herzindagi
adipurush social media reaction

सिनेमाघरों में रिलीज हुई आदिपुरुष, जानिए कैसे कर रहे हैं लोग रिएक्ट

'आदिपुरुष' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। चलिए जानते हैं फैंस इस फिल्म को देखने के बाद कैसा रिएक्शन दे रहे हैं दर्शक।   
Editorial
Updated:- 2023-06-16, 14:45 IST

मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार यानी आज के दिन रिलीज हो गई हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। हिन्दू महाकाव्य रामायण पर बनी इस फिल्म से मेकर्स और ऑडियंस को बहुत उम्मीदें हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आने लगे हैं। चलिए जानते हैं इस फिल्म को लेकर दर्शक क्या कह रहे हैं।

आदिपुरुष की तारीफ कर रहे है लोग

बता दें कि अब तक जितने भी रिएक्शन सामने आए है उनमें ज्यादातर लोगों ने आदिपुरुष की तारीफ की है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। यह फिल्म बाकी की फिल्मों से बेहद अलग है।

वीडियो आया है सामने

 

इस फिल्म को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। जिनमें एक बुजुर्ग महिला ने कहा है कि यह फिल्म आजकल के बच्चों के लिए बहुत खास है। वही लोगों ने एनिमेशन की भी तारीफ की हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म को हर एक बच्चों को जरूर देखना चाहिए। वहां मौजूद सभी ने प्रभास स्टारर फिल्म की जमकर तारीफ की है। (भगवान राम को क्यों कहा जाता है आदिपुरुष)

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष की रिलीज से पहले जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

थिएटर में घुसा बंदर

 

More For You

'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान एक मूवी हाल में बंदर भी घुस गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने लिखा है कि- आदिपुरुष की भव्य रिलीज पर हनुमानजी ने खुद पहुंच गए। इतना ही नहीं कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्कूल के काफी बच्चे इस फिल्म को देखने पहुंचे हैं। वहीं वायरल वीडियो में एक टीचर हनुमान की मूर्ति लिए हुए नजर आ रही है। कुल मिलाकर देखें तो दर्शकों ने इस फिल्म को जमकर प्यार दिखाया है। कई लोगों ने इस फिल्म की कहानी की भी जमकर तारीफ की है। 

फैंस का रिएक्शन

 

यह भी पढ़ें: कृति सेनन को करती हैं पसंद, तो जान लीजिए उनका फिटनेस सीक्रेट

आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

 

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।