आपका पर्स पैसे, कार्ड और अन्य कई चीजों को रखने के लिए एक महत्वपूर्ण सामग्री माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आपका पर्स हमेशा व्यवस्थित होना चाहिए जिससे पैसों का आगमन बना रहे।
इसलिए ज्योतिष और वास्तु दोनों में ही पर्स में कुछ चीजें रखने और कुछ चीजें न रखने की सलाह दी जाती है। हम सभी एक ऐसा पर्स रखना चाहते हैं जो पैसों से भरा हुआ हो और इसमें कभी भी पैसों की कमी न हो।
दरअसल भरा हुआ पर्स हमेशा समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। यदि आप हमेशा अपने पर्स को भरा हुआ रखना चाहती हैं तो ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए जाते हैं जिससे ये कभी खाली नहीं रहेगा।
ऐसे ही एक उपायों में से है अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखना। ऐसी मान्यता है कि यदि आप अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखती हैं तो ये अपनी और धन को आकर्षित करता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके फायदों के बारे में।
चांदी धातु को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसका जुड़ाव माता लक्ष्मी से होता है और मान्यता है कि यदि आप इस धातु से बना हुआ सिक्का अपने पर्स में रखते हैं तो कभी भी धन की कमी नहीं होती है और इसके प्रभाव से पर्स हमेशा भरा रहता है। यदि आपके पर्स में ये सिक्का होता है तो ये किसी भी नकारात्मक शक्ति से बचाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचारकरता है।
इसे भी पढ़ें: हाथों में चांदी का ब्रेसलेट पहनने से मिलते हैं कई फायदे
यदि आप अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखते हैं तो ये आपको व्यर्थ की धन हानि से बचाता है। ऐसा माना जाता है कि चांदी धातु के प्रभाव से आपके मन में आने वाले व्यर्थ के धन खर्च के विचारों को रोकने में मदद मिलती है, जिससे पैसों की हानि नहीं होती है और बरकत बनी रहती है। चांदी धातु को चन्द्रमा की धातु भी माना जाता है और चन्द्रमा मन का कारक है, इसलिए चांदी का सिक्का मन को सकारात्मक रखने में मदद करता है।
आप जब अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखें उस पहले उस सिक्के को कम से कम 7 दिनों तक घर के मंदिर में रखी माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखें। उसके बाद इस सिक्के को माता लक्ष्मी के चरणों से उठाकर अपने पर्स में रखें। इससे यह सिक्का धन को आकर्षित करने में मदद करता है और आपका पर्स पैसों से भरा रहता है।
यदि आप धन का आगमन बढ़ाना चाहती हैं तो गुरूवार और शुक्रवार के दिन एक चांदी का सिक्का अपने पर्स में रखें और आप इसे हमेशा रखा रहने दें। ध्यान रखें कि अगर आप पर्स बदल भी रही हैं तो उसमें भी इन्हीं मुख्य दिनों में ही चांदी का सिक्का पर्स में रखें। आपको ध्यान रखना है कि अपने पर्स का सिक्का किसी दूसरे को न दें। इससे आपका पैसा दुसरे हाथों में जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Astro Tips: घर में चांदी ला सकती है बरकत, बस रखने का सही तरीका जान लें
ऐसा माना जाता है कि यदि आप अपने पर्स के लिए कुछ विशेष ज्योतिष नियमों का पालन करती हैं तो ये हमेशा पैसों से भरा हुआ रहता है।
यदि आप पर्स से जुड़े इन ज्योतिष नियमों का पालन करती हैं और हमेशा इसमें चांदी का सिक्का रखती हैं तो कभी भी धन की कमी नहीं होगी और सुख समृद्धि बनी रहेगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।