सजा-संवरा घर सबके मन को भाता है। यूं कहिए कि अगर आपका घर साफ़ सुथरा हो तो सभी आने वाले मेहमान आपकी कुशलता के कायल हो जाते हैं। जब आप थके हारे घर लौटते हैं तो साफ़ घर ही आपको ताज़गी का अहसास करा देता है। घर की महिलाएं बड़ी शिद्दत से घर के हर कोने को सजातीं हैं। Drawing Room से लेकर घर की main Entrance का ध्यान रखती हैं। कितनी बार चाय कॉफी पीते वक़्त भी उनकी नज़र घर के सामान पर होती है जिनमें वो कुछ नया बदलाव करना चाहती हैं। अगर आपको भी अपने घर की डेकोरेशन में कुछ चेंज करने हैं तो क्यों इस बार अपनी Tea या Coffee टेबल को सजाएं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कॉफ़ी टेबल को सजाने के इंट्रेस्टिंग टिप्स।
टिप्स -1 ताज़ा फूल
कॉफी टेबल घर का वो हिस्सा जहां रोज सुबह या शाम को आप फैमिली मेम्बर के साथ बैठकर कुछ पल गुजारती होंगी। तो इन पलों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप अपनी कॉफी टेबल को कुछ ताज़ा फूलों से सजाएं। साथ में कुछ रंग-बिरंगी कैंडल और कुछ मैगजीन रखें। यकीन मानिए आपको रेस्टोरेंट वाली फील आएगी।इस तरह सजाएं अपना लिविंग रूम, घर का माहौल हमेशा रहेगा पॉजिटिव
इसे भी पढ़ें:घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद
टिप्स 2 - वीविंग टेबल
अगर आप अपने घर की टेबल को बदलने के बारे में सोच रही थीं। तो इस बार अपने लिविंग रूम के लिए हाथ की बनी वाली टेबल खरीद लें। आजकल की मॉर्डन लुक वाली weaving Table में नीचे काफी जगह होती है। जिसका आप मल्टी-पर्पज यूज कर सकती हैं।
स्टेप 3 - ट्रे का यूज़
कॉफी टेबल को इंट्रेस्टिंभ लुक देने के लिए आप इस पर एक ट्रे सजा सकती हैं। अक़सर फैमिली मेंबर टेबल पर रखी चीज़ों को इधर-उधर कर देते हैं। टेबल को हर समय व्यवस्तिथ रखने के लिए एक मीडियम साइज़ की ट्रे ले सकती हैं। जिसमे टीवी का रिमोट, नैपकिन होल्डर आदि चीज़ों को रखा जा सकता है।मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
स्टेप 4 - थ्री सेक्शन डेकोरेशन
डेकोरेशन में ज्यादातर 3 का मैजिक चलता है। ज्यादतर दीवारों पर तीन पेटिंग तो कभी एंट्रेंस पर तीन प्लांट लगाए जाते हैं। इसी तरह एक बड़े साइज़ की rectangular टेबल को सजाने के लिए आप इसको 3 सेक्शन में डिवाइड कर लें। बीच में घर में लगा हुआ कोई भी शोपीस आइटम लगा दें। आप चाहें तो कोई ब्रास का आइटम यूज़ कर सकती हैं। कम्पलीट लुक देने के लिए इस आइटम के दोनों तरफ अपनी समान रूप से अपनी रीडिंग बुक्स सजा दें। आपकी साधारण सी टेबल खूबसूरत दिखने लगेगी।
इसे भी पढ़ें:वॉल डेकोर के यह आईडियाज देंगे घर को एक न्यू व स्टाइलिश लुक
स्टेप – 5 मल्टीपल शेप आइटम
अगर आपके पास एक राउंड टेबल है तो इसको तरह-की चीज़ों से डेकोरेट करें। ध्यान रखें कि ये डेकोरेटिव आइटम एक समान शेप के न हों। तरह-तरह की शेप वाले आइटम से इसको सजाएं। ताकि यह थोड़ी स्पेसियस लगे। इस तरह आप किसी भी सिम्पल टेबल को नया लुक दे सकती हैं।
इस तरह आप घर में मौजूद चीज़ों के साथ ही अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं और अपनी पुरानी टेबल को इंट्रेस्टिंग लुक दें।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों