मेरी मां को गंदी गालियां दीं, पापा का फोन...IGL कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मुखिजा का पहला वीडियो आया सामने! जानिए क्यों मांगी माफी

इंडियाज गॉट लैटेंड कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मुखिजा ने सोशल मीडिया पर पहला वीडियो पोस्ट कर दिया है। अपने पहले वीडियो में अपूर्वा ने शो पर क्या-क्या हुआ से लेकर उन्होंने इस कंट्रोवर्सी में किन चीजों का सामना किया है पर खुलकर बात की है। 
Apoorva Mukhija Controversy

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखिजा ने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट की कंट्रोवर्सी के करीब दो महीने बाद सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। अपूर्वा मुखीजा ने पहले इंस्टाग्राम पर कई स्क्रीनशॉट्स के साथ पोस्ट किया था जिसमें उन्हें किस तरह की धमकियां मिली इसका जिक्र किया था। लेकिन, अब अपूर्वा मुखीजा ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आपबीती सुनाई है। अपूर्वा ने वीडियो में उस हर चीज का जिक्र किया है जो उस दिन शो पर हुआ।

इंडियाज गॉट लैटेंट की कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मुखीजा ने अपने नए वीडियो में समय रैना के शो में शामिल होने से लेकर वह विवाद का हिस्सा कैसे बनीं, इस बारे में बताया है। अपूर्वा ने वीडियो में बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह लैटेंट पर जाएंगी और समय उन्हें बुलाएगा। लेकिन, फिर वह एक इवेंट में समय रैना से मिलीं। अपूर्वा ने वीडियो में बताया कि 'समय ने मुझसे टेक्सट करके पूछा कि 16 को फ्री है क्या लैटेंट करेगी? और 60 सेकेंड में मैंने कह दिया हां करुंगी लैटेंट।'

शो के बीच अपूर्वा मुखीजा को आया था पैनिक अटैक?

Apoorva mukhija India's got latent controversy

अपूर्वा ने आगे बताया कि '6 से 7 घंटे का शो था और बीच में आधे घंटे का ब्रेक था। शो के पहले हिस्से में मैंने कुछ नहीं कहा। मैंने सिर्फ एक चीज कही कि मैं एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हूं जो सिविल इंजीनियरिंग को मुंह नहीं लगाती हूं। बस इतना ही, मैं वहां बैठी रही और घबराती रही कि यह नहीं कर सकती हूं। मैंने अपनी मैनेजर को मैसेज किया कि मैं यह नहीं करना चाहती हूं। लेकिन, उसने आगे कहा ओवरथिंक मत करो, जैसी हो वैसी रहो।'

अपूर्वा मुखीजा ने आगे बताया कि ब्रेक में वह ग्रीन रूम गईं और वहां उन्हें पैनिक अटैक हुआ। क्योंकि वह शो में फनी नहीं बन पा रही हैं, तब समय वहां आया और उन्होंने समझाया।

इसे भी पढ़ें:कौन हैं The Rebel Kid उर्फ Apoorva Mukhija? Ranveer Allahbadia के कमबैक के बाद क्यों हो रही है फिर से चर्चा

अपूर्वा मुखीजा किस तरह बनीं विवाद का हिस्सा?

अपूर्वा मुखीजा ने वीडियो में बताया कि 'एक कंटेस्टेंट स्टेज पर आया और वह कुछ तो बदत्तमीजी कर रहा था। समय रैना ने उसे 3-4 बार चुप रहने के लिए भी कहा, लेकिन वह लगातार बोलता रहा। उस कंटेस्टेंट ने कहा जब मैं जोक कहता हूं तो कोई नहीं हंसता है, लेकिन समय जोक कहता है तो सब हंसते हैं। तब मैंने कहा कि हां मैं यह महसूस कर सकती हूं, तब ऑडियंस में बैठी मेरी एक दोस्त ने कहा, हां तो अच्छे जोक कहो। इसके बाद कंटेस्टेंट ने मेरी दोस्त से बदत्तमीजी करना शुरू कर दिया तब मैंने उस कंटेस्टेंट से कहा, मेरी दोस्त है तमीज से बात करो।'

अपूर्वा मुखीजा ने क्यों मांगी माफी?

Apoorva Mukhija apologiese

अपूर्वा ने बताया कि 'इसके बाद उस कंटेस्टेंट ने सभी के सामने मेरी वजाइना के बारे में बोलना शुरू कर दिया। आमतौर पर आप यह सब चीजें लोगों से ऑनलाइन कहने की उम्मीद करते हैं, लेकिन लाइव ऑडियंस के सामने ऐसा कुछ कहने की उम्मीद नहीं होती है। इसलिए मैंने वह स्टेटमेंट कहा, इस तरह की बात जब कहते हैं तो वह हंसी-मजाक करने या कोई मोमेंट बनाने के लिए नहीं होता है। यह गुस्से की वजह से था। मेरा इरादा किसी को भी चोट पहुंचाने का नहीं था, उस आदमी के मेल ईगो के अलावा।'

अपूर्वा मुखीजा ने वीडियो में आगे माफी मांगी और कहा कि उन्हें अपने शब्दों का ध्यान रखना चाहिए था। जिसका वह आगे पूरा-पूरा ध्यान रखेंगी।

अपूर्वा मुखीजा की मां को दी गईं गालियां!

View this post on Instagram

A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

अपूर्वा मुखीजा ने आगे वीडियो में बताया कि 'उनके लिए ट्वीटर पर कई तरह की बातें होनी शुरू हो गईं और FIR भी हो गई। इसके बाद उनकी मैनेजर ने कहा कि अगले 2-3 महीनों तक काम नहीं मिलेगा और बहुत सारी नफरत मिलने वाली है। ऐसे में तुम्हें शांत रहना होगा और तुम अपने घर भी नहीं जा सकती, क्योंकि यह सेफ नहीं होगा। हो सकता है कि कोई अटैक करने आ जाए, तो क्या तुम्हारे पास कोई जगह है जहां तुम जा सकती हो? अपूर्वा ने वीडियो में बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह कैसे हो सकता है।'

अपूर्वा ने वीडियो में बताया कि 'लोगों ने मेरी मां की आईडी को सर्च कर लिया और उन्हें खूब गालियां दीं। मेरी मां को ये सब आदत नहीं है, उनकी तबीयत तभी से खराब है। मेरे साथ नहीं, मेरे पैरेंट्स के साथ बुरा हो रहा था।'

इसे भी पढ़ें: 'तेरा रेप कर देंगे...' इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच अपूर्वा मखीजा को मिली मौत तक की धमकियां, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

रो-रोकर अपूर्वा ने मांगी माफी

अपूर्वा मुखीजा ने अपने वीडियो में काला जादू को लेकर भी बात की है। इंफ्लुएंसर का कहना है कि वह एक टैरो रीडर के पास गई थीं, जहां उन्हें बताया गया कि उनपर काला जादू हुआ है क्योंकि, यह सब नॉर्मल नहीं हो रहा था।

अपूर्वा ने अपने वीडियो में आखिरी में रो-रोकर माफी भी मांगी है। इंफ्लुएंसर ने कहा कि वह वादा करती हैं कि आगे चलकर वह बेहतर बनेंगी और उन्हें उम्मीद है कि आप उन्हें अपने दिल में माफ करने की हिम्मत जुटा पाएंगे। अगर आपकी फीलिंग्स को चोट पहुंचाई है तो उनके लिए ईमानदारी से माफी चाहती हूं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and Jagran.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • अपूर्वा मुखीजा कौन हैं?

    अपूर्वा मुखीजा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। हाल में वह इंडियाज गॉट लैटेंट शो की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं।