herzindagi
Alia bhatt and varun dhawan bollywood actress new movie kalank romantic poster is out

Kalank First Look: करण जौहर ने पुरा किया अपने पिता का 15 साल पुराना अधूरा सपना

करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कलंक’ के पोस्टर का फर्स्ट लूक आउट हो गया है। पोस्टर की पहली ही झलक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी खूबसूरत हेागी। 
Editorial
Updated:- 2019-03-07, 22:55 IST

करण जौहर की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘कलंक’ के पोस्‍टर का फर्स्‍ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्‍म का पोस्‍टर बेहद खूबसूरत है और उससे भी कहीं ज्‍यादा खूबसूरत है करण जौहर की इमोशनल पोस्‍ट, जो इस पोस्‍टर के साथ उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। करण इस फिल्‍म को लेकर काफी इमोशनल हैं। यह बात उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्‍म क्‍यों है करण जौहर के दिल के इतने करीब। 

Alia bhatt and varun dhawan bollywood actress new movie kalank romantic poster is out

‘कलंक’ का पोस्‍टर 

फिल्‍म कलंक का जो पोस्‍टर रिलीज हुआ है वह बेहद रोमांटिक है। पोस्‍टर में एक नाव नजर आ रही है। इस नाव पर एक महिला और एक पुरुष बैठे नजर आ रहे हैं। झील में बड़े-बड़े कमल के फूल खिले हुए हैं। यह नजर बेहद खूबसूरत लग रहा है। पोस्‍ट में बैठी महिला ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं और सिर पर दुपट्टा डाला हुआ है। वहीं नाव पर बैठे आदमी ने पगड़ी पहनी हुई है। पोस्‍टर में दिख रहा दृश्‍य देख कर लग रहा है फिल्‍म ओल्‍ड ऐरा दिखाया गया है। 

करण का इमोशनल लेटर 

करण इस पोस्‍टर की एक तस्‍वीर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट की है और उसके साथ एक इमोशनल लेटर भी लिखा है। उन्‍होंने लिखा है,‘इस फिल्‍म को बनाने का सपना मैनें 15 साल पहले देखा था। तब पापा भी थे और यह आखरी फिल्‍म थी जिस पर उन्‍होंने काम किया था।

पापा के जाने के बाद मैं इस पर काम नहीं कर पाया जबकि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्‍ट था। मगर अब मैंने उनका सपना पूरा कर दिया है। यह फिल्‍म बन कर तैयार है और जल्‍दी ही इसे सभी लोग बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। यह कहानी एक इंटरनल लव और रिश्‍तों में आने वाली मुश्किलों की है। इसे बेहद प्‍यार अभीषेक वर्मा ने पिरोया है। मैं इसके पोस्‍टर रिलीज होने पर जितना एक्‍साइटेड हूं उतनी ही मुझे चिंता भी है। इस फिल्‍म से मैं इमोशनली जुड़ा हूं।’

More For You

Alia bhatt and varun dhawan bollywood actress new movie kalank romantic poster is out

फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट 

धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे बॉलीवुड स्‍टार्स हैं। फिल्‍म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें माधुरी और संजय दत्त करीब 21 साल बाद साथ नजर आ रहे हैं।

 

आखिरी बार यह दोनों साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'महानता' में साथ नजर आए थे। फिल्‍म में करण जौहर ने पहले श्रीदेवी को साइन किया था मगर श्रीदेवी की अनसरटेन डेथ के बाद करण जौहर ने माधुरी दीक्षित को साइन कर लिया।   फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।