अनंत अंबानी की शादी तो खत्म हो गई, लेकिन इस शादी में जो कुछ भी हुआ उसकी बातें अभी तक खत्म नहीं हुई। गाहे-बगाहे कोई ना कोई बात सामने निकल कर आ जाती है जिसमें अंबानी वेडिंग का जिक्र होता है। इस वेडिंग में देश-विदेश का लगभग हर वीआईपी आया था। क्या नेता क्या अभिनेता सभी इस शादी में मौजूद थे, लेकिन शादी की रौनक बनते हुए उनके जुड़े गॉसिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। अंबानी की शादी के बारे में लोगों को ऐसी-ऐसी डिटेल्स पता थीं जो शायद उन्हें अपनी शादी के बारे में ना पता हों। यकीनन अंबानी वेडिंग को वेडिंग ऑफ द सेंचुरी का अवॉर्ड मिल गया, लेकिन जिस तरह उसके इर्द-गिर्द गॉसिप चल रहा है, सोशल मीडिया ने मोहल्ले की आंटियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
किसी टीवी सीरियल की वैम्प की तरह सोशल मीडिया ट्रोल्स धीरे-धीरे अंबानी वेडिंग के गॉसिप को सेलेब्स तक टारगेट कर रहे हैं। हाल ही में Reddit का एक थ्रेड वायरल हुआ है जिसके मुताबिक अंबानी वेडिंग के किसी इनसाइड सोर्स ने खुफिया जानकारी दी है। इस थ्रेड में अलग-अलग सेलेब्स को लेकर इतना गॉसिप है कि सोचा नहीं जा सकता।
एक बात तो है कि गॉसिप कभी अच्छा नहीं हो सकता और वही हुआ है अंबानी वेडिंग के साथ भी। क्या आपने ध्यान दिया? जो भी अंबानी वेडिंग की बात कर रहा है, कुछ ना कुछ बुरा ही कह रहा है। Reddit पर जो थ्रेड वायरल हुआ है उसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट के साथ दिखाया जा रहा है।
Tea from the Ambani wedding pic.twitter.com/VEAg31zXGk
— Neha (@LadyPeraltaa) July 19, 2024
गॉसिप की कहानी सोशल मीडिया की जुबानी...
जो थ्रेड वायरल हुआ है उसमें कई बाते हैं, जैसे अनन्या और हार्दिक बारात के बाद एक साथ थे और उनके कमरे से आवाज आ रही थीं। शाहरुख और गौरी के बीच में लड़ाई हो रही थी और वो चले गए थे। नीता अंबानी को इस बात की चिंता थी कि मंगल उत्सव में लोग क्यों नहीं आए, श्लोका अंबानी और नीता अंबानी में अनबन चल रही थी। रणवीर सिंह वहां मौजूद लोगों के साथ फ्लर्ट कर रहे थे, सारा अली खान -जाह्नवी कपूर, जया बच्चन और कृति सेनन और बहुत से लोगों का एक दूसरे से झगड़ा था। इस पूरी लिस्ट में कई तरह के गॉसिप दिए गए हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: शादी के अटूट बंधन में बंधे अनंत और राधिका, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो
यकीनन फिल्मी गॉसिप है, तो वायरल होगा ही। हम भले ही अपने आस-पास के लोगों की खबर ना रखें और पड़ोसियों के घर कौन-कौन रहता है इसका पता ना हो, लेकिन जया बच्चन ने किसके साथ लड़ाई की यह जानने में हमारा इंटरेस्ट जरूर होगा।पर ऐसा क्यों है? हमें किसी और की शादी और किसी और की जिंदगी में इतनी दिलचस्पी क्यों?
बदल गई है गॉसिप की गाथा...
यकीनन गॉसिप अब पहले जैसा नहीं रहा। गली-नुक्कड़ पर होने वाले गॉसिप की कहानी अब बदलकर सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। अब हमें लेटेस्ट गॉसिप जानने के लिए बाहर निकलने की इच्छा नहीं होती।
अब गॉसिप काफी हद तक सोशल मीडिया के ट्रेंड्स से जुड़ गया है। हमें लगता है कि सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा है, वो सही है। हम पीछे नहीं हटना चाहते। जो गॉसिप हमें सोशल मीडिया पर मिला है उसे हम एक क्लिक पर लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। शायद यही कारण है कि वायरल पोस्ट और गॉसिप इतना ज्यादा ट्रेंड करता है।
दरअसल, हम असल जिंदगी को पीछे छोड़ अब सोशल मीडिया पर इतने ज्यादा डिपेंडेंट हो गए हैं कि हर छोटी-बड़ी चीज हमारा ध्यान खींच लेती है। मीडिया की तरफ से भी अंबानी वेडिंग की हर छोटी-बड़ी डिटेल दिखाई गई है, तो यकीनन इस पर तो ध्यान जाना ही था।
चलिए आपसे एक सवाल करती हूं, आपके मोहल्ले के पार्षद का नाम क्या है? आपके जिले से क्या कोई मंत्री रहा है? अभी जो इलेक्शन हुए उसमें कौन सा एमएलए आपके इलाके में आया है?
अधिकतर लोगों को इन सवालों के जवाब नहीं पता होंगे। हम अपने आस-पास की समस्याओं को ही नहीं देख पाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अनंत अंबानी की शादी की वो डिटेल्स जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते...
बॉलीवुड का स्कैंडल आखिर सुकून क्यों देता है?
इसे दो तरह से देखा जा सकता है। सबसे पहला तो यह कि हम चकाचौंध भरी चीजों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। एक व्यक्ति जिसे बड़े पर्दे पर देखकर लाखों लोग उसके फैन हो जाते हैं, जो पिछले तीस सालों से इंडस्ट्री में है, उसका उसकी बीवी से झगड़ा हो जाएगा, तो इस गॉसिप में लोगों को इंटरेस्ट आएगा ही।
इन स्टार्स की जिंदगी में जब कुछ ऐसा होता है, तो ऑफिस से लेकर मेट्रो तक सभी जगह इस बारे में बात चलती है। ग्रुप डिस्कशन होते हैं। यकीनन ऑफिस का गुस्सा निकालते-निकालते स्टार्स की बातें सुनना हमें अच्छा लगता है।
दूसरा यह कारण हो सकता है कि हमें अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालने का थोड़ा मौका मिल जाता है। हम स्टार्स की जिंदगी से अपनी जिंदगी को कम्पेयर करने लगते हैं कि हमारी लाइफ उनकी लाइफ से तो बेहतर ही है। हम कम से कम सुखी तो हैं। भले ही यह सिर्फ एक भ्रम हो, लेकिन गॉसिप करके हम अपने मन को शांत कर ही लेते हैं।
शायद यही कारण है कि अंबानी की शादी खत्म होने के बाद भी हम गॉसिप को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। मेरा तो यही मानना है कि गॉसिप से दिल को सुकून देने की जगह हम अपने लिए कुछ अलग करने की सोचें, तो अच्छा होगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों