ईशा अंबानी की शादी का कार्ड बेहद कीमती है। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने बेटी के वेडिंग कार्ड में क्या लिखा है और मेहमानों को कार्ड के साथ क्या तोहफा दिया गया है इस बारे में हर कोई जानना चाहता है। अब कार्ड अगर लाखों रुपये का बेशकीमती हो तो फिर उसकी खासियत के बारे में तो हर कोई जरुर जानना चाहेगा तो आइए आपको बताते हैं कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के वेडिंग कार्ड की खासियत क्या है।
नीता अंबानी की बेटी का वेडिंग कार्ड दरअसल में वेडिंग बॉक्स है। जिसके ऊपर IA का लोगो बना है जिसका मतलब है ईशा अंबानी और आनंद पीरामल। वेडिंग बॉक्स को जहां से ओपन किया जाएगा वहां पर एक चिट है जिस पर लिखा है विद बेस्ट कॉम्पलीमेंट और इसके नीचे नीता अंबानी एंड मुकेश अंबानी और स्वाति और अजय पीरामल
बॉक्स खोलते ही इसमें इन्वीटेशन का पहला कार्ड दिखेगा जिस पर दोनों के परिवारों के बुज़ुर्गों के नाम है। दादा-दादी- श्रीमति कोकिलाबेन और श्री धीरूभाई अंबानी, प्रदादा- प्रदादी- श्रीमति पूर्णिमाबेन और श्री रविन्द्रभाई दलाल और आनंद पीरामल के दादा दादी श्रीमति ललिता और श्री गोपीकिशन पीरामल और प्रदादा- प्रदादी- श्रीमति अरुणिका और श्री निरंजन शाह लिखा है।
इस कार्ड के अगले पेज को पलटने पर आपको भगवान की तस्वीरें और संस्कृत में लिखे मंत्र नज़र आएंगे। कार्ड को तीन बार पटलने तक यही दिखेगा फिर उसके बाद एक एन्वेलप नज़र आएगा। जिसमें ईशा अंबानी ने अपने और अपने होने वाले पति आनंद पीरामल की तरफ से अपने परिवारों के नाम एक इमोशनल नोट लिखा है। इस नोट को ईशा अंबानी की हैंडराइटिंग में ही वेडिंग कार्ड में प्रिंट किया गया है। एन्वेल्प को जहां से खोला जाएगा उस चिट पर लिखा है लव ईशा एंड आनंद
Read more: ईशा अंबानी से पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस पहन चुकी हैं ये रॉयल गाउन
अगला कार्ड पलटने पर चार फूलों के बारे में लिखा गया है। कमल, हिबिस्कस, चंपा और गुलाब के फूलों के बारे में लिखा गया है। इन फूलों की खासियत को बताते हैं इनके शुभ होने के बारे में भी लिखा है।
ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को होने वाली है। यानि एक महीने बाद होगी शादी के एक हफ्ते पहले उदयपुर में अंबानी और पीरामल फैमिली और उनके सभी खास मेहमानों के लिए राजस्थानी स्टाइल में जश्न होगा जिससे शादी की सारी रस्मों की शुरुआत होगी।
नीता अंबानी की बेटी की शादी तो उनके घर एंटीलीया में ही होगी जिसके बारे में पहले से ही सब जानते थे। लेकिन शादी का कार्ड इतना रॉयल है तो शादी कितनी आलीशान होगी इस बात का अंदाज़ा तो शायद सपने में भी नहीं लगाया जा सकता।
वेडिंग इन्वीटेशन बॉक्स के अंजर एक और पिंक बॉक्स है जिस पर गोल्डन ताला लगा है। इस ताले को खोलते ही जैसे बॉक्स को ओपन किया जाएगा वैसे ही इसमें से गायत्री मंत्र की अवाज़ आने लगेगी। इस बॉक्स के अंदर भी चार गोल्डन बॉक्स है। ये वही बॉक्स हैं जिसकी वजह से इस कार्ड की कीमत लाखों रुपये की है।
Read more: देश की सबसे खूबसूरत हवेलियों की नगरी की बहुरानी होगी नीता अंबानी की बेटी
पिंक वेडिंग बॉक्स के अंदर एक गोल्डन बॉक्स में पहले गायत्री की मुर्ति है जो गोल्ड प्लेटिड है। उसके नीचे एक पोटली है जिसमें सोने और मोतियों की माला है। इसी तरह से इन चार गोल्डन बॉक्स में चार सोने और मोतियों की बेशकीमली अलग अललग तरह की मालाएं हैं।
तो ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के कार्ड में क्या खास है ये तो आपको पता चल गया अब आपको आगे भी हम इनकी शादी के सारे अपडेट देते रहेंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।