ब्रेड का सेवन लगभग हर घर में किया जाता है। आमतौर पर सुबह नाश्ते में ब्रेड की मदद से सैंडविच, ब्रेड रोल्स या ब्रेड आमलेट आदि बनाया जाता है। आप भी इसे अपने घर में कई तरह से बनाती होंगी। लेकिन क्या आपने कभी इसे अपनी किचन से बाहर या फिर खाने के अलावा इस्तेमाल करने के बारे में सोचा है। शायद नहीं। सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन ब्रेड को खाने के अलावा भी कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। बस जरूरत है कि आपको इसे अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने का तरीका पता होना चाहिए। कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम घर में बड़ी ब्रेड ले आते हैं और फिर जब उसे पूरा नहीं खा पाते तो एक्सपायर होने के बाद वह खाने लायक नहीं रहतीं और फिर हम उसे बाहर कर देते हैं। लेकिन अगर आपको ब्रेड के कुछ अन्य इस्तेमाल के बारे में पता होगा तो यकीनन आपको कभी भी ब्रेड को फेंकना नहीं पड़ेगा। तो चलिए आज हम आपको ब्रेड से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
टूटे कांच की सफाई

कई बार किचन में काम करते हुए या पानी आदि पीते हुए कांच का गिलास टूट जाता है। ऐसे में उसे क्लीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आप कांच के बड़े टुकड़ों को तो आसानी से साफ कर लेती हैं, लेकिन छोटे शार्प टुकड़ें को साफ करने के लिए ब्रेड के एक स्लाइस का उपयोग करें। ब्रेड का porous texture उन टुकड़ों को भी पकड़ लेगा, जिसे आप देख भी नहीं सकती। एक बार इससे सफाई करने के बाद सुरक्षित तरीके से ब्रेड स्लाइस को डस्टबिन में फेंक दें।
इसे जरूर पढ़ें: जले हुए लोहे के तवे को साफ करना लगता है मुश्किल तो अपनाएं यह टिप्स, आजाएगी चमक
दूर करें गंध

अगर आपके घर में से स्मेल आ रही हैं तो गंध को दूर करने के लिए भी ब्रेड स्लाइस की मदद ली जा सकती है। बस आप डिश में ब्रेड का एक टुकड़ा रखें और उसके ऊपर कुछ सफेद सिरका डालें। इसके बाद आप इस डिश को उस बदबूदार स्थान पर रखकर कुछ घंटों या रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। यह नेचुरली सारी दुर्गंध को खत्म कर देगा। आपको शायद पता ना चले, लेकिन ब्रेड उस गंध को अब्जार्ब कर लेगा। आखिरी में ब्रेड को बाहर कर दें।
इसे जरूर पढ़ें: इन DIY टिप्स की मदद से करें अपनी एक्सेसरीज की केयर
मुलायम चीजों को रखे नरम

एक ब्रेड की स्लाइस खाने की चीजों को नरम और फ्रेश रखने में काफी मदद करती है। यह ताजा बेक्ड कुकीज़, ब्राउन शुगर और मार्शमॉलो के लिए बहुत अच्छी तरह काम करती है। कई बार फूड आइटम को कंटेनर में रखने के बाद वह कुछ वक्त में ही सूखकर सख्त हो जाती है। लेकिन अगर आप उस आइटम के उपर ब्रेड की स्लाइस रखती हैं तो इससे वह नरम ही रहती है।
फोटोज को करें साफ

सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन ब्रेड स्लाइस क्लीनिंग में भी काफी काम आ सकता है। यह तस्वीरों और ऑयल पेंटिंग के उपर की गंदगी व स्मज को साफ करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आप ब्रेड स्लाइस की मदद से इसे वाइप आउट करें और आपको तस्वीर में एक आश्चर्यजनक बदलाव नजर आएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों