गर्मी आ गई है! ऐसे में गंदगी और पसीने से कपड़े रोज़-रोज़ बदले और धोए जाते हैं। कई बार तो पसीने से की गंध से बचने के लिए लोग दिन में 2 बार भी कपड़े बदलते हैं। अब हाइजीन का ख्याल रखना अच्छी बात है, लेकिन ऐसे में बार-बार कपड़े धोने से हालत खराब हो जाती है सो अलग।
अगर आपको कुछ लॉन्ड्री हैक्स मालूम हों, तो आपका कितना समय बच सकता है, क्या आपने कभी सोचा है? बस यही सोचकर हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जो आपके काम को आधा कर सकते हैं।
वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलने के बाद उनमें कई सारे रिंकल्स पड़ जाते हैं। इतने सारे कपड़े धोने के बाद उन्हें आयरन करना बड़ा मुश्किल लगता है। अगर आप इन रिंकल्स को बिना आयरन के ठीक करना चाहें, तो यह हैक्स अपनाएं। कपड़ों के ऊपर थोड़ा-थोड़ा पानी स्प्रे करें और फिर उन्हें अच्छी तरह से झाड़ लें। आपको आश्चर्य होगा कि यह ट्रिक कितनी अच्छी तरह कपड़ों से रिंकल्स को कम करेगी।
अगर आपके पास समय की कमी है और आप चाहते हैं कि कपड़ों से दुर्गंध दूर हो जाए तो यह ट्रिक आजमाएं। 1/2 कप रबिंग अल्कोहल और 2 कप पानी को स्प्रे बोतल में भरकर कपड़े में डालें और फिर आयरन कर लें। कपड़े की दुर्गंध चली जाएगी। इसकी जगह आप वोदका जैसी अल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये 7 लॉन्ड्री हैक्स अपनाएंगी तो कपड़े लंबे समय तक रहेंगे सही
कई बार बच्चे खेल-खेल में च्युइंगम या अन्य चिपचिपा पदार्थ कपड़ों में लगा देते हैं, जिन्हें निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। च्युइंगम (कपड़ों पर लगा च्युइंगम कैसे हटाएं) के ऊपर बर्फ को रगड़ लें। इससे वह धीरे-धीरे निकलने लगेगा। फिर जैसे आप बाकी कपड़े धो रहे हैं, वैसे ही उन्हें भी धो दें।
किसी कपड़े में ग्रीस लग गई है और धोने के बाद भी नहीं हट रही है तो क्या करेंगे? कपड़े पर जैसे ही ग्रीस लगी देखें, उसपर तुरंत चॉक लगा दें। आप टैल्कम पाउडर भी छिड़क सकते हैं। इसके बाद टिश्यू पेपर से उसे धीरे-धीरे साफ करें। कपड़े धोने से पहले उस जगह पर डिटर्जेंट लगाएं और उसे रगड़कर साफ कर लें। ग्रीस का दाग भी काफी हद तक हल्का हो जाएगा।
गर्मियों में धूप इतनी तेज होती है कि आपके कपड़े धोने के बाद 40-50 मिनट में ही सूख जाते हैं। इस धूप में कपड़े जल्दी सूख जाते हैं, लेकिन उनके खराब होने का डर भी रहता है। इतनी तेज धूप में कपड़े फेड होने का खतरा ज्यादा रहता है। तेज धूप में अपने डार्क कपड़े बिल्कुल न सुखाएं। कपड़ों को सुखाने के लिए ऐसी जगह ढूंढें जहां पर छांव हो। इसके अलावा कपड़ों को 10-10 मिनट में जरूर पलटें।
इसे भी पढ़ें: इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय
ऐसे कई दिन होते हैं जब आपके पास इतना समय नहीं होता कि आप घर छोड़ने से पहले कपड़ों के सूखने का इंतजार कर सकते हैं। ऐसे में यह आसान लॉन्ड्री हैक आपके काम आएगा। जब कपड़े ड्रायर में डालें तो उसमें 1 सूखा तौलिया भी डाल दें। इससे वह गीले कपड़ों की नमी को सोख लेगा और कपड़े जल्दी सूखेंगे। 15-20 मिनट के बाद तौलिया हटाएं और कमाल देखें।
इन ट्रिक्स को आप भी अपनाएं और देखें कि आपके कपड़े धोने से लेकर उन्हें सुखाने का काम कितना आसान हो जाएगा। हमें उम्मीद है ये हैक्स आपके काम आएंगे। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।