कहते हैं कि हर चीज को कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आपमें उस चीज को एक अलग तरीके से देखने का नजरिया होना चाहिए। रोजमर्रा में घर में हम ऐसी कई बहुत सी चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जो देखने में तो बेहद आम लगती हैं। लेकिन अगर हम चाहें तो उन्हें कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसी ही एक मामूली सी चीज है टिश्यू पेपर। अधिकतर लोग घरों में टिश्यू पेपर रोल खरीदकर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हो सकता है कि आप भी इसे यूज करती हों।
लेकिन अगर मैं आपसे पूछूं कि आप टिश्यू पेपर खत्म होने के बाद उसके खाली रोल का क्या करती हैं तो शायद आपका जवाब हो कि कुछ भी नहीं। यकीनन हम में से अधिकतर महिलाएं उस खाली रोल को कचरे के डिब्बे में फेंक देती हैं। हालांकि अगर आप चाहें तो उसकी मदद से भी काफी कुछ कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं टिश्यू पेपर रोल के रियूज के कुछ बेहतरीन तरीके-
स्कार्फ को करें आर्गेनाइज
समर्स में हम सभी तरह-तरह के कलरफुल स्कार्फ पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप उन्हें एक बेहद आसान तरीके से आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में टिश्यू पेपर रोल आपके काम आएगा। इसके लिए आप एक खाली दराज में टिश्यू पेपर रोल रखें। फिर अपने स्कार्फ को रोल करें और उन्हें रोल के अंदर फिट करें। इस तरह ना सिर्फ आप स्कार्फ को आर्गेनाइज कर पाएंगी, बल्कि आपको अपनी पसंद का स्कार्फ ढूंढने में मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
बन जाए डेस्क आर्गेनाइजर
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या फिर इन दिनों आप वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं तो आपको टिश्यू पेपर रोल का यह रियूज आईडिया बेहद पसदं आएगा। अगर आप चाहें तो टिश्यू पेपर रोल को बतौर डेस्क आर्गेनाइजर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप पेन, पेंसिल से लेकर अन्य कई छोटी स्टेशनरी आइटम्स को रख सकती हैं।
बनाएं पार्टी क्राउन
अगर आप थोड़ा क्रिएटिव होना चाहती हैं तो ऐसे में फैमिली पार्टी या फिर बच्चों की पार्टी के लिए इन टिश्यू पेपर रोल्स की मदद से पार्टी क्राउन तैयार कर सकती हैं। इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें ग्लिटर से लेकर स्टोन्स आदि का यूज करें। यह देखने में बेहद ही क्यूट लगेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: पुराना हो गया है छाता तो डस्टबिन में फेंकने की जगह इन पांच तरीकों से करें इस्तेमाल
बनाएं बर्ड फीडर
अगर आप चाहें तो पुराने टिश्यू पेपर रोल को बतौर बर्ड फीडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पहले आप रोल पर पीनट बटर लगाएं और फिर उसके उपर बर्ड सीड्स से कोट करें। अब आप इस रोल को एक स्ट्रिंग से लटकाएं या फिर ट्री ब्रांच पर हैंग करें। और बस, पक्षियों को उनकी दावत का आनंद लेने दें।
तारों को करें आर्गेनाइज
यह हर घर में टिश्यू पेपर रोल का एक अमेजिंग रियूज आईडिया है। दरअसल, आजकल हर घर में मोबाइल के चार्जर से लेकर डाटा केबल तक कई तारें यूं ही फैली रहती हैं, जिन्हें आर्गेनाइज करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में टिश्यू पेपर रोल आपके बेहद काम आएगा। बस आप तारों को फोल्ड करें और टिश्यू पेपर रोल के अंदर रखें। इस तरह उन्हें मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको उन्हें अनटैंगल नहीं करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें: पुराने सनग्लॉसेस को इन पांच तरीकों से किया जा सकता है दोबारा इस्तेमाल
गिफ्टिंग में आएगा काम
सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन खाली टिश्यू पेपर रोल गिफ्टिंग में भी बेहद काम आ सकता है। इसके लिए आप रोल के अंदर टॉफी, चॉकलेट या अन्य गिफ्टिंग आइटम रखें और फिर उसके उपर एक गिफ्टिंग पेपर की मदद से रैप करें। बस आपका क्यूट सा गिफ्ट पैक होकर तैयार है।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों