पर्स में रखें चांदी का सिक्का, खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे

अगर आप धन का आगमन बढ़ाना चाहती हैं तो पर्स के लिए ज्योतिष के कुछ उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। आइए जानें उन विशेष उपायों के बारे में और पर्स से जुड़ी कुछ बातों के बारे में।

silver coin in wallet significance

आपका पर्स पैसे, कार्ड और अन्य कई चीजों को रखने के लिए एक महत्वपूर्ण सामग्री माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आपका पर्स हमेशा व्यवस्थित होना चाहिए जिससे पैसों का आगमन बना रहे।

इसलिए ज्योतिष और वास्तु दोनों में ही पर्स में कुछ चीजें रखने और कुछ चीजें न रखने की सलाह दी जाती है। हम सभी एक ऐसा पर्स रखना चाहते हैं जो पैसों से भरा हुआ हो और इसमें कभी भी पैसों की कमी न हो।

दरअसल भरा हुआ पर्स हमेशा समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। यदि आप हमेशा अपने पर्स को भरा हुआ रखना चाहती हैं तो ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए जाते हैं जिससे ये कभी खाली नहीं रहेगा।

ऐसे ही एक उपायों में से है अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखना। ऐसी मान्यता है कि यदि आप अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखती हैं तो ये अपनी और धन को आकर्षित करता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके फायदों के बारे में।

चांदी है समृद्धि का प्रतीक

चांदी धातु को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसका जुड़ाव माता लक्ष्मी से होता है और मान्यता है कि यदि आप इस धातु से बना हुआ सिक्का अपने पर्स में रखते हैं तो कभी भी धन की कमी नहीं होती है और इसके प्रभाव से पर्स हमेशा भरा रहता है। यदि आपके पर्स में ये सिक्का होता है तो ये किसी भी नकारात्मक शक्ति से बचाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचारकरता है।

इसे भी पढ़ें: हाथों में चांदी का ब्रेसलेट पहनने से मिलते हैं कई फायदे

चांदी का सिक्का धन हानि से बचाता है

why silver coin is good for wallet

यदि आप अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखते हैं तो ये आपको व्यर्थ की धन हानि से बचाता है। ऐसा माना जाता है कि चांदी धातु के प्रभाव से आपके मन में आने वाले व्यर्थ के धन खर्च के विचारों को रोकने में मदद मिलती है, जिससे पैसों की हानि नहीं होती है और बरकत बनी रहती है। चांदी धातु को चन्द्रमा की धातु भी माना जाता है और चन्द्रमा मन का कारक है, इसलिए चांदी का सिक्का मन को सकारात्मक रखने में मदद करता है।

पर्स में सिक्का रखने से पहले माता लक्ष्मी को करें अर्पित

आप जब अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखें उस पहले उस सिक्के को कम से कम 7 दिनों तक घर के मंदिर में रखी माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखें। उसके बाद इस सिक्के को माता लक्ष्मी के चरणों से उठाकर अपने पर्स में रखें। इससे यह सिक्का धन को आकर्षित करने में मदद करता है और आपका पर्स पैसों से भरा रहता है।

इस दिन रखें चांदी का सिक्का

silver coin astrology for wallet

यदि आप धन का आगमन बढ़ाना चाहती हैं तो गुरूवार और शुक्रवार के दिन एक चांदी का सिक्का अपने पर्स में रखें और आप इसे हमेशा रखा रहने दें। ध्यान रखें कि अगर आप पर्स बदल भी रही हैं तो उसमें भी इन्हीं मुख्य दिनों में ही चांदी का सिक्का पर्स में रखें। आपको ध्यान रखना है कि अपने पर्स का सिक्का किसी दूसरे को न दें। इससे आपका पैसा दुसरे हाथों में जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Astro Tips: घर में चांदी ला सकती है बरकत, बस रखने का सही तरीका जान लें

पर्स के लिए कुछ ज्योतिष नियम

wallet astro tips

ऐसा माना जाता है कि यदि आप अपने पर्स के लिए कुछ विशेष ज्योतिष नियमों का पालन करती हैं तो ये हमेशा पैसों से भरा हुआ रहता है।

  • जब पर्स का उपयोग न कर रहे हों तो इसे किसी बंद कैबिनेट में रखें। अपने पर्स को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशाओं में रख सकती हैं।
  • कभी किसी को खाली पर्स उपहार में न दें। यदि आप किसी को गिफ्ट में पर्स दे भी रही हैं तो इसमें कुछ पैसे जरूर रखें अन्यथा ये नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है।
  • अपने पर्स को कभी भी खाली न रखें इसमें कुछ पैसे जरूर रखें और चांदी का सिक्का भी रखें जिससे पैसों का आगमन बना रहेगा।
  • कभी भी ऐसा पर्स न इस्तेमाल न करें जो फटा हुआ हो या फिर इसकी कोई भी चेन खराब हो।

यदि आप पर्स से जुड़े इन ज्योतिष नियमों का पालन करती हैं और हमेशा इसमें चांदी का सिक्का रखती हैं तो कभी भी धन की कमी नहीं होगी और सुख समृद्धि बनी रहेगी।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP