आंध्र प्रदेश सरकार वर्किंग महिलाओं को दे सकती है बड़ा तोहफा...Work From Home पॉलिसी पर हो रहा है विचार

Andhra Government Planning Work From Home Policy For Women: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू वर्किंग महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला लेने को तैयार हैं। आंध्र प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी पर विचार कर रही है। इस पॉलिसी के लागू होने ले महिलाओं को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने में काफी मदद मिल सकती है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-14, 20:06 IST
Andhra Government Planning Work From Home Policy For Women

Chandrababu Naidu Planning Work From Home Policy For Women: एक महिला के लिए शादी के बाद अपने परिवार के साथ अपने प्रोफेशन को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। घर के काम करते हुए, ऑफिस लाइफ को बैलेंस रखना आसान नहीं है। वहीं, बच्चे को जन्म देने के बाद, तो कंडीशन्स और भी बुरी हो जाती हैं। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम से काफी राहत मिलती है। घर से ऑफिस का काम करते हुए एक महिला अपने घर के साथ ऑफिस को भी आराम से मैनेज कर सकती है। इससे ऑफिस के लिए घंटों ट्रेवल करने का वक्त बच जाता है और खुद के लिए थोड़ा वक्त मिल जाता है।

महिलाओं की इन्हीं मुश्किलों को समझते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है। उन्होंने महिलाओं की वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस रखने के लिए वर्क फॉर्म होम पॉलिसी पर विचार किया है। जल्दी ही सरकार इस नीति पर विचार करने वाली है और इसे लागू भी किया जा सकता है।

महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी

Women's participation will increase

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का मानना है कि उनके इस फैसले से प्रफेशनल महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आंध्र प्रदेश बड़े पैमाने पर "वर्क फ्रॉम होम" की योजना बना रहा है, खासकर महिलाओं के लिए।" साथ ही सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला और बालिका विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

कोविड में वर्क फ्रॉम होम के खुले अवसर

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, "जैसा कि हम जानते हैं, COVID-19 महामारी के दौरान काम के तरीके में बदलाव आया। रिमोट वर्किंग और हाइब्रिड मोड की पॉपुलैरिटी बढ़ी। बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी आसानी से उपलब्ध होने के कारण, "वर्क फ्रॉम होम" को प्रमुखता मिली। इस तरह की पहल हमें बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस बनाने में भी मदद कर सकती है। हम आंध्र प्रदेश में सार्थक बदलाव लाने के लिए इन रुझानों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं।"

महिलाओं की भागीदारीमें होगा इजाफा

There will be an increase in employment

चंद्र बाबू नायडू ने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि ये पहल कार्यबल की अधिक भागीदारी को बढ़ावा देगी, विशेषकर महिला पेशेवरों की, जिन्हें फ्लेक्सिबल रिमोट/हाइब्रिड वर्क ऑप्शन्स के जरिए लाभ होगा।"

लाइफ को बैलेंस कर पाएंगी महिलाएं

Women will be able to balance life

आंध्र प्रदेश सरकार की यह पहल सराहनीय है। इस नीति के लागू होने से उन महिलाओं को बहुत फायदा होगा, जो अपने परिवार की जिम्मेदारियों के चलते जॉब छोड़ने पर मजबूर हो जाती है। अब उन्हें अपने प्रोफेशन से समझौता नहीं करना पड़ेगा।

यह भी देखें- Mahila Samman Yojana के तहत मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और पंजीकरण से जुड़ी अन्य शर्तें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP