ऑस्ट्रेलियाई महिला ने रिलेशनशिप में चोट खाने के बाद खुद से कर ली शादी, आप भी खोज सकती हैं खुश रहने के बहाने

अगर आप रिलेशनशिप में किसी तरह की प्रॉब्लम फेस कर रही हैं या फिर किसी बात से नाखुश हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप खुद को खुश रखने की कला सीख लें। 

 
self marriage article

अगर आप ठान लें कि आपको खुश रहना है तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आपकी राह का रोड़ा नहीं बन सकती। वैसे लाइफ में तरह-तरह की मुश्किलें आती हैं। कभी इमोशनल प्रॉब्लम तो कभी घर-परिवार से जुड़ी हुई और कभी रिलेशनशिप में। लेकिन इन मुश्किलें से जिंदगी कहां थमती है। वह तो अपनी रफ्तार से आगे बढ़ती रहती है। चाहें हम दुखी हों या खुश, वक्त किसी के लिए नहीं थमता। जो महिलाएं वक्त की कीमत पहचानती हैं, वे अपनी लाइफ में आने वाले चैलेंजेस से दो-दो हाथ करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।

ऐसी महिलाओं की कमी नहीं, जो अपनी कंपनी में भी खूब एंजॉय करती हैं। आपने देखा होगा कि क्वीन में किस तरह से कंगना रनौत अकेले हनीमून पर चली जाती हैं, कुछ इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहने वाली एक महिला ने समुद्री तट पर अपने तीन दोस्तों के सामने खुद से ही शादी रचा डाली। लिंडा डोकटर ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्होंने बेहद तकलीफदेह ब्रेकअप का सामना किया था और अब वह ऐसी स्थितियों से दोबारा कतई नहीं गुजरना चाहती थीं।

self marriage inside

34 साल की लिंडा ने अपनी शादी के लिए ब्लू और पर्पल रंग का गाउन पहना और हाथ में शीशा लेकर शादी की कसमें खाईं। हालांकि, यह शादी बीते साल वैलंटाइन्स डे के दिन हुई थी। लिंडा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैंने अभी शादी की, खुदसे'। लिंडा को खुदसे शादी करने की प्रेरणा अपनी दोस्त से मिली, जो बाली में रहती है और उनकी दोस्त ने भी इसी अंदाज में अपने साथ शादी रचाई थी।

खुद को खुश रखना बहुत महत्वपूर्ण है। ज्यादातर भारतीय महिलाएं खुश रहने के लिए किसी ना किसी पर निर्भर होना पसंद करती हैं, फिर चाहें वह फैमिली हो, पति हो या फिर बच्चे। हालांकि लाइफ में इनके होने से महिलाएं काफी सपोर्ट महसूस करती हैं और उनकी इमोशनल बॉन्डिंग भी अच्छी रहती है, लेकिन खुद के साथ एंजॉय करने के बारे में महिलाएं बहुत ज्यादा नहीं सोच पातीं। आइए जानें कुछ ऐसे तरीके, जिनके जरिए आप अपने अकेलेपन को दूर कर सकती हैं और अपनी जिंदगी को मजेदार बना सकती हैं-

  • आपको चाहें कुकिंग का शौक हो या रीडिंग का, घूमने का शौक हो या फिर फिल्में देखने का, अपनी हॉबी के लिए थोड़ा वक्त जरूर दें। इससे आप तरोताजा रहेंगी और किसी तरह का खालीपन भी महसूस नहीं करेंगी। म्यूजिक और डांस से भी आप अपने को एनर्जेटिक बनाए रख सकती हैं।
  • अपने आसपास के लोगों से बोलचाल बढ़ाइए। आज के तकनीकी युग में लोग पहले से ज्यादा अकेले हो गए हैं और इसकी बड़ी वजह यह है कि लोग गैजेट्स को जरूरत से ज्यादा वक्त देते हैं। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादा सर्फिंग करती हैं तो कुछ समय निकालकर अपने आसपड़ोस के लोगों से बातचीत कीजिए, घर-परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक में वक्त बिताइए।
  • खुद को अर्थपूर्ण कार्यों में एंगेज रखिए। अगर आप किसी सोशल एक्टिविटी में शामिल हो सकती हैं। अपनी सोसाइटी के लिए प्रोग्राम ऑर्गनाइज कर सकती हैं। फ्रीलांस काम कर सकती हैं और क्रिएटिव कामों जैसे की पेंटिंग, कलरिंग आदि में आप अच्छी तरह से टाइम स्पेंट कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP