बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी भले ही कितनी चमक-दमक वाली क्यों ना हो, शादी होने के बाद उनकी लाइफ भी पूरी तरह बदल जाती है और उन्हें भी जिंदगी के कई मोर्चों पर ए़डजस्टमेंट करके चलना पड़ता है। बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आज के ही दिन शादी के बंधन में बंधे थे और आज उनकी शादी को 12 साल पूरे हो गए। पिछले 12 सालों में इनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है, लेकिन इनकी मैरिटल लाइफ इतनी खुशगवार रही है कि ऐश्वर्या-अभिषेक दोनों को ही लगता है जैसे शादी कल ही तो हुई थी। हाल ही में ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'शादी से कई साल पहले से हम दोनों एक दूसरे को जानते थे और दोस्त थे। हमने हमेशा बहुत बात की है और आज भी कई बातों पर लंबी चर्चा करते हैं।'
मैरिड लाइफ में पति-पत्नी के किसी इशु पर विचार अलग होना बहुत स्वाभाविक है। ऐश्वर्या और अभिषेक भी कई चीजों पर एक जैसा नहीं सोचते और इस चीज पर उनकी आपस में बहस भी होती है। हालांकि ऐश्वर्या इस पर कहती हैं, 'मुझे लगता है कि बहस और चर्चा करने के बीच एक बारीक लकीर होती है। हम दोनों बहुत सी बातों पर चर्चा करते हैं।'
'गुरु' फिल्म करने के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और इसके बाद इन्होंने शादी की थी। उस समय दोनों की स्टारडम अपने चरम पर थी। हालांकि इसके बाद वक्त एक जैसा नहीं रहा। दोनों की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलीं तो कुछ औंधे मुंह गिरीं।
अभिषेक बच्चन के इस दौर में ऐश्वर्या ने दिया उनका साथ
एक समय ऐसा आया जब अभिषेक की फिल्में आनी भी बंद हो गईं। और इस दौरान अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड करियर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। बाद में इस पर अभिषेक की तरफ से बयान आया कि उन्होंने इस दौरान फिल्मों से शॉर्ट ब्रेक लिया था। अभिषेक को तब महसूस हुआ कि वह 'कुछ वक्त के लिए रिलैक्स करना चाहते हैं, अपने काम को ईवैल्युएट करना चाहते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं।' इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अच्छा तालमेल रहा और उन्हें किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आई। बल्कि फैमिली के साथ रहते हुए अभिषेक ने अपनी फैमिली और स्पेशली बेटी आराध्या के साथ अच्छी बॉन्डिंग डेवलप हो गई।
ऐश्वर्या के प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेक लेने को अभिषेक ने किया सपोर्ट
काम से ब्रेक के दौरान पारिवारिक रिश्ते बेहतर तरीके से चलें, इसके लिए पति-पत्नी के बीच अंडरस्टेंडिंग बहुत अहमियत रखती है। जब अभिषेक की ब्रेक लेने का मन हुआ तो ऐश्वर्या राय ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया। हालांकि इस समय में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने बेटे के करियर को लेकर चिंतित थे , लेकिन ऐश्वर्या अभिषेक को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट रहीं। इससे पहले जब ऐश्वर्या ने आराध्या के होने के टाइम पर काम से ब्रेक लिया था तो उस समय अभिषेक अपनी पत्नी को सपोर्ट करते नजर आए। यही नहीं ब्रेक के बाद उन्होंने ऐश्वर्या को रूटीन लाइफ में लौटने और काम के लिए वापस लौटने के लिए भी काफी इंस्पायर किया। बीच में खबर आई थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक फिल्म गुलाब-जामुन में साथ नजर आएंगे, दोनों ने यह फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन बाद में इस कपल ने यह फिल्म ही छोड़ दी।
लड़ाई-झगड़े और तलाक से लेकर फैलीं तरह-तरह की अफवाहें
ऐश्वर्या-अभिषेक की जिंदगी में कई ऐसे वक्त आए, जब इनके बीच अनबन, लड़ाई-झगड़े, यहां तक कि तलाक जैसी स्थितियां बनने की अफवाहें उड़ने लगीं। एक बार तो ये अफवाह भी उड़ी कि अभिषेक 3 साल की उम्र में आराध्या बच्चन को बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट बनाना चाहते थे और इसी बात को लेकर उनके और ऐश्वर्या के बीच झगड़ा हो गया। इस पर अभिषेक बच्चन ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा था, 'झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। मैं आप लोगों की नियमित रूप से खबरें देने की मजबूरी समझता हूं, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप जिम्मेदारी से पेश आएं और आपके इरादे नेक हों।'
ऐश्वर्या-अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के साथ अक्सर हॉलीडे पर जाते हुए नजर आते हैं। साल की शुरुआत में भी यह परिवार एक अनजानी लोकेशन पर नया साल सेलिब्रेट करने गया था और अब अपनी 12वीं सालगिरह का जश्न मालदीव में मना रहा है। हमारी यही दुआ है कि इस हंसते-खेलते परिवार की खुशियां हमेशा सलामत रहें और हर साल वे इसी तरह पूरी मस्ती के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाएं।
आराध्या के साथ हैप्पी है अभिषेक-ऐश्वर्या की लाइफ
बचपन में बच्चों को खेलने-कूदने और शरारत करने के लिए पूरा स्पेस मिले, यह बच्चे के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए काफी जरूरी होती है। सेलेब्रिटी लाइफ जीने के बावजूद अभिषेक और ऐश्वर्या इस बात का ध्यान रखते हैं कि आराध्या सामान्य बच्चों की तरह खुशहाल जिंदगी जिए और उस पर किसी बात का स्ट्रेस ना हो। अभिषेक बताते हैं, 'आराध्या बहुत प्यारी है। वह अभी इतनी बड़ी नहीं हुई है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझ सके। वह जानती है कि हम एक्टर हैं, फिल्म और टीवी स्क्रीन पर नजर आते हैं। लेकिन मुझे यह नहीं लगता कि वह ऐसा सोचती होगी कि मेरे मम्मी-पापा और दादा-दादी बहुत फेमस लोग हैं।' हमारी कोशिश होती है कि उसके लिए चीजें नॉर्मल रखें। ऐश्वर्या आराध्या को इसके लिए बहुत कुछ सिखाती है। ऐश्वर्या इस मामले में काफी बेहतर है, वह बेटी को जमीन से जुड़े रहने के लिए नेचुरल तरीके से बात करती है।'
Image Courtesy: Instagram (@aishwaryaraibachchan_arb)
Recommended Video
Image Courtesy: Instagram (@bachchan)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों