हर सेलिब्रिटी चाहता है कि विश्व प्रसिद्ध मैडम टुसाड म्यूजियम में उसका वैक्स स्टैचू लगाया जाए। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के वैक्स स्टैचू इस म्यूजियम में लगाए जा चुके हैं। इन्हीं में अब एक नाम शामिल हो रहा है बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का । अनुष्का शर्मा का वैक्स स्टैचू सिंगापुर के मैडम टुसाड में लगाया गया है। 19 नवंबर को इस स्टैचू को लॉन्च किया गया है। अपने वैक्स स्टैचू की लॉन्चिंग के वक्त अनुष्का सिंगापुर में ही थीं और इस ईवेंट से जुड़ी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
क्या है अनुष्का के वैक्स स्टैचू की खासियत
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का वैक्स स्टैचू बहुत खास है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह स्टैचू बात भी करता है। मैडम टुसाड की हिस्ट्री में यह पहला इंटरैक्टिव स्टैचू है। इससे पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वैक्स स्टैचू बनाए गए हैं मगर किसी भी स्टैचू में बोलने वाला फीचर नहीं एड किया गया था। इतना ही नहीं अनुष्का का स्टैचू सैलफी लेते हुए है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में अनुष्का पहली एक्ट्रेस हैं जिनका स्टैचू सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है। इससे पहले जेनिफर लोपेज का बनाया गया है। यह स्टैचू इस वक्त भारत के मैडम टूसाड का हिस्सा है।
अलग अंदाज में हुई ओपनिंग
सिंगापुर के मैडम टुसाड में अनुष्का शर्मा के वैक्स स्टैचू की ओपनिंग काफी अलग अंदाज में हुई। स्टैचू की ओपनिंग से पहले सिंगापुर आर्टिस्ट ने पर्दा पकड़ कर अनुष्क शर्मा के गाने पर डांस किया और उसके बाद जब पर्दा हटा तो अनुष्का अपना स्टैचू देख कर हैरान रह गईं। वह बेहद हैरानी भरे अंदाज में स्टैचू के पास पहुंची और उसे हर एंगल से देख कर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वह जैसी असल में दिखती हैं वैसा ही उनका वैक्स स्टैचू बनाया गया है। इतना ही नहीं अनुष्का ने अपने ही स्टैचू के साथ सैल्फी खिचवाई। अनुष्क का स्टैचू इंटरैक्टिव है इसलिए उन्होने अपने स्टैचू से बातें भी की।
Read More:दीपिका पादुकोण को मिली एक और खुशी, बनेगा वैक्स स्टैचू
अनुष्का के वैक्स स्टैचू का लुक
अनुष्का शार्मा के वैक्स स्टैचू ने ग्रे और सिल्व कलर का नी लेंथ गाउन पहना था। इसके साथ ही अनुष्का के वैक्स स्टैचू ने एक खूबसूरत नेकलेस और कानों में ईयरिंग भी पहने हुए थे। सिंगापुर के मैडम टुसाड में अनुष्का शर्मा के वैक्स स्टैचू को रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और काजोल के साथ लगाया गया है.
विराट कोहली का वैक्स स्टैचू
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली का वैक्स स्टैचू आपको दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आ जाएगा। विराट कोहली का स्टैचू काफी रियल लुक में है। स्टैचू में वह स्पोर्ट ड्रेस में हैं और शॉट लेने की पोजीशन में हैं इस पोजीशन में उनके हाथ बने टैटू तक साफ नजर आ रहे हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों