आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि जहां प्यार होता है वहीं मन मुटाव भी हो जाता है। मगर इस मनमुटाव को कम करने के लिए भी आप उपाय कर सकती हैं। खासतौर पर अगर बात-बात पर आपका अपने पार्टनर से झगड़ा हो रहा है या फिर आप दोनों की सोच एक दूसरे से तालमेल नहीं खा रही है, तो आप ज्योतिष शास्त्र में बताए गए फिटकरी के कुछ नुस्खों को अपना सकती हैं।
हमने इन नुस्खों के बारे में पंडित एंव ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से पूछा है। वह कहते हैं, 'फिटकरी शुक्र का प्रतिनिधित्व करती है और शुक्र मुख्यतः स्त्री ग्रह, कामेच्छा, वीर्य, प्रेम वासना, रूप सौंदर्य, आकर्षण, धन संपत्ति, व्यवसाय आदि सांसारिक सुखों का कारक है।'
ऐसे में मात्र 10 रुपये की फिटकरी से आप पंडित जी द्वारा बताए गए चमत्कारी उपायों को अपना कर पति या प्रेमी के साथ अपने रिश्तों को मधुर बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: भाग्य के दरवाजे खोल देंगे फिटकरी के ये छोटे से उपाय
पति के साथ हो रहे लड़ाई-झगड़े से परेशान हो गई हैं, तो आप अपने बेडरूम में सोने से पहले तकिया के नीचे थोड़ी फिटकरी रख लें। आप अपने पार्टनर की तकिया के नीचे भी ऐसा कर सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो फिटकरी से भरी एक कटोरी अपने कमरे में रख लें और हर 15 दिनों में फिटकरी को बदल लें। पुरानी फिटकरी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर लें। ऐसा करने से आप पाएंगी कि आपके रिश्ते में मिठास आ रही है।
लाल रंग के रुमाल में फिटकरी रखना भी शुभ होता है। अगर प्रेमी और आपके बीच गलतफहमियां आ गई हैं, तो उन्हें कम करने के लिए आप लाल रंग के रुमाल में फिटकरी रख सकती हैं। ऐसा करने गलतफहमियां दूर होंगी और आपसी समझ भी बढ़ेगी। अगर कोई आप दोनों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश कर हा है, तो उसकी मनशा भी पूरी नहीं हो पाएगी।
परिवार के किसी सदस्य या फिर पति से किसी बात को लेकर विचार नहीं मिल रहे हैं और घर में क्लेश की स्थिति बन चुकी है, तो आपको नियमित फिटकरी के पानी से स्नान करना चाहिए। इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और अगर गलती आपकी तरफ से तो आप उसमें सुधार कर पाएंगी। यदि आप नियमित ऐसा न कर पाएं तो शुक्रवार के दिन आपको ऐसा जरूर करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: शादी में हो रही है देरी तो फिटकरी के ये चमत्कारी उपाय आजमाएं
यदि घर में किसी बात को लेकर क्लेश का माहोल बना हुआ है और आपस में बातचीत भी बंद हो गई है, तो आपको नियमित फिटकरी के पानी का घर में छिड़काव करना चाहिए। आप फिटकरी के पानी से घर की फर्श में पोछा भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से घर का माहौल ठीक होगा और लोग आपस में लोगों की बात समझ पाएंगे।
आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। इसके लिए आपको अपने पर्स में फिटकरी जरूर रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपी ऊर्जा आपके पार्टनर तक भी पहुंच पाएगी और आप दोनों के मध्य यदि कोई मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है तो उसमें सुधार होगा। इतना ही नहीं, आप दोनों की आपसी समझ भी बढ़ेगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।