क्या आप केवल जोड़ चिपकाने के लिए करती हैं टेप का इस्तेमाल, तो यहां बताए हैक्स देख रह जाएंगी दंग

टेप का इस्तेमाल हम सभी अक्सर पेपर, कागज और क्राफ्ट बनाते वक्त करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से रोजमर्रा के कई काम को आसान बना सकती हैं। चलिए जानते हैं टेप को आप पेस्टिंग के अलावा कहां-कहां इस्तेमाल कर सकती हैं।
image

क्या आपको पता है कि आप टेप का इस्तेमाल क्राफ्टिंग के अलावा रोजमर्रा के काम को आसान बनाने के लिए भी कर सकती हैं। जी हां आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन यह सच है। आज नॉर्मल से दिखने वाले टेप को कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको टेप के कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप खुश हो जाएंगी।

केबल मैनेजमेंट के लिए करें टेप का इस्तेमाल

टेप का इस्तेमाल आप केबल मैनेजमेंट करने के लिए कर सकती हैं। अक्सर घर की वायरिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले तारों को लंबे समय के बाद पहचान पाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप टेप की मदद से केबल को पहचान सकती हैं। अपने केबल्स पर छोटे अलग-अलग टेप के टुकड़े लगाकर मार्कर से लेबल लिखें।

वॉल पेटिंग के लिए

how to creat wall design with tape

मास्किंग टेप का इस्तेमाल करके आप दीवार पर ड्राइंग या ज्यामितीय पैटर्न बनाकर उस पेंट करके डिजाइन बना सकते हैं। पेंट करने के बाद टेप को हटा दें। इस प्रकार आप अलग-अलग प्रकार की ड्राइंग बनाकर अपने घर और कमरे को डेकोरेट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बेकार हुए म्यूजिक स्पीकर की मदद से बनाएं सिटिंग टेबल

बुकमार्क्स

टेप की मदद से आप बुकमार्क बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए कार्डबोर्ड को काटकर उसके एक ऐरो बनाकर तैयार करें। अब इसके किनारे पर टेप लगाकर इसे सिक्योर करें। साथ ही उसे पर मार्कर से कलर कर दें। इससे आप घर पर अलग-अलग प्रकार के बुकमार्क बनाकर तैयार कर सकती हैं।

ग्रिप एन्हांसर की तरह करें इस्तेमाल

टेप का इस्तेमाल आप औजारों, उपकरणों या खेल की सामग्री के हैंडल्स को सिक्योर करने के लिए कर सकती हैं। टेप को लपेटने से ग्रिप अच्छी मिलती है।

फोटो फ्रेम डेकोरेशन

अगर आपके पास अलग-अलग रंग के टेप मौजूद हैं, तो आप सिंपल से देखने वाले फ्रेम को सजाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। कलर फुल टेप की मदद से आप साधारण फोटो फ्रेम को नया लुक दें सकती हैं।
इसके अलावा आप पुराने बेकार पड़े गमले या वास को रिक्रिएट करने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर उस पर स्प्रे पेंट करें और टेप हटा दें।

अस्थायी लेबल्स के रूप में करें टेप का यूज

crafting diy with tape

टेप के टुकड़ों पर लेबल लिखें और उन्हें बॉक्स या कंटेनर पर लगाएं। अन्य पेस्ट लेबल्स की अपेक्षा टेप के लेबल को हटाना और बदलना आसान है। इसके अलावा आप नॉन-स्लिप हैंगर के तौर पर टेप का उपयोग कर सकती हैं। कई बार हैंगर पर कपड़े टांगने के कुछ देर बाद वह जमीन पर गिरे हुए मिल जाते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप हैंगर के चारों ओर टेप लपेटें। साथ ही आप टेप की मदद से हल्के सामान जैसे चाबियों के लिए दीवार पर हुक लगाने के लिए उपयोग कर सकती हैं।।

बैग सील करना

amazing tape diy

स्नैक्स या खाद्य बैग्स को सील करने के लिए टेप का उपयोग कर सकती है। अगर आपके पास बैग पैक वाले क्लिप नहीं है, तो आप लिए टेप एक बेस्ट ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें-बारिश के कारण खराब हो गई हैं आपकी जूतियां, तो इन तरीकों से करें रीयूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP