विदेश जाने का वीजा आसानी से नहीं मिल पा रहा है तो ज्योतिष के ये उपाय आएंगे काम

विदेश जाने और वहां बसने का सपना लोगों का होता है और आपको इसमें आपकी मदद ज्योतिषशास्त्र कर सकता है। यह एक ऐसी युक्ति है जिसमें आपकी कई समस्याओं का समाधान मिल सकता है। 

astro remedies for getting visa approval

आपमें से कई लोग सभी विदेश जाने की इच्छा रखते हैं लेकिन कई बार कुछ अड़चनों की वजह से आप जल्दी सफल नहीं हो पाते हैं। दरअसल कई बार कुछ ग्रह नक्षत्र आपको इन चीजों से रोकते हैं और आपको योजनाएं सफल नहीं हो पाती हैं। ऐसे में आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाय कारगर हो सकते हैं। दरअसल,

ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है, जिसमें नक्षत्रों, ग्रहों, और भविष्यवाणी के आधार पर विभिन्न प्रकार के उपायों का सुझाव दिया जाता है। हालांकि, अगर हम विदेश जाने के लिए वीजा जल्दी लेने की बात करें तो ज्योतिष के उपायों का प्रभाव इसमें काफी मदद कर सकता है।

इसे समस्या के समाधान के रूप में देखा जा सकता है। हम कई बार पढ़ाई के लिए या वहां बसने के लिए विदेश जाना चाहते हैं और वीजा के लिए अप्रूवल न मिलना सबसे बड़ी समस्या होती है ऐसे में आप ज्योचिषाचार्य पंडित जगन्नाथ गुरुजी के बताए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमा सकते हैं।

जल्दी वीजा अप्रूवल के लिए पक्षियों की दाना और पानी दें

visa confirmation vastu remedies

अगर आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपका विदेश जाने का वीजा अप्रूव नहीं हो पा रहा है तो आप नियमित रूप से पक्षियों के लिए एक साफ़ बर्तन में पानी रखें और दूसरे बर्तन में पक्षियों के लिए दाना रखें। यदि आप यह उपाय नियमित रूप से करते हैं तो आपको जल्द ही सकारात्मक प्रभाव दिखा सकता है और आपको वीजा अप्रूवल में भी आसानी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: विदेश में बसना चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आजमाएं

जल्दी वीजा अप्रूवल के लिए सूर्य को अर्घ्य दें

यदि आप जल्द ही विदेश जाना चाहते हैं और आपका वीजा अप्रूव नहीं हो पा रहा है तो आपको नियमित रूप से तांबे के लोटे में कुमकुम मिलाएं और सूर्य को अर्घ्य दें। सूर्य को अर्घ्य देते समय आप सूर्य के विशेष मन्त्रों का जाप करें। इस उपाय से आपके जल्द ही विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और यदि वीजा अप्रूवल में समस्या है तो उससे भी आपको बाहर निकलने में मदद मिलती है।

जल्दी वीजा अप्रूवल के लिए नियमित रूप से करें सुन्दरकाण्ड का पाठ करें

visa approval remedies by astrology

आप वीजा अप्रूवल के लिए एक और विशेष उपाय आजमाएं इसके लिए आप सुन्दरकाण्ड का पाठ 108 बार करें। यदि संभव न हो तो आप कम से कम 21 बार सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।

इस उपाय से आपके वीजा अप्रूवल में आने वाली समस्याएं कम हो सकती हैं और आपको जल्द ही वीजा मिल सकता है। यदि आप यह पाठ मंगलवार और शनिवार के दिन से करना शुरू करते हैं तो आपको इससे ज्यादा लाभ होते हैं।

जल्दी वीजा अप्रूवल के लिए इन ग्रहों को करें प्रसन्न

how to get visa by astrology

यदि आपको विदेश जाने के लिए वीजा मिलने में समय लग रहा है और कई बार बिना कारण ही वीजा कैंसिल हो चुका है तो इसका कारण ग्रहों की नाराजगी भी हो सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि कुछ विशेष ग्रहों को प्रसन्न करने के उपाय खोजें।

ऐसा आपकी कुंडली में गुरु बृहस्पति और शुक्र ग्रह की नाराजगी की वजह से हो सकता है। ऐसे में आप इनकी शांति के उपाय करें। गुरूवार के दिन आप पीले भोजन का सेवन करें और पीले कपड़े पहनें।वहीं शुक्र को प्रसन्न करने के लिए आप सफ़ेद चीजों का दान शुक्रवार के दिन करें।

इसे जरूर पढ़ें: अपनाएंगे यह वास्तु टिप्स, विदेश जाने का जल्द बनेगा योग

यहां बताए गए आसान ज्योतिष उपाय आपके लिए कारगर हो सकते हैं, लेकिन इसका मतब यह नहीं है कि आपको वीजा अप्रूवल के लिए अन्य उपायों को छोड़ देना चाहिए। आप अन्य सभी चरणों के साथ यहां बताए ज्योतिष उपाय आजमाएं तो आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP