लिप बाम का इस्तेमाल हम सभी हर दिन करते ही हैं। फटे होंठों को अतिरिक्त नमी प्रदान करने के लिए और उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में लिप बाम काफी मदद करते हैं। अगर आप टिंटेड लिप बाम इस्तेमाल करती हैं तो आपको लिपस्टिक लगाने की जरूरत भी महसूस नहीं होती है। लिप बाम होंठों का बेहतर तरीके से ख्याल रखता है। लेकिन अगर आप सोचती हैं कि लिप बाम से आप सिर्फ अपने होंठों का ही ख्याल रख सकती हैं तो आप गलत हैं।
लिप बाम एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जो सिर्फ स्किन केयर या मेकअप के दौरान ही काम नहीं आता है, बल्कि इससे आप अपने घर के कई काम आसानी से निपटा सकते हैं। जी हां, रोजमर्रा में हम सभी को कई तरह की छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें से कई परेशानियों से निपटने के लिए आप लिप बाम की मदद ले सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लिप बाम से जुड़े कुछ अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं-
अटके हुए ज़िपर को ठीक करना
अगर आपके कपड़ों या बैग की जिपर अटक गई है तो ऐसे में आप उस अटके हुए जिपर को ठीक करने के लिए उसके दांतों पर थोड़ा सा लिप बाम लगाएं। यह लिप बाम एक लुब्रिकेंट की तरह काम करता है, जिससे ज़िपर आसानी से खिसकता है। इससे आपके लिए उस अटके हुए जिपर को खोलना व बंद करना आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें:Home Cleaning tips: बड़े काम के हैं ये 4 टिप्स, मानसून के समय फ्लोर की सफाई में नहीं होगी दिक्कत
लेदर आइटम्स को पॉलिश करना
हम सभी के घर में लेदर की कई आइटम्स जैसे बैग व जैकेट आदि होते हैं। इन्हें पॉलिश करने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप लिप बाम को उन लेदर आइटम्स पर रब करें। फिर एक मुलायम कपड़े की मदद से उसे हल्का पोंछ दें। आप देखेंगे कि लेदर आइटम्स फिर से चमकने लगेंगी।
रिंग को निकालें
कई बार ऐसा भी होता है कि रिंग आपकी उंगली में फंस जाती है और फिर उसे निकालने में काफी तकलीफ होती है। ऐसे में लिप बाम का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकताहै। इसके लिए आप लिप बाम को रिंग के बेस के चारों ओर रब करें। फिर आप देखेंगी कि रिंग को निकालना आपके लिए अधिक आसान हो गया है।
यह भी पढ़ें:Monsoon Tips: थोड़ी सी बारिश से कमरे में नहीं होगी उमस, बस अपनाएं ये 3 तरीका
मेटल की चीजों में आएगी शाइन
आपको शायद पता ना हो, लेकिन लिप बाम का इस्तेमाल करने से मेटल आइटम्स की शाइन को भी बरकरार रखा जा सकता है। फिर चाहे वह आपकी किचन का नल हो या फिर दरवाज़े के हैंडल, आप उन्हें प्रोटेक्ट करने और उनकी शाइन को बनाए रखने के लिए लिप बाम को काम में लें। आप इसे थोड़ी मात्रा में मेटल पर लगाकर रब करें और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।
क्यूटिकल्स को करें मॉइश्चराइज
क्यूटिकल्स को मॉइश्चराइज करने के लिए अगर आपके पास क्यूटिकल ऑयल नहीं है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो लिप बाम की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आप अपने क्यूटिकल्स में लिप बाम लगाकर मसाज करें। इससे वे हाइड्रेटेड रहेंगे और साथ ही साथ हैंगनेल को रोकने में भी मदद मिलेगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों