ऐश्वर्या राय से लेकर नेहा धूपिया तक ने किया मीटू मूवमेंट का सपोर्ट, गौहर खान ने भी दिया साथ

ऐश्वर्या राय से लेकर नेहा धूपिया और गौहर खान तक ने मीटू मूवमेंट को सपोर्ट किया है और फिजिकल अब्यूज की शिकार होने वाली महिलाओं का साथ करने की बात कही है। 

 
aishwarya rai neha dupia gauhar khan sophie chaudhary support me too campaign article

तनुश्री के नाना पाटेकर पर 'हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म की शूटिंग के दौरान यौन शोषण पर अपनी आपबीती सुनाने के बाद बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेसेस ने उनके समर्थन में बोला है। बॉलीवुड की कई बड़ी शख्सीयतों ने तनुश्री के हक में बोला है तो वहीं कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर भी खुलकर बात कर रही हैं। इस बदलाव पर ऐश्वर्या राय, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी और गौहर खान ने खुशी जताई है और कहा है कि भारत में 'मीटू मूवमेंट' एक नया बदलाव लेकर आया है। आइए जानते हैं कि इन अभिनेत्रियों ने क्या कहा-

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मीटू मूवमेंट को किया सपोर्ट

View this post on Instagram

💫

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) onOct 9, 2018 at 1:03pm PDT

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'मीटू कैंपेन' पर महिलाओं के मुखर रूप से सामने आने पर खुशी जताई है। ऐश्वर्या ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं के अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर खुलकर बात कर रही हैं। सोशल मीडिया के साथ हर आवाज बड़ी हो रही है और ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है। यह देखना भी अच्छा है कि मीडिया इसे सपोर्ट कर रहा है और जिन्हें सुने जाने की जरूरत हैं, उन्हें मंच मिल रहा हैं। देश का कानून न्याय करेगा। ऐश्वर्या राय ने यह भी कहा कि व्यक्तिगत मामलों में कमेंट करना सही नहीं होगा, क्योंकि मामले अदालत में विचाराधीन हैं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगी कि भगवान कृपा करे और ऐसी आवाजों को मजबूती दें, जिन्हें सपोर्ट की जरूरत है। ऐश्वर्या राय का जब सलमान खान के साथ ब्रेकअप हुआ था, उस समय उन्होंने सलमान खान पर मेंटल और फिजिकल अब्यूज के आरोप लगाए थे। इस पर ऐश्वर्या ने उस समय में कहा था, 'सलमान के शक करने, बहुत ज्यादा शराब पीने और उसके बाद दुर्व्यवहार के कारण मैं तंग आ गई थी। कई बार तो वो मेरे मान-सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी करते थे। कोई भी सेल्फ रेस्पेक्टिंग वुमन इस तरह की बात सहन नहीं कर सकती। यही वजह थी कि मैंने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।'

Read more :बॉलीवुड के "संस्कारी बाबुजी" पर इस प्रोड्यूसर ने लगाया रेप का आरोप

तनुश्री पर सवाल उठाने पर नेहा धूपिया को आया गुस्सा

aishwarya rai neha dupia gauhar khan support me too campaign inside

नेहा धूपिया ने बताया कि सेक्शुअल हैरसमेंट के मामले सामने आने पर उन्हें बहुत गुस्सा आता है। उन्होंने बताया, 'ना सिर्फ एक एक्टर के तौर पर, बल्कि एक महिला होने के नाते जब मैं महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादति के बारे में सुनती हूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है। यह बड़ी बात है कि महिलाएं यौन शोषण के मामले पर बोल रही हैं। पहली बात यह कि ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर ऐसा होता है तो उसके बारे में आवाज उठाने वाले पर सवाल नहीं होने चाहिए। मैंने पढ़ा कि तनुश्री पर लोग सवाल उठा रहे हैं। सवाल उठाने के बजाय हमें उन पर यकीन करना चाहिए। वे अपनी आपबीती बताकर खुद को किस हद तक तनाव में डाल रहे हैं और लोग अब भी शंका कर रहे हैं कि ऐसा हुआ था या नहीं हुआ था। महिलाओं ने खुद के साथ हुए अन्याय के बारे में बोलना शुरू कर दिया है और बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत में ऐसा हो रहा है। इसीलिए अगर ऐसी महिलाओं को मेरे सपोर्ट की जरूरत होगी तो मैं उनका साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'

पुरानी दुश्मनी ना निकालें- गौहर खान

A post shared by Gauhar_khan_official (@gauhar_khan224) onAug 23, 2018 at 10:10am PDT

गौहर खान ने भी ट्विटर पर मीटू मूवमेंट के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने मैसेज में कहा कि मीटू मूवमेंट जोर पकड़ रहा है और उन सभी पीड़ितों को अपनी बात कहने का मौका दे रहा है, जो तकलीफ से गुजरे, लेकिन इस समय में यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसे लोगों के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने का जरिया नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि इससे मुद्दा कमजोर हो जाता है।

सोफी चौधरी ने कहा महिलाओं के हक में बन रहा है माहौल

aishwarya rai neha dupia gauhar khan sophie chaudhary support me too campaign inside

सोफी चौधरी ने तनुश्री को सपोर्ट करते हुए कहा है, 'तनुश्री का अपनी आपबीती सुनाना किसी तरह से कंट्रोवर्सी क्रिएट करना नहीं है। वह दस साल से लाइमलाइट में नहीं हैं। ऐसा भी नहीं है कि कंट्रोवर्सी क्रिएट करने से वह ए-लिस्टर हीरोइन बन जाएंगी। तनुश्री के बारे में मैं पर्सनली जानती हूं, तो यह बात निश्चित रूप से कह सकती हूं। तनुश्री से पूछा गया कि वह फिल्मों से दूर क्यों थीं और उन्होंने इसका स्पष्ट रूप से जवाब दिया है। आज का समय ऐसा है कि इस मामले पर इतनी बात हो रही है, तनुश्री इस मुद्दे पर खुलकर बात कर सकती है। लेकिन 10 साल पहले अगर मैं भी किसी मुद्दे पर बात करती तो मुझे सपोर्ट नहीं मिलता, क्योंकि तब माहौल अच्छा नहीं था। उस समय स्थिति ऐसी ही थी कि अगर हीरोइन ग्लैमरस है तो दोष उसी पर मढ़ा जाएगा। ममता कुलकर्णी के मामले में भी ऐसा ही हुआ था। ममता उस समय अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं, इसके बावजूद उनका पूरी तरह से मोहभंग हो गया। वह समय ही कुछ ऐसा था। आज महिलाओं को काफी सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि देश की महिलाएं आजादी के मामले में अमेरिका के स्तर तक नहीं पहुंची हैं लेकिन यह जरूर है कि महिलाओं के हक में माहौल बन रहा है।'

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP