्बू और बेकिंग सोडा डालकर कार्पेट साफ़ कर सकती हैं। इसी स्प्रे में आप एक चुटकी इलायची पाउडर भी दाल दें ताकी इतने दिनों के बंद कार्पेट से आने वाली गंध को बदला जा सके। 

टिप्स जो आएं काम 

carpet cleaning tips ()

कार्पेट को साफ रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप जब भी सर्दियों के बाद कार्पेट को संभालें तो उसे एक कट्टे में या किसी बैग में भरकर रखें। साथ ही उसमें कपूर की कुछ गोलियां भी डालें। ताकी जब भी अगले साल कार्पेट का इस्तेमाल करें तो वो साफ़ भी हो और उसमें से गंदी गंद ना आए।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।