चींटियों को भगाने के ये 5 नेचुरल तरीके आ सकते हैं आपके काम

अगर आपके घरों में भी चींटियों की समस्या है तो उन्हें भगाने के लिए आप इन नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो न ही नुकसानदेह है और न ही खर्चीले हैं।

best ways to remove ants from home

घर में अगर बहुत ज्यादा चींटियां हो गई हैं तो यकीनन कई मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किचन में, बर्तनों में, सोफे पर, दीवारों पर सभी जगह चींटियां आतंक मचा सकती हैं। कई बार ये आपको काट भी लेती हैं और इनके साथ क्या-क्या मुश्किलें आती हैं ये तो आप जानती ही होंगी। अब हर बार घर में पेस्ट कंट्रोल तो नहीं करवाया जा सकता है। बार-बार पेस्ट कंट्रोल करवाना हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में क्यों न कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बात की जाए तो बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।

1. चींटियां भगाने के लिए सिट्रस फ्रूट्स आएंगे काम-

हो सकता है कि आपको सिट्रस की खुशबू अच्छी लगती हो। यकीनन संतरे, नींबू और ऐसी ही कई सिट्रस फ्रूट्स अनोखी खुशबू भी देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस तरह के फलों से चींटियां बहुत दूर भागती हैं। इसमें सबसे अच्छे नींबू और संतरे ही हो सकते हैं। सूखे हुए नींबू या संतरे के छिलकों को उन जगहों पर डालें जहां से चींटियां बाहर आती हैं। ये चींटियां ही नहीं कॉकरोच भगाने का अच्छा उपाय भी हो सकता है। इसके साथ आप लेमन स्प्रे भी घर में छिड़क सकती हैं।

cirtus for ants

इसे जरूर पढ़ें- घर को क्लीन और आर्गेनाइज करने में काम आएंगे यह Clutter Hacks

2. चींटियां भगाने के लिए खीरे का करें इस्तेमाल-

चींटियां भगाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। खीरे के केमिकल कंपोजीशन में कुछ ऐसा होता है जिससे चींटियां भागती हैं। अगर आपके घर में ऐसी कोई जगह है जहां चींटियां बहुत आती हैं वहां कटा हुआ खीरा रख दें। इससे तुरंत आराम मिलेगा। लेकिन हां, कुछ घंटों के बाद खीरा वहां से हटा दें नहीं तो कॉकरोच हो सकते हैं।

3. चींटियों का दुश्मन पिपरमिंट-

अगर आपके किचन और बाथरूम में बहुत ज्यादा चींटियां हैं तो आप पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल का रुई में लेकर उन जगहों पर रख दें। आप चाहें तो पिपरमिंट सेंट वाला साबुन और पानी मिलाकर चींटियों पर स्प्रे भी कर सकती हैं। ये दूर भाग जाएंगी।

using mint for ants

4. दालचीनी भी आएगी काम-

दालचीनी का इस्तेमाल हम मसाले के तौर पर तो करते ही हैं साथ ही साथ दालचीनी फ्लेवर वाला सेंट हम घर में भी लगा सकते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि ये हमारे घर से चींटियां भगाने के लिए कितने काम की साबित हो सकती है। दालचीनी का पाउडर, तेल या दालचीनी की स्टिक सभी इस काम के लिए बहुत अच्छी हैं। आप दालचीनी के तेल को पानी में मिक्स कर अपने घर में छिड़क भी सकती हैं। दालचीनी के फायदे ये हैं कि वो आपका घर भी महका देगी और साथ ही साथ वो चींटियों को भी दूर रखेगी।



इसे जरूर पढ़ें- घर को आर्गेनाइज करने में बेहद काम आता है पेगबोर्ड, जानिए कैसे

5. कॉफी भी आ सकती है चींटी भगाने के काम-

आप कॉफी के साथ पिपरमिंट ऑयल मिलाकर इसे अपने घर में कई जगह रख सकते हैं। इसकी खुशबू बहुत स्ट्रॉन्ग होती है इसलिए अगर आपको कॉफी की खुशबू पसंद नहीं या पिपरमिंट पसंद नहीं तो ये न करें। पर ये चींटियों को भी दूर भगा सकती है। तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।



ये पांचों तरीके आपके घर से चींटियां भगाने के लिए काफी असरदार साबित होंगे और आप इन्हें आसानी से ट्राई कर सकती हैं। इन तरीकों को ट्राई कर आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP