हैंगिंग शू आर्गेनाइजर या यूं कहें कि Shoe Caddy का इस्तेमाल यूं तो घर में जूतों को स्टोर करने और उन्हें सही ढंग से आर्गेनाइज करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। दरअसल, हैंगिंग शू आर्गेनाइजर एक बेहद काम की चीज है, जो आपके पूरे घर को बिना किसी परेशानी के व्यवस्थित कर सकता है। इनकी एक सबसे खास बात यह है कि इनका दाम काफी कम होता है। ऐसे में अगर आप अपने घर को बिना कोई अतिरिक्त खर्चा किए आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इन हैंगिंग शू कैडी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
भले ही आपको किचन में अपनी पैंट्री को व्यवस्थित करना हो या फिर मेकअप प्रॉडक्ट्स को आर्गेनाइज करना हो या फिर आप बच्चों के कमरे में फैले हुए टॉयज से परेशान हो। आपकी सभी समस्याओं को दूर करने और स्पेस सेविंग में यह हैंगिंग शू आर्गेनाइजर आपके काम आएगा। अगर आप अब तक इन हैंगिंग शू आर्गेनाइजर में केवल जूते ही स्टोर करती आई हैं तो यकीनन इस लेख को पढ़ने के बाद आपके विचार पूरी तरह बदल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं हैंगिंग शू आर्गेनाइजर के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में-
इसे भी पढ़ें:वर्क फ्रॉम होम में भी जरूरी है खुद को आर्गेनाइज करना, जानिए कैसे करें इसे
किचन सामान को करें आर्गेनाइज
जिन घरों में किचन छोटी होती है, वहां पर महिलाओं को किचन पैंट्री में अतिरिक्त सामान रखने में असुविधा होती है। कई बार हम सामान पीछे रख देती हैं और फिर भूल जाती हैं। जिससे फूड आइटम खराब हो जाता है। ऐसे में वहां पर हैंगिंग शू आर्गेनाइजर का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया है। इसकी मदद से आप कैन फूड से लेकर विभिन्न तरह के मसालों के पैकेट व अन्य सामान को आसानी से हैंग करके रख सकती हैं। ऐसे में आपकी जगह भी बचेगी और आपकी किचन पैंट्री में क्या है, यह भी आपको पता रहेगा।
रखें मेकअप प्रॉडक्ट
कुछ ऐसी महिलाएं होती हैं, जिन्हें मेकअप करने का काफी शौक होता है। इतना ही नहीं, वे कई ब्रांड्स के डिफरेंट प्रॉडक्ट्स खरीदती रहती हैं। जिसके कारण उनके पास मेकअप व स्किन केयर प्रॉडक्ट काफी अधिक हो जाते हैं और उन्हें रखने के लिए किट छोटी पड़ती है। कई बार महंगा ब्यूटी प्रॉडक्ट टूटकर खराब भी हो जाता है। ऐसे में आप अपनी वैनिटी के साइड में एक हैंगिंग शू आर्गेनाइजर लटकाएं। इसमें आप कई तरह के मेकअप व स्किन केयर प्रॉडक्ट के साथ हेयर प्रॉडक्ट्स भी रख सकती हैं। अब जब भी आप अगली बार तैयार होंगी तो आपको अपनी फेवरिट लिपस्टिक को ढूंढने में समय नष्ट नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें:मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
बच्चों के कमरे में आएगा काम
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको हैंगिंग शू आर्गेनाइजर को उनके कमरे में जरूर लटकाना चाहिए। बच्चों के कमरे में यह बेहद काम आता है। सबसे पहले तो इसकी मदद से आप उनके कमरे में इधर-उधर फैले हुए खिलौनों को समेटकर आर्गेनाइज कर सकती हैं। इसके अलावा बच्चों को कई तरह की स्टेशनरी व क्रेयॉन आदि की जरूरत पड़ती है, जो कभी भी टाइम पर नहीं मिलते। लेकिन इन शू आर्गेनाइजर में उन्हें रखा जा सकता है। (जूतों के डिब्बों को फेंकने की जगह घर को करें आर्गेनाइज) इतना ही नहीं, अगर आप कार में बच्चों के साथ कहीं बाहर जा रही हैं तो कार की पिछली सीट में शू आर्गेनाइजर टांगकर उसमें खिलौने व प्लेट शीट व पेंसिल आदि रखें। इससे बच्चों को सफर के दौरान बोरियत नहीं होगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@hips.hearstapps.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों