समय के साथ हमने महिला और पुरुष के बीच बहुत से बदलाव होते देखे हैं। महिलाओं को पुरुषों के सामान लाने के लिए हमने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी और अब जाकर बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।
खेल के क्षेत्र में भी महिलाएं अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि इसी साल से वीमेन आईपीएल की भी शुरुआत हो रही है जिसकी जमकर सराहना हो रही है। इस लेख में जानेंगे की आखिर कितने सालों के बाद वीमेन आईपीएल भी होगा और इससे जुड़ी सारी जानकारी।
बता दें पुरुषों का आईपीएल हर साल आता है और सालों से चला रहा है। ऐसे में लंबे समय से महिलाओं के आईपीएल के लिए भी आवाज उठाई जा रही थी। 2008 से 2023 तक के इंतजार के बाद अब जाकर वीमेन आईपीएल शुरू होने वाला है।
इसे भी पढ़ेंःदेर आए दुरुस्त आए BCCI, पर अभी भी महिला क्रिकेट टीम की लंबी जंग है बाकी
लोग वीमेन आईपीएल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं यही कारण है कि वीमेन आईपीएल पर काफी जोर दिया जा रहा है। लोग वीमेन आईपीएल से जुड़ी जानकारी लेना चाह रहे हैं, प्रश्न पूछ रहे हैं जो एक सकारात्मक पक्ष दिखाता है।
BCCI ने वीमेन आईपीएल के लिए सैलरी कैप के रूप में 12 करोड़ रुपये की कीमत तय किए है। फंड के आकार में बाद के 4 वर्षों में हर साल 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। यह राशि पहले पांचवें साल में 18 करोड़ रुपए हो जाएगी।
वॉयकॉम 18 ने महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स का अधिकार हासिल किया है। उन्होंने यह अधिकार 951 करोड़ में हासिल किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी।
इस फैसले की मैं भरपूर तारीफ करना चाहती हूं कि अब महिला क्रिकेट टीम को भी उतनी ही फीस मिलेगी जितनी पुरुष क्रिकेट टीम को मिलती है यानी 15 लाख प्रति टेस्ट मैच, 6 लाख रुपए प्रति वन डे इंटरनेशनल और 3 लाख रुपए प्रति टीट्वेंटी मैच।
इसे भी पढ़ेंःमिताली राज ने रचा इतिहास, 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर
तो ये भी वीमन क्रिकेटर्स से जुड़ी सारी जानकारी। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।