पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है सबसे बेस्ट, मिलेंगे लाखों रुपए

Gram Suraksha Yojana: पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर आप लाखों रुपए पा सकते हैं। जानिए कैसे। 

know about gram suraksha yojana

Gram Suraksha Yojana: भविष्य की सुरक्षा के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा समय-समय पर जनता के लिए योजाओं की शुरुआत की जाती है।

हाल ही में पोस्ट ऑफिस द्वारा ग्राम सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है। कम निवेश में अच्छा रिटर्न पाने के लिए यह स्कीम अच्छा विकल्प है। आइए जानते हैं ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से।

ग्राम सुरक्षा योजना

gram suraksha yojana apply

ग्राम सुरक्षा योजना की शुरुआत इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा की गई है। इस योजना में निवेश करने वाले लोगों को हर महीने 50 रुपए का निवेश करना होगा। ग्राम सुरक्षा योजना में जोखिम का कोई खतरा नहीं है और यही इस स्किम खासियत है। निवेश करने वाले व्यक्ति की अगर 80 साल की उम्र से पहल मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी राशि प्राप्त कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंःPost Office Savings Scheme: रोजाना करें 47 रुपए का निवेश, मैच्‍योरिटी पर पाएं 35 लाख रुपए

हर दिन करना होगा 50 रुपए का निवेश

हम रोजाना कितने रुपए खर्च कर देते हैं। ऐसे में सिर्फ 50 रुपए की सेविंग से आपको भविष्य में लाखों रुपए मिल सकते हैं। रोजाना 50 रुपए की सेविंग का मतलब है महीने के 1500 रुपए। इस स्कीम में निवेश करने वाले लोगों को आखिर में पूरे 35 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी।(पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने से पहले ये बातें जरूर जान लें)

कौन कर सकता है निवेश

gram suraksha yojana details

  • 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है। स्कीम में आप 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं प्रिमियम का भुगतान भी आप अपनी मर्जी से कर सकते हैं। प्रिमियमभुगतान करने के 4 तरीके हैं जिसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक भुगतान शामिल है।
  • इस योजना के साथ ऋण सुविधा भी दी गई है। स्कीम में कम से कम 4 साल का निवेश करने के बाद ही कोई लोन ले सकता है। अगर कोई ग्राहक 10 लाख तक की स्कीम खरीदता है तो उसे 55 साल के लिए 1,515 रुपए का मासिक प्रमियम और 58 साल के लिए 1,463 रुपए और 60 साल के लिए 1,411 रुपए का प्रिमियम देना होगा।
  • 55 साल तक निवेश करने पर 31.60 लाख रुपए, 58 साल तक निवेश करने पर 33.40 लाख रुपए और 60 साल पर 34.60 लाख का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।

पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं आप

योजना में 3 साल तक निवेश करने के बाद ग्राहक पॉलिसी को सरेंडर करने का ऑप्शन भी चुन सकता है। लेकिन इस विकल्प से कुछ फायदा नहीं मिलेगा।

आप प्राप्त कर सकते हैं ज्यादा जानकारी

अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम या फिर किसी भी अन्य स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं तो हेल्पलाइन 1800 180 5232/15523 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसी ही किसी और स्कीम की जानकारी के लिए आप कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

Photo Credit: Her Zindagi, Jagran



Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP