30 जून को होगी आकाश अंबानी-श्लोका की सगाई, डिजिटल कार्ड हो रहा वायरल

जल्द ही मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ शादी होने वाली है। इनकी सगाई की तारीख अनांउस हो चुकी है। वायरल हो रहे डिजिटल कार्ड के अनुसार इन दोनों की सगाई 30 जून को होगी। 

akash shloka digital card main

इस साल की सबसे बड़ी जिस शादी का सभी लोगों को इंतजार था उसकी सगाई की तारीख अनाउंस हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की जिनकी सगाई आने वाली 30 जून को होगी। इन दोनों की सगाई का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मुंबई में होगी सगाई

इस डिजिटल कार्ड के अनुसार यह सगाई मुंबई में होगी। मुंबई के 39, अल्टामाउंट रोड पर बने एंटीलिया को सगाई की जगह के लिए चुना गया है और यह डिजिटल कार्ड सभी मेहमानों को भेज दिया गया है।

कैसा है डिजिटल कार्ड?

A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) onJun 4, 2018 at 11:06pm PDT

इनका डिजिटल कार्ड काफी सुंदर और देखने लायक है। कार्ड के बैकग्राउंड में काइपोचे का गाना बज रहा है। कार्ड की शुरुआत में श्लेाका और आकाश अंबानी की तस्वीरें आती हैं और SA (श्लोका-आकाश) का लोगो आता है फिर इसमें सभी के परिवार के सदस्यों के नाम दिए जाते हैं। अंत में तारीख और समय के बारे में सूचित किया गया है।

गोवा में हो चुकी है प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी

akash shloka digital card inside

बता दें इससे पहले 24 मार्च को गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी। इस सेरेमनी में आकाश और श्लोका का शानदार फोटोशूट भी हुआ था और कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। दोनों की शादी की तारीख अब तक सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के अंत तक दोनों की शादी हो सकती है।

कौन हैं श्लोका मेहता?

श्लोका मेहता ने धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है और प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई की है। इसके बाद इन्होंने मास्टर्स करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस का रुख किया और लॉ से मास्टर्स किया। डिग्री लेने के बाद 2014 में रोसी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद संभाला। श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में को-फाउंडर भी हैं। ये संस्था एनजीओ की मदद करती है।

तो चलिए चलते हैं इस सगाई में।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP