Diwali Laxmi Ganesh Puja Aarti 2024: दिवाली की शाम जरूर करें भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी की आरती, बरसेगी असीम कृपा

Diwali 2024 par Laxmi or Ganesh ji Aarti: हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन की शाम को घर पर गणेश और लक्ष्मी पूजन किया जाता है। आप भी भगवान की आराध्ना करके सुख-समृद्धि पा सकते हैं।
laxmi puja

त्योहारों पर पूजा-पाठ का अलग ही महत्व होता है। इन दिनों पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। दिवाली का दिन भी इतना ही खास होता है। इस दिन हर कोई अपने घर पर गणेश-लक्ष्मी पूजन होता है। इस पूजन की तैयारी पहले से ही लोग कर लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पूजा भी मुहूर्त में की जाती है। साथ ही, आरती भी होती है। आप भी इस दिवाली भगवान को प्रसन्न करने के लिए भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की आरती करें। इससे भगवान की असीम कृपा आपके ऊपर बसरेगी।

गणेश जी की आरती (Diwali 2024 Ganesh ji ki Aarti)

Ganesh arti

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

भगवान गणेश की जय, पार्वती के लल्ला की जय

लक्ष्मी जी की आरती (Diwali 2024 Laxmi ji ki Aarti)

laxmi arti

ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली के दिन गन्ने की पूजा का महत्व क्या है?

Diwali

दिवाली के दिन इन आरती को करने से आपके घर मे सुख-सृमद्धि आएगी। साथ ही, आप घर में सकारात्मक वातावरण बना पाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Diwali 2024 Tulsi Ke Upay: दिवाली पर करें तुलसी की मंजरी के ये खास उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा और उतर सकता है कर्ज भी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP