8 फरवरी 2024 को प्रपोज डे मनाया जाएगा। आज के दिन का इंतजार कपल्स बेसब्री से कर रहे होगे। ये दिन उनके लिए सबसे ज्यादा खास है, जिन्होंने अपने पार्टनर को आज तक कभी प्रपोज नहीं किया। कई कपल्स ऐसे होंगे जो कई सालों की दोस्ती को रिश्ते में बदलने का इंतजार कर रहे होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपने पार्टनर को प्रपोज करने का कुछ खास तरीका बताने वाले हैं।
ऑनलाइन कैसे करें प्रपोज (How To Propose A Girl On Chat)
अगर आप अपने पार्टनर को ऑनलाइन प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं, तो रात 12 बजे ही तैयार रहें। 8 फरवरी को रात 12:00 बजे आप अपने पार्टनर को गुलाब के स्टिकर के साथ प्यारा मैसेज भेजें। ध्यान रखें कि आप अपनी भावनाओं को दो लाइन में लिखने की बजाय, एक बड़े पहरे में लिखें।
इसमें आप अपने दोस्त के साथ बिताएं अच्छे-बुरे लम्हों के बारे में बताएं। आप इस मैसेज में अपने पहली मुलाकात का दिन लिखें। इसके अलावा आप मैसेज में पहली मुलाकात के खास पलों का जिक्र कर सकते हैं, जैसे उस दिन आपके दोस्त ने क्या पहना था, आपने साथ में क्या खाया, आप कहां मिले? इन सभी बातों का जिक्र आप मैसेज में कर सकते हैं।
इस मैसेज को आप पहले ही लिख कर रख लें। इसे आप 8 तारिक को रात में ही भेज दें। इसे देखकर आपके पार्टनर को अहसास होगा कि आपने उन्हें प्रपोज करने के लिए कितनी मेहनत की है।
इसे भी पढ़ें-पहली बार किसी को करने जा रहे हैं प्रपोज, तो ये 5 गिफ्ट आइडिया आएंगे काम
एक खास जगह डिसाइड करें
अगर आप मिलकर अपने दोस्त को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको एक ऐसी जगह डिसाइड करनी है, जहां आप उन्हें प्रपोज करें। अगर आपके दोस्त को भीड़-भाड़ में जाना पसंद नहीं है, तो आप किसी शांत जगह उन्हें प्रपोज करने का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कुछ सबसे खास और अलग करना चाहते हैं, तो आप थियेटर, होटल, रेस्टोरेंट, पब या दोस्तों के ग्रुप के सामने प्रपोज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Valentine Day पर पार्टनर के लिए घर पर ही बनाएं खास तोहफा, बिना खर्च बन जाएगी बात
पार्टनर के लिए करें गिफ्ट तैयार
अगर आप अपने खास दोस्त को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो उनकी पसंद ना पसंद का ध्यान रखें। उनकी पसंद को देखते हुए ही उनके लिए गिफ्ट खरीदें। गिफ्ट ऐसा होना चाहिए, जिसकी उन्हें जरूरत हो। जैसे आप उन्हें एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट, ईयरबड्स या उनकी पसंदीदा पर्स या ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।(पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए टेडी बियर के साथ दें ये स्पेशल गिफ्ट)
गुलाब लेकर जाएं
प्रपोज करने के लिए आप एक गुलाब का गुलदस्ता दे सकते हैं। यह आपकी पार्टनर को जरूर पसंद आएगा। गुलाब के जरिए अपने प्यार का इजहार करना एक सबसे अच्छा तरीका है।
इसे भी पढ़ें-कुकिंग लवर्स के लिए बेहद खास होंगे ये गिफ्ट्स
पार्टनर के लिए तैयार करें एक प्यारा नोट
अगर आप अपनी बात को बोलने में घबरा रहे हैं, तो आप अपने पार्टनर को एक नोट लिखकर दे सकते हैं। आप उन्हें गुलाब के फूल और गिफ्ट के साथ एक प्यारा नोट लिखकर दें। इसमें आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और उम्र भर साथ निभाने का वादा करें। अगर आप इसे खुद देने में घबरा रहे हैं, तो किसी दोस्त के हाथों उन्हें दे सकते हैं।
पार्टनर के सभी दोस्तों को करें इनवाइट
अगर आप अपने किसी खास को प्रपोज करने जा रहे है, तो इसके लिए आप पहले ही तैयारी कर सकते हैं। आप उनके सभी खास दोस्तों को आप एक रेस्टोरेंट में बुलाएं और उनके सामने ही उन्हें प्रपोज करें। यह सब देखकर आपका पार्टनर बेहद खुश हो जाएगा। हो सकता है कि वह आपकी मेहनत देखकर आपको हां कर दे।
Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Weekसेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों