अगर आप ठान लें कि आपको खुश रहना है तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आपकी राह का रोड़ा नहीं बन सकती। वैसे लाइफ में तरह-तरह की मुश्किलें आती हैं। कभी इमोशनल प्रॉब्लम तो कभी घर-परिवार से जुड़ी हुई और कभी रिलेशनशिप में। लेकिन इन मुश्किलें से जिंदगी कहां थमती है। वह तो अपनी रफ्तार से आगे बढ़ती रहती है। चाहें हम दुखी हों या खुश, वक्त किसी के लिए नहीं थमता। जो महिलाएं वक्त की कीमत पहचानती हैं, वे अपनी लाइफ में आने वाले चैलेंजेस से दो-दो हाथ करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
ऐसी महिलाओं की कमी नहीं, जो अपनी कंपनी में भी खूब एंजॉय करती हैं। आपने देखा होगा कि क्वीन में किस तरह से कंगना रनौत अकेले हनीमून पर चली जाती हैं, कुछ इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहने वाली एक महिला ने समुद्री तट पर अपने तीन दोस्तों के सामने खुद से ही शादी रचा डाली। लिंडा डोकटर ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्होंने बेहद तकलीफदेह ब्रेकअप का सामना किया था और अब वह ऐसी स्थितियों से दोबारा कतई नहीं गुजरना चाहती थीं।
Read more : तापसी पन्नू वर्सेटाइल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इन '3 चीजों' का भी रखती हैं शौक
34 साल की लिंडा ने अपनी शादी के लिए ब्लू और पर्पल रंग का गाउन पहना और हाथ में शीशा लेकर शादी की कसमें खाईं। हालांकि, यह शादी बीते साल वैलंटाइन्स डे के दिन हुई थी। लिंडा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैंने अभी शादी की, खुदसे'। लिंडा को खुदसे शादी करने की प्रेरणा अपनी दोस्त से मिली, जो बाली में रहती है और उनकी दोस्त ने भी इसी अंदाज में अपने साथ शादी रचाई थी।
खुद को खुश रखना बहुत महत्वपूर्ण है। ज्यादातर भारतीय महिलाएं खुश रहने के लिए किसी ना किसी पर निर्भर होना पसंद करती हैं, फिर चाहें वह फैमिली हो, पति हो या फिर बच्चे। हालांकि लाइफ में इनके होने से महिलाएं काफी सपोर्ट महसूस करती हैं और उनकी इमोशनल बॉन्डिंग भी अच्छी रहती है, लेकिन खुद के साथ एंजॉय करने के बारे में महिलाएं बहुत ज्यादा नहीं सोच पातीं। आइए जानें कुछ ऐसे तरीके, जिनके जरिए आप अपने अकेलेपन को दूर कर सकती हैं और अपनी जिंदगी को मजेदार बना सकती हैं-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।