हिंदुस्तानी साड़ी की बात ही कुछ अलग है। तभी तो देखिए विदेशों में भी साड़ी की मांग बहुत बढ़ी हुई है। शायद यही कारण है कि ट्विटर का #SareeTwitter ट्रेंड इतना वायरल हो रहा है। कई सेलेब्स ने अपनी साड़ियों में तस्वीरें ट्विटर पर डाली हैं। अब जब ये ट्रेंड चल रहा है तो फिर हमारी अमूल गर्ल कैसे पीछे रह सकती है? अमूल गर्ल ने भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और हमेशा की तरह इस बार भी अमूल ने बाज़ी मार ली है।
अमूल गर्ल का साड़ी ट्विटर ट्रेंड बेहद लुभावना है। अमूल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा है 'Saree Duniya Dekh Rahi hai'. ये साड़ी ट्रेंड है ही कुछ ऐसा कि अमूल गर्ल को भी ये पसंद आ गया। आखिर हमारी अमूल गर्ल 52 सालों से भारत के हर ट्रेंड का ख्याल जो रख रही है।
इसे जरूर पढ़ें- किस तरह की साड़ी है इन महिला राजनेताओं का स्टाइल स्टेटमेंट?
अमूल गर्ल के इस साड़ी ट्रेंड को कई लोगों ने पसंद किया है और कमेंट्स में तारीफों की भरमार लग गई है।
View this post on Instagram
#Amul Topical: Women sharing their favourite saree pics for #SareeTwitter
अमूल गर्ल तब बनाई गई थी जब अमूल का प्रतिद्वंद्वी ब्रांड Polson's butter-girl लेकर आया था। यहां बात हो रही है 1967 के ब्रांड प्रमोशन की। जरा सोचिए उस समय किस तरह अमूल की टीम ने बटर गर्ल की क्रिएटिविटी को बनाया और 52 सालों से ऐसे ही चल रहा है। अमूल गर्ल के आइडिया को ASP (Advertising, Sales and Promotion) नाम की एडवर्टाइजिंग एजेंसी के लोगों द्वारा बनाया गया था। ये लोग ही अमूल के लिए काम कर रहे थे। इसे बनाने वाले थे Sylvester Da Cunha जो उस एजेंसी के मालिक थे और उनके आर्ट डायरेक्टर Eustace Fernandez ने मिलाकर पूरे मुंबई में पोस्टर, होर्डिंग, बस पैनल आदि में लगा दिया। उसके बाद से लेकर अब तक अमूल गर्ल वैसी ही बनी हुई है। यहां तक कि 1976 की इमर्जेंसी के दौर में भी अमूल गर्ल ने अपना दम खम दिखा दिया। उसके बाद से अमूल गर्ल हिंदुस्तान में सभी को मक्खन खाने के फायदे भी बता रही है।
Dr Verghese Kurien जो उस समय अमूल के चेयरमैन थे उन्होंने ASP को दो बातें कहीं थीं। पहली ये कि अमूल का मैस्कॉट ऐसा होना चाहिए जो आसानी से ड्रॉ किया जा सके और साथ ही ऐसा होना चाहिए जो भारत की सभी गृहणियों का ध्यान खींच सके। क्योंकि अमूल एक ऐसी संस्था थी जो भारत की महिलाओं को रोजगार दे रही थी इसलिए महिलाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके बाद पोल्का डॉट फ्रॉक पहने एक छोटी लड़की बनाई गई। इसे ऐसा बनाया
गया ताकि हर बड़े ट्रेंड (उस समय बड़ी खबर) के साथ इसे बदला जा सके।
ऐसा नहीं है कि इसपर कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई, कई बार मज़ाक उड़ाने के लिए अमूल गर्ल के एड्स को बैन किया गया, लेकिन जो सोच इस मैस्कॉट को बनाते समय टीम ने रखी थी वो अभी भी जारी है और अमूल गर्ल को अब हर भारतीय जानता है।
अमूल गर्ल ने 50 सालों में तो बहुत अच्छे कारनामे दिखाए हैं, लेकिन अगर सिर्फ 2019 की बात करें तो अमूल गर्ल पीछे नहीं हटी और बहुत कुछ अच्छा पेश किया है। निर्मला सीतारमण के बजट को लेकर ही अमूल गर्ल मैस्कॉट ने काफी अच्छा विज्ञापन निकाला था।
View this post on Instagram
#Amul Topical: Nirmala Sitharaman's maiden budget has significant announcements for women...
यही नहीं योगा डे पर भी अमूल गर्ल ने तीन नए आसन बता दिए।
View this post on Instagram
यही नहीं Cannes Fashion week में दीपिका और ऐशवर्या की एंट्री और उनके गाउन को लेकर भी अमूल गर्ल का विज्ञापन आ चुका है।
View this post on Instagram
#Amul Topical: Deepika and Aishwarya makes fashion waves at Cannes!
हमारी अमूल गर्ल हर मामले में परफेक्ट है और तभी शायद साड़ी ट्विटर ट्रेंड पर भी उसका ये पोस्ट लोगों को पसंद आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- साड़ी की कहानी: कुछ ऐसे भारत का हिस्सा बनती चली गई साड़ी
जब बात साड़ी ट्विटर ट्रेंड की हो रही है तो एक बार हमें इस ट्रेंड से जुड़े बाकी लोगों की बात भी कर लेनी चाहिए। जहां एक ओर #SareeTwitter Trend में प्रियंका गांधी से लेकर सोनम कपूर तक सभी जुड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना ने भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन अपना लुक बदला है।
खुद ही देख लीजिए, कितनी आसानी से आयुष्मान खुराना ने साड़ी पहनी है। ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुई ये वायरल हो गई। आयुष्मान खुराना की ये फनी टाइमिंग देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी! अमूल गर्ल और आयुष्मान दोनों ही हंसाने का काम करते हैं और दोनों ही अपनी क्रिएटिविटी को बखूबी दिखाते हैं। उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह से काम होगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।