Open Letter: निर्मला सीतारमण जी... भारत में पितृसत्ता उतनी ही सच्ची है, जितनी महिलाओं के खिलाफ होते अपराधों की लिस्ट और घर की चारदीवारी में रोज अपनी इच्छाओं को दबाने की तस्वीर

हमारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर एक बयान दिया है, जो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने पितृसत्ता के विचार को राजनैतिक जामा पहनाते हुए कहा है कि यह लेफ्टिस्ट पार्टियों का बनाया हुआ बस एक कॉन्सेप्ट है। लेकिन, माफ कीजिएगा भारत में महिलाओं की स्थिति तो इस बात से बिल्कुल मेल नहीं खाती है।    
image

नमस्कार,

यूं तो महिलाओं की सुरक्षा और समाज में उनकी स्थिति को लेकर न जाने कितने ही ऐसे लेटर मेरी जैसी न जाने कितनी महिलाओं ने लिखे हैं...लेकिन ये लेटर अक्सर बस यूं ही आए-गए हो जाते हैं...खैर, इसमें किसी की भी क्या ही गलती है क्योंकि जब कोई महिला इस तरह के लेटर लिखती है, तो उनमें अक्सर वो उन बातों का जिक्र करती है, जिनके बारे में बात करना हमारी सोसाइटी को कुछ खास पसंद नहीं है। कभी बात उन बातों के बारे में होती है, जो महिलाओं के दिल में सालों से दबी हैं पर कोई उन्हें सुनना ही नहीं चाहता, तो कभी समाज की उस सोच पर सवाल उठते हैं, जो महिलाओं को न जाने कितनी सीख दे देती है, पर पुरुषों को..उफ्फ..उन्हें तो कुछ कह भी पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, तो कभी इस तरह के खत उन लोगों के मुंह पर एक तमाचा होते हैं, जो महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का जिम्मेदार भी महिलाओं को ही ठहरा देते हैं। अब ये सब होना भी लाजमी ही है। आखिर हम एक पितृसत्तात्मक देश का हिस्सा जो हैं और यही वो एक शब्द है, जिसने मुझे आज यह खुला खत लिखने को मजबूर किया है।

दरअसल, हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर एक बयान दिया है और लाख कोशिशों के बाद भी वह बयान मुझे हजम नहीं हो पा रहा है। लेकिन, इसमें गलती मेरी नहीं है। असल में उनका यह बयान, समाज में महिलाओं की स्थिति से मेल ही नहीं खा रहा है और इसलिए, कुछ सवाल है जो इस ओपन लेटर के जरिए, मैं पूछना चाहती हूं।

निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर क्या कहा?

nirmala sitharaman viral statement on partichay
बेंगलुरु के सीएमएस बिजनेस स्कूल में स्टूडेंट्स से बातचीत के दौरान, निर्मला सीतारमण ने पितृसत्ता को लेकर अपनी राय रखी। बेशक यह उनकी निजी राय है और इसे गलत-सही के तराजू में नहीं तोला जा सकता है लेकिन, उनका बयान असल में कई सवाल खड़े कर गया। निर्मला जी ने कहा कि अगर पितृसत्ता भारत में महिलाओं को अपनी इच्छाओं को पूरा करने से रोकती, तो फिर इंदिरा गांधी कैसे प्रधानमंत्री बन पाईं? साथ ही, उन्होंने पितृसत्ता को राजनैतिक जामा पहनाते हुए इसे लेफ्टिस्ट पार्टियों का बनाया हुआ कॉन्सेप्ट बताया। साथ ही, उन्होंने महिलाओं को यह सलाह भी दी कि उन्हें जटिल शब्दों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। अगर वे अपने लिए खड़ी होती हैं और सही तरीके से अपनी बात रखती हैं, तो पितृसत्ता उन्हें उनके सपने पूरे करने से नहीं रोक सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि हमारे देश में महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं और इनमें बदलाव की जरूरत है।

क्या वाकई पितृसत्ता के सिध्दान्त में नहीं है कोई सच्चाई?

an open letter to finance minister nirmala sitharaman talking about what patriarchy is
वित्त मंत्री जी के बयान के बाद मेरे मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई पितृसत्ता का सिध्दान्त उतना ही है, जितना उन्होंने जिक्र किया। क्या वाकई यह महिलाओं को आगे बढ़ने से नहीं रोकता है। माफ कीजिएगा, मैं इस बात से जरा इत्तेफाक नहीं रखती हूं और इसके लिए मेरी अपनी वजह हैं या यूं कहूं कुछ सवाल हैं, जो मुझे ये मानने नहीं दे रहे हैं कि पितृसत्ता वाकई इतनी बड़ी बात नहीं है।

  • अगर वाकई पितृसत्ता सिर्फ पार्टियों की बनाई हुई एक अवधारणा है, तो फिर क्यों देश के न जाने कितने घरों में आज भी महिलाएं अपनी बात नहीं कह पाती हैं।
  • क्यों आज भी कई घरों में फैसले लेने का हक सिर्फ पुरुषों के हिस्से में ही है और महिलाओं की झोली में बस उन फैसलों को सिर झुकाकर मानना है।
  • क्यो आज भी न जाने कितनी महिलाएं, घर की चारदीवारी के अंदर रोज अपनी ख्वाहिशों को कहीं दबा लेती हैं।
  • क्यों आज भी कई घरों में बेटों की पढ़ाई को पूरा करने के लिए, बेटियों की पढ़ाई रोक दी जाती है
  • क्यों दहेज का दानव आज भी न जाने कितनी बेटियों की जिंदगी निगल रहा है
  • क्यों बेटियों को आंखे झुकाकर चलना सिखाया जाता है लेकिन बेटों की नजर का खोट नजर हीं नहीं आता है
  • क्यों आज भी बेटियों के लिए खुद को बचाना भी किसी जंग से कम नहीं है
  • क्यों आज भी बेटी और बेटी का अंतर खत्म नहीं हो पाया है

ऐसे न जाने कितने ही सवाल हैं, जिनके जवाब कम से कम मुझे तो नहीं मिल पा रहे हैं और यही वजह है कि मैं इस बयान से जरा इत्तेफाक नहीं रख पा रही हूं। पितसृ्त्ता सिर्फ एक अवधारणा नहीं है बल्कि यह महिलाओं के पांव की वह बेड़ी है, जो आज भी न जाने उनके कितने सपनों को कुचल देती है। असल में आज आजादी के इतने साल बाद भी भारत में महिलाओं की स्थिति तो कम से कम हमारी वित्त मंत्री के बयान से मेल नहीं खाती है।

पितृसत्ता उतनी ही सच्ची है, जितनी हमारे देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की लिस्ट

What is the meaning of Patriarch
यकीन मानिए यह लिखते हुए मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा लेकिन, भारत में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। घरेलू हिंसा, रेप, मैरिटल रेप और दहेज के लिए हत्या के मामले बताते हैं कि हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा और समानता बस सवाल ही हैं।ह मारे देश में हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार हो रही हैं, न जाने कितनी ही बेटियां गर्भ में बेटी होने की वजह से ही मार दी जाती हैं। यह देश जहां पुरुष, मां लक्ष्मी और दुर्गा के आगे सिर झुकाते हैं..वहीं, महिलाओं को गलत नजर से देखने में या घर में बेटी पैदा होने पर त्यौरियां चढ़ाने में जरा भी नहीं झिझकते हैं।

वर्कप्लेस पर भी कई बार नहीं मिलता बराबरी का हक

जब महिलाएं पितृसत्ता की बेड़ियों के बीच, खुद को साबित करने घर से बाहर निकलती हैं, तो बाहर भी समाज उन्हें बराबरी का हक देने में दिक्कत होती है। कभी वर्कप्लेस पर होने वाला हैरेसमेंट उन्हें परेशान करता है, तो कभी प्रमोशन होने पर कलीग ही उनके प्रमोशन की वजह, उनके काम को नहीं, बल्कि उनके लड़की होने को बताने लगते हैं।

यह भी पढ़ें-Kolkata Rape And Murder Case को 2 महीने हुए पूरे, महिलाओं के लिए समाज की सोच का आईना हैं ऑनलाइन सर्च के ये आंकड़े

लाख मुश्किलों के बाद भी खुद को साबित कर रही हैं महिलाएं

Finance Minsiter Nirmala Sitharaman Statement on Patriarchy
लाख मुश्किलों के बीच महिलाएं जी तोड़ कोशिश कर हर कदम पर खुद को साबित कर रही हैं तबकि मेरा मानना है कि यह जो खुद को साबित करने का जुनून महिलाओं के अंदर है न, यह भी पितृ्सत्ता की वजह से ही है वरना यह बहुत साधारण सी बात है कि पुरुष और महिला एक समान है और हर कदम पर महिलाओं को इसे प्रूफ करने की जरूरत नहीं है। पर हमें इसे भी मानने से गुरेज है। यही कारण है कि महिलाओं को खुद के लिए बराबरी की जगह पाने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है पर ऐसे में कम से कम पितृसत्ता के सिध्दान्त को इस तरह परिभाषित तो न करें।

यह भी पढ़ें- हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार...कानून बदलने के बाद भी नहीं बदले हालात, महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान हैं ये आंकडे़

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP