घर की शान में सितारा लगाने का काम कालीन ही करता है। लिविंग रूम में बिछा साफ और चमकता कालीन हर किसी को पसंद आता है। वहीं, अगर शान की पहचान कालीन पर कॉफी गिर जाए तो दिल भी उदास हो जाता है। भले ही महंगे कालीन पर कॉफी का गिरना एक हादसा हो सकता है। लेकिन, एक कॉफी दाग आपकी शान की पहचान कालीन की पूरी सुंदरता को खराब कर सकता है।
कॉफी का दाग साफ करने में पसीने छूट जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं नींबू के एक हैक की मदद से कालीन का दाग साफ किया जा सकता है। नींबू में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो साफ-सफाई में मदद कर सकते हैं। साफ-सफाई के साथ नींबू आपके महंगे कालीन से बदबू दूर करने में भी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि नींबू के किस हैक से महंगा कालीन साफ किया जा सकता है।
नींबू के इस हैक से कर सकती हैं महंगे कालीन की सफाई
कालीन पर लगा दाग साफ करने से पहले उसे झाड़ लें। कालीन से धूल-मिट्टी निकल जाएगी, तो सफाई में आसानी हो सकती है। अब महंगे कालीन की सफाई के लिए सबसे पहले नींबू के कुछ छिलके लें और उन्हें मिक्सी में डाल दें। अब उसमें थोड़ा पानी मिलाएं और नींबू के छिलकों को पीस लें। पीसने के बाद मिक्सचर को एक कटोरे में छन्नी से छान लें और फिर लिक्विड में थोड़ा नमक और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। (घर के कई काम निपटा सकता है नींबू)
नींबू के छिलकों का रस, बेकिंग सोडा और नमक को मिक्स करने के बाद थोड़ा-सा डिटर्जेंट भी डालकर मिक्स करें। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद अब कालीन के डाग पर लगाएं। दाग हटाने वाला लिक्विड लगाने के बाद एक मुलायम ब्रश से कालीन को रगड़ें और आखिरी में उसे पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक घोल से चमकेगा फर्श, मार्बल से लेकर सीमेंट के फ्लोर में आएगी नई जैसी चमक
इस तरह भी नींबू कर सकता है कालीन का दाग साफ करने में मदद
नींबू का रस
कालीन पर लगा कॉफी का दाग हटाने में नींबू का रस भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा और रस वाला नींबू लें। अब नींबू को डायरेक्ट कालीन के दाग पर निचोड़ें। दाग को एक मुलायम ब्रश या कपड़े की मदद से रगड़ें और फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें। आखिरी में कालीन के दाग वाले हिस्से का गीले कपड़े की मदद से साफ कर लें।
नींबू और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
कालीन पर लगा दाग साफ करने में नींबू और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का घोल भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें और उसमें नींबू का रस निचोड़ें। नींबू के रस और हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिक्स करके पेस्ट बना लें और उसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं।
दाग पर मिक्सचर थोड़ी देर के लिए लगना रहने दें और आखिरी में गीले कपड़े की मदद से कालीन साफ कर दें।
इसे भी पढ़ें: बार-बार पोछा लगाने के बाद भी नहीं साफ होते हैं फ्लोर? इन चीजों को मिलाकर ऐसे करें Home Cleaning
इन टिप्स का भी रखें ध्यान
- टेलकम पाउडर: अगर कालीन पर ताजा कॉफी का दाग लगा है, तो वह टेलकम पाउडर की मदद से भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं बस एक टेलकम पाउडर लें और उसे कारपेट पर छिड़क दें। अब कुछ देर के लिए टेलकम पाउडर को कारपेट पर ही रहने दें और बाद में पानी से साफ कर दें।
- वॉशिंग मशीन में न करें क्लीन: अगर आप पूरे कालीन की धुलाई कर रही हैं, तो उसे वॉशिंग मशीन में न धोएं। ऐसा करने से कालीन खराब हो सकता है। इतना ही नहीं, कालीन पर ज्यादा जोर से कोई भी ब्रश न रगड़ें, इससे धागे निकल सकते हैं। कालीन को धोने के बाद खुली जगह पर लटकाना फायदेमंद हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों