बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन ने हाल ही में अपने साथ बीती एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जिसे सुनकर ही शायद आप सोच में पड़ जाएंगे। ये घटना जुड़ी है Covid 19 यानी कोरोना वायरस संक्रमण से। जिस तरह भारत सहित दुनिया भर में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है वो सभी के लिए चिंताजनक है। स्पेन जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है वहां श्रिया सरन अपने पति के साथ फंसी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में ये खुलासा किया है कि उनके पति को जब इस बीमारी के लक्षण दिखे तो उनके साथ क्या हुआ।
एक अंग्रेजी दैनिक को दिए अपने इंटरव्यू में श्रिया सरन ने बताया कि किस तरह से वो कोरोना वायरस के फैलने का मंजर देख रही हैं। श्रिया इस समय अपने पति एंड्रेई कोस्चीव के साथ बार्सिलोना में ही हैं। फिल्म दृश्यम में अजय देवगन के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रिया सरन ने बताया कि वो किस तरह से घर को मिस कर रही हैं और स्पेन के अपने घर में बंद हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर बड़ा फैसला, 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ उठाए जाएंगे ये कदम
एक महीने से हैं लॉकडाउन में-
श्रिया ने बताया कि, 'मैं पिछले एक महीने से लॉकडाउन में हूं और मुझे ये अभी भी कल्पना लगती है कि दुनिया कैसे बदल गई तब से लेकर अब तक जब COVID-19 की शुरुआत हुई थी।'
श्रिया ने कहा, 'जिंदगी कुछ हफ्तों में ही बदल गई है।'
जिस रेस्त्रां में मनाने वाले थे एनिवर्सरी वो हो गया बंद-
13 मार्च को श्रिया और उनके पति की सालगिराह थी। जिस रेस्त्रां में उन्होंने बुकिंग की थी और अपनी एनिवर्सरी मनाने वाले थे वो स्पेन लॉकडाउन में बंद हो गया। उस दिन के बाद से सब कुछ बदल गया। पुलिस ने एक नियम बना दिया कि हर घर से सिर्फ एक ही इंसान बाहर निकल पाएगा और वो भी तब जब निकलना बहुत ही जरूरी हो।
जब पति में दिखे कोरोना के लक्षण तो ऐसा हुआ हाल-
श्रिया सरन के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही चौंकाने वाला वक्त नहीं था। दरअसल, श्रिया के पति को कुछ समय पहले कोरोना वायरस जैसे लक्षण थे। उन्हें सूखी खांसी और बुखार था। श्रिया ने बताया, 'हम तुरंत अस्पताल गए और डॉक्टर्स जो पहले से ही बहुत सारे मरीजों से घिरे हुए थे उन्होंने कहा कि हमें यहां से चले जाना चाहिए। उनका कहना था कि अगर मेरे पति को कोरोना संक्रमण नहीं भी है तो अगर वो वहां रहेंगे तो उन्हें ये संक्रमण होने की गुंजाइश है। तो हमने सोचा कि घर जाएं और खुद को आइसोलेट कर घर पर ही इलाज करें।'
एक घर में होते हुए भी अलग-अलग कमरों में रहते थे-
इस जोड़े ने ये फैसला लिया कि वो एक घर में तो हैं, लेकिन फिर भी अलग-अलग कमरों में रहेंगे। इसी के साथ, पूरी दवाइयां खाएंगे। श्रिया के पति अब ठीक हैं और श्रिया को अब चिंता नहीं है। श्रिया फिलहाल खुद को योगा, मेडिटेशन, खाना बनाना, किताबें पढ़ना, फिल्मों आदि से व्यस्त रख रही हैं। उनका कहना है कि हर रोज़ रात 8 बजे लोग अपने-अपने घरों की बालकनी में आते हैं और एक साथ गाते और तालियां बजाते हैं। ये हर रोज़ 10 मिनट होता है।
इसे जरूर पढ़ें- पीरियड से डरने लगी थीं श्रुति हासन, ये है उनकी जिंदगी का एक दर्दनाक पहलू
घर की आती है याद-
श्रिया इन दिनों अपने घर को बहुत मिस कर रही हैं। उनका कहना है कि, 'मेरी मां ने मुझसे कुछ रेसिपी शेयर की हैं और मैंने उन्हें बनाना सीख लिया है। पर अब मेरे पास सभी मसाले खत्म हो रहे हैं और मुझे चिंता हो रही है कि अब मैं कुछ समय तक देसी खाना नहीं खा पाऊंगी। हराज़ों लोगों की नौकरियां गई हैं, कई लोग अपने-अपने हॉस्टलों में बंद हैं, अपने परिवार से दूर हैं, कई लोगों के सिर पर छत भी नहीं है।'
श्रिया सरन की बातें सुनकर हमें लगता है कि वाकई कोरोना संक्रमण की स्तिथि बहुत ही भयावह है। ऐसा सोचना कि लोगों को अस्पतालों से भी वापस भेजा जा रहा है क्योंकि मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई है ये यकीनन चौंकाने वाला है। सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए श्रिया और उनके पति तो ठीक हो पाए हैं। ऐसी ही सोशल डिस्टेंसिंग हमें भी फॉलो करनी होगी। भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है और इसका पालन हमें करना होगा।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों