फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का फाइनल ट्रेलर भी सामने आ चुका है। हिन्दू महाकाव्य रामायण पर बनी इस फिल्म से मेकर्स और ऑडियन्स को बहुत उम्मीदें हैं। फिल्म अपने वीएफएक्स को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। साउथ के सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष अपने बड़े बजट की वजह से भी सुर्खियों में है। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुकी है और इसलिए इसके रिलीज होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में प्रभास श्री राम की भूमिका में, कृति सेनन माता सीता की भूमिका में हैं। वहीं सनी सिंह, लक्ष्मण का और देवदत्त गजानन, हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान रावण के रोल में हैं। आइए फिल्म की रिलीज से पहले आपको फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
फिल्म 'आदिपुरुष' से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
- फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ है। खबरों की मानें तो फिल्म सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स जैसी चीजों से लगभग 250 करोड़ की कमाई पहले ही कर चुकी है।
- फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। इस फिल्म का टीजर दशहरे के मौके पर 2022 में रिलीज किया गया था लेकिन तब फिल्म को खराब वीएफएक्स की वजह से काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। इसके बाद मेकर्स ने ऑडियन्स से वादा किया था कि वे वीएफएक्स पर दोबारा काम करेंगे और लोगों की भावनाओं व उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। (सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के वीएफएक्स)
- धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर भी तब फिल्म का मजाक बना था। हालांकि जैसा मेकर्स ने वादा किया था, उन्होंने फिल्म पर दोबारा से काम किया और जब मई 2023 में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे काफी सराहना मिली।
- फिल्म के पहले वीकेंड यानी ओपनिंग तीन दिनों में फिल्म से लगभग 100 करोड़ से अधिक कमाई की उम्मीद है। फिल्म 5 भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज हो रही है, ऐसे में कमाई 200 करोड़ के आस-पास भी पहुंच सकती है।
- 'आदिपुरुष' में प्रभास की हिन्दी डबिंग शरद केलकर ने की है। शरद पहले भी बाहुबली फिल्म में प्रभास के लिए हिन्दी डबिंग कर चुके हैं।
- 'आदिपुरुष' के शोज के दौरान हर थियेटर में हनुमान जी के लिए एक सीट खाली रिजर्व रहेगी। मेकर्स ने रिलीज से पहले यह फैसला लिया है।
- 13 जून को न्यूयार्क के ट्रेबिका फिल्म फेस्टिवल में आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
यह भी पढ़ें-कृति सेनन को करती हैं पसंद, तो जान लीजिए उनका फिटनेस सीक्रेट
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- इन महंगी चीजों की मालकिन हैं कृति सेनन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों