herzindagi
reusing plastic containers for food

बहुत काम की है ये डिस्पोजल बॉक्स, ऐसे कर सकते हैं किचन में यूज

हम सभी के घरों में डिस्पोजल बॉक्स होते ही हैं लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, आप इसे फेंकने के बजाए रियूज कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम इन डिब्बों के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-06-16, 18:23 IST

आज के समय में सभी कोई डाइन इन खाना खाने के बजाए घर या ऑफिस में ही जोमैटो, स्विगी और जेप्टो से फूड ऑर्डर कर खाना पसंद करते हैं। छोटे से ठेले से लेकर बड़े से रेस्तरां तक आजकल पार्सल के लिए डिस्पोजल फूड बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा ग्रॉसरी शॉप हो या फ्रूट शॉप यहां भी कई सारे फ्रूट और ग्रेन को डिस्पोजल बॉक्स में पैक कर सेल किया जाता है। जब हम ये चीजें अपने घर में खरीदकर लाते हैं तो ये सारे डिब्बे हमारे घर में स्टोर होने लगते हैं। बहुत से लोग इसे कबाड़ समझकर खाने के बाद फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें फेंकने के बजाए आप इसका किचन में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

फ्रिज को ऑर्गेनाइज करने के लिए

how to reuse plastic food containers

फ्रिज को ऑर्गेनाइज करने के लिए आप इन डिस्पोजल बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। हमारे फ्रिज में धनिया, मिर्च, सॉस और चटनी के पैकेट रखे रहते हैं, उन्हें खुले में ऐसे ही रखने से फ्रिज बेहद ही फैले हुए और अन ऑर्गनाइज्ड लगते हैं। ऐसे में फ्रीज को ऑर्गेनाइज करने के लिए पार्सल बॉक्स में आप मिर्च, लहसून और चटनी जैसे चीजों को रखें। 

डिटर्जेंट रखने के लिए

how to reuse plastic food containers in kitchen

बहुत से लोग सिंक के बगल में डिशवॉश डिटर्जेंटको ऐसे ही खुले में रख देते हैं। ऐसे में आप इन्हें डिस्पोजल बॉक्स में रखें। डिब्बे में रखने से ये ज्यादा गिले भी नहीं होंगे और सिंक के आस पास साबुन फैले हुए भी नहीं दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें: किचन में बार-बार बना रही है मकड़ी जाल, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा 

किचन के सामान रखने के लिए

किचन में लोग बहुत सी चीजों को ऐसे ही पॉलिथीन में रखते हैं ऐसे में आप लहसुन, सूखे मिर्च और मसालों को इन डिब्बों में स्टोर कर सकते हैं। ये ऐसे सामान हैं, जिसे महिलाएं अक्सर पॉलिथीन में लपेटकर रखती हैं। इन चीजों को आप डिब्बे में रखें ताकि ये व्यवस्थित लगे। 

पैकेट में बचे हुए सामान रखने के लिए

plastic food container reuse

आपके किचन में ऐसे कई सारे सामान होंगे जो पैकेट में आधे बचे होंगे जिसे आप इन प्लास्टिक डिस्पोजल बॉक्स में रख सकते हैं। जैसे बचे हुए पास्ता, मैगी, पैकेट में रखे हुए मसालों को आप इन डिस्पोजल बॉक्स में स्टोर कर सकते हैं, इससे आपके किचन रैक और ड्रॉर ऑर्गनाइज लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि कई तरह की होती है सुपारी, इससे जुड़ी ये जानकारी जरूर जानें 

 

 

ये रहे कुछ तरीके जिसे अपनाकर आप डिस्पोजल बॉक्स को फेंकने के बजाए इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।