लैपटॉप बैग न केवल आपके गैजेट को सुरक्षित रखता है, बल्कि आपको इसे घर से ऑफिस और ऑफिस से घर ले जाने को भी आसान बनाता है। लैपटॉप काफी महंगा और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है, जिसे सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपके गैजेट को नुकसान तक पहुंचा सकती है। ऐसे में, लैपटॉप बैग खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी से लेकर डिजाइन और पैटर्न तक को अच्छी तरह से देखना बेहद जरूरी है। सही बैग चुनने से आपका लैपटॉप लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा और आपको यात्रा या ऑफिस जाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
अगर आप अपने लैपटॉप को सुरक्षित और लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो एक अच्छे लैपटॉप बैग का चुनाव बेहद जरूरी है। आइए लैपटॉप बैग खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में जान लेते हैं, ताकि आप अच्छी तरह परखने के बाद ही इसकी खरीदारी करें।
लैपटॉप के साइज के हिसाब लें बैग
लैपटॉप बैग का साइज आपके लैपटॉप के साइज के अनुसार होना चाहिए। साथ ही, बैग में लैपटॉप को फिट करने के लिए एक अलग कम्पार्टमेंट होना जरूरी है। बैग खरीदते वक्त यह अवश्य सुनिश्चित करें कि बैग में पर्याप्त कुशनिंग है या नहीं, ताकि आपका लैपटॉप सुरक्षित रहे।
बैग की फैब्रिक और क्वालिटी
बैग का मटेरियल मजबूत और टिकाऊ होना चाहिए। लैपटॉप के लिए बैग खरीदते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि यह वाटरप्रूफ मटेरियल वाला हो। अगर आप यात्रा करते हैं या बैग को बाहर ले जाते हैं, तो इससे हर मौसम में आपका लैपटॉप सुरक्षित रहेगा। साथ ही, नायलॉन, पॉलिएस्टर या लेदर मटेरियल वाले बैग को आप चुन सकते हैं। यह लंबे समय तक चलते हैं।
कुशनिंग और सुरक्षा
बैग में लैपटॉप के लिए विशेष कुशनिंग होनी चाहिए ताकि गिरने या झटके लगने पर डिवाइस सुरक्षित रहे। बैग में एंटी-थेफ्ट फीचर्स जैसे लॉक सिस्टम होना भी जरूरी है। इस तरह के बैग में आपका लैपटॉप बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
स्टोरेज स्पेस वाला बैग खरीदें
बैग खरीदने का मतलब सिर्फ ये नहीं कि उसमें केवल लैपटॉप ही आ रहा है। इसके अलावा चार्जर, माउस, पावर बैंक, थोड़ी बहुत फाइलें और अन्य एक्सेसरीज रखने के लिए भी बैग में पर्याप्त जगह होनी चाहिए। इसके साथ, लैपटॉप के लिए एक अलग कंपार्टमेंट होना जरूरी है। छोटी-छोटी चीजों को रखने के लिए स्लॉट होने चाहिए, ताकि आपका गैजेट व्यवस्थित रूप से रखा रहे। मल्टीपल कम्पार्टमेंट वाले बैग ज्यादा उपयोगी होते हैं।
इसे भी पढ़ें-बच्चों के फटे हुए स्कूल बैग को फेंके नहीं, इस तरह करें फिर से इस्तेमाल
स्ट्रैप और हैंडल की मजबूती जरूर करें चेक
बैग के स्ट्रैप्स मजबूत और एडजस्टेबल होने चाहिए ताकि लंबे समय तक ले जाने पर कंधे में दर्द न हो। हैंडल की ग्रिप भी मजबूत और आरामदायक हो, ये जरूर चेक कर लें। इसके अलावा, आप लैपटॉप बैग की स्टाइल और डिजाइन भी अपने अनुसार देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पुराना हो गया है लैपटॉप बैग तो उसे कुछ ऐसे करें रियूज
ब्रांड और गारंटी देखें
अच्छे ब्रांड का बैग खरीदें क्योंकि वे अधिक टिकाऊ और विश्वसनीय होते हैं।बैग पर मिलने वाली गारंटी/वारंटी का हमेशा ध्यान रखें, ताकि किसी समस्या की स्थिति में इसे रिपेयर या रिप्लेस किया जा सके। अगर आप ऑनलाइन बैग खरीद रहे हैं, तो इससे पहले ऑनलाइन रिव्यू जरूर पढ़ें या उन लोगों से सलाह लें जो पहले से उस बैग का उपयोग कर रहे हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए आपको अपनी बजट का ध्यान भी रखना है।
इसे भी पढ़ें-धूप की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जब ऐसे करेंगी ऑफिस और स्कूल बैग की बिना धोए सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों