Ro से निकलने वाले वेस्ट वाटर को ना समझे बेकार, करें इस्तेमाल

आरओ से निकलने वाले खराब पानी को आप भी बेकार समझते हैं? आप इस पानी से घर का बहुत सारा काम निपटा सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-08, 19:38 IST
image

सेहत के प्रति लोग अब जागरुक हो गए हैं। इसी कारण अब हर भारतीय घरों में वॉटर प्यूरीफायर लग चुका है। RO, पानी से सभी अशुद्धियां को हटा देता है, जिससे पानी शुद्ध और सुरक्षित हो जाता है। हालांकि आपने देखा होगा कि RO से एक ड्रेन पाइप निकलती है जिससे टॉक्सिक वाटर को निकलने में मदद मिलती है। आप जितनी बार शुद्ध पानी निकालते हैं उतनी ही बार ड्रेन पाइप से पानी निकलता है।

इस पानी को अक्सर हम बेकार समझते हैं, लेकिन आपको बता दे कि अगर आप इसे स्टोर करते हैं तो इससे आपके कई काम आसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर आरओ से निकलने वाले पानी का उपयोग कैसे किया जा सकता है

RO ड्रेन पाइप से निकलने वाले पानी को ऐसे करें इस्तेमाल

water purifier

  • अगर आपके घर में पौधे लगे हैं तो आप इस पानी का इस्तेमाल पौधों की सिंचाई के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कंटेनर में इस पानी को इकट्ठा कर लें और टाइम टू टाइम पौधों में डाल दें।
  • वॉटर प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट वाटर को आप घर की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फर्श बाथरूम की सफाई आसानी से हो जाती है और पानी की बचत भी हो जाती है।
  • आरओ से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल आप कार या बाइक धोने के लिए भी कर सकते हैं। इससे किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है और आसानी से गाड़ी की धुलाई और सफाई हो जाती है। वहीं इससे पानी की भी बचत हो जाती है।
  • बर्तन धोने के लिए भी आरो रिजेक्ट वाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉटर वेस्टेज को कम करने के लिए आप बर्तनों को स्क्रब करने से पहले उन्हें इसी पानी से धोएं उसके बाद आप टैप वॉटर का ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-आखिर बैंकों में कैसे किया जाता है लोन सेटलमेंट? जानें क्या हैं इसके फायदेवेस्ट वॉटर को ऐसे करें कलेक्ट

ro water use n mopping

  • बाजार में वेस्ट वाटर पोर्टेबल कलेक्टर भी मौजूद है। इसे आप घर में लगा सकते हैं और प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट वाटर को इकट्ठा कर सकते हैं । अगर आप पोर्टेबल कलेक्टर पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप कोई बड़ा सा कंटेनर फिट कर सकते हैं और इसी में ड्रेन पाइप से पानी इकट्ठा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-आपको पता है कॉफी के दाग पर सोडा डालने से क्या होगा? Stains हटाने के ये तरीके आप भी आजमाएं

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP