लेने जा रही हैं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, तो इन 5 बड़ी गलतियों से बचें...वरना फैमिली को पड़ेगी भारी

आज के समय में कब क्या हो जाए किसी को कुछ नहीं पता है। ऐसे में अगर आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं, तो आपके जाने के बाद आपकी फैमिली को वित्तीय सुरक्षा मिलती है। लेकिन, पॉलिसी खरीदते समय कुछ गलतियां करने से बचना जरूरी है।   
avoid these 5 mistakes when choosing life insurance policy

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी फाइनेंशियल प्लानिंग का एक अहम साधन है, जो अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में हमारे परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। हम सभी जानते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं है, ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस आपके जाने के बाद आपकी फैमिली को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए डिजायन किया गया है। हालांकि, कई बार लोग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय छोटी- छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो आगे चलकर आपकी फैमिली के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। कई बार इन गलतियों की वजह से क्लेम रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ता है। आज हम आपको लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय किन गलतियों से बचना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं।

लाइफ इंश्योरेंस लेते समय जानकारी छिपा लेना

कई बार लोग खुद को स्मार्ट समझते हुए पॉलिसी खरीदते समय सही जानकारी नहीं भरते हैं। वह पहले से हुई बीमारियों के बारे में, गंभीर बीमारी के बारे में, स्मोकिंग या ड्रिंकिंग के बारे में नहीं बताते हैं, ताकि उनका प्रीमियम कहीं बढ़ न जाए। लेकिन, ऐसा करने से क्लेम के समय आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बीमा कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है। उदाहरण के तौर पर अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हार्ट अटैक से हो जाती है और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय बीमा कंपनी को यह जानकारी नहीं दी गई थी, तो क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा।

शॉर्ट-टर्म की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना

1 (22)

कई बार लोग कम प्रीमियम के चक्कर में शॉर्ट टर्म वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेते हैं। हालांकि, यह पॉलिसी अच्छा विकल्प नहीं मानी जाती हैं। आपको हमेशा लॉन्ग-टर्म वाली पॉलिसी लेनी चाहिए, जिससे आपके परिवार की सभी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा किया जा सके। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि उतनी लंबी रखनी चाहिए, जिसमें बच्चों की पढ़ाई, शादी और पार्टनर के लिए फाइनेंशियल सेफ्टी शामिल हो, ताकि अगर पॉलिसी होल्डर को असमय कुछ हो जाता है, तो उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को बीमा कंपनी पूरा कर सके।

फैमिली को नहीं बताना

कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी फैमिली को नहीं बताते हैं कि उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई है। अगर आपने फैमिली की वित्तीय सुरक्षा के लिए ही पॉलिसी खरीदी है, तो आपको इसकी जानकारी देनी चाहिए। कई बार फैमिली को पता नहीं चल पाता है और असमय पॉलिसी होल्डर के गुजर जाने पर क्लेम नहीं हो पाता है। इसलिए, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते ही फैमिली को जानकारी जरूर दे दें।

टर्म इंश्योरेंस नहीं खरीदने की भूल

कई बार लोग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय यह देखते हैं कि कैसे कम पैसों में अधिक फायदे का सौदा मिलेगा। ऐसे में टर्म इंश्योरेंस की जगह वे सेविंग्स कम लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स की तरफ मुड़ जाते हैं। यह एक गलत फैसला है। अक्सर लोग इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने और प्रॉपर्टी बनाने के लिए लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं। लेकिन, वे समझ नहीं पाते हैं कि टर्म इंश्योरेंस आपको वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए अपनी फैमिली को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के लिए आपका टर्म इंश्योरेंस लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- लाइफ और टर्म इंश्योरेंस में क्या है अंतर? जानिए आपके फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए कौन-सा बेस्ट

नॉमिनी अपडेट करना

mistakes when buying life insurance

कई बार लोग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदे लेते हैं, लेकिन नॉमिनी का नाम नहीं जोड़ते हैं। उन्हें लगता है कि बाद में नाम को जोड़ लिया जाएगा। यह सबसे बड़ी गलती होती है। जब आप पॉलिसी के लिए एप्लीकेशन देते हैं, तो नॉमिनेशन अपडेट कर देना सही रहता है, ताकि बाद में किसी तरह की समस्या न हो। कई बार लोग नॉमिनी जोड़ना भूल जाते हैं, जिसका भुगतान बाद में फैमिली को चुकाना पड़ता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP