मानसून का सीजन वैसे तो बहुत रोमांटिक होता है। यह मौसम अपने साथ कई त्योहार और जलसे भी लेकर आता है। गार्डन में फूलों की बहार आ जाती है और घूमने-फिरने के लिए मौसम भी खुशनुमा हो जाता है, लेकिन मानसून अपने साथ कुछ परेशानियां भी लेकर आता है। जहां चारों ओर बारिश के कारण आपको आनंद आता है, वहीं ह्यूमिडिटी के कारण घर में तरह-तरह की बदबू भी आने लगती है। इतना ही नहीं, आपके घर में ना जाने कैसे-कैसे कीड़े भी आने लगते हैं।
बाथरूम और सिंक के पाइप जाम होने लगते हैं, घरों में सीलन भी आ जाती है और दीवारों से पपड़ी भी निकलने लगती है। ऐसे समय में घर को ठीक रखने के लिए मानसून के कुछ हैक्स को ट्राई कर लेना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं।
फ्रिज में सामान भरने के कारण आती है बदबू
गर्मियों तक तो ठीक है, लेकिन मानसून के समय फ्रिज में से बदबू आने लगती है, जिससे उसमें रखा खाना खाने का मन भी नहीं करता है। मानसून में वैसे ही हरी सब्जियां, फल आदि काफी आते हैं, लेकिन जरा भी नमी इनमें रह जाए, तो ये फ्रिज में ही सड़ने लगते हैं। ऐसे में फ्रिज में रखे खाने, दूध, दही आदि में भी बदबू आ ही जाती है। इससे बचने के लिए आप बस एक छोटी-सी ट्रिक का उपयोग कर सकती हैं। आपको करना बस यह है कि ग्रीन टी का एक टी-बैग लेना है। यह केमोमाइल या लेमन कोई भी फ्लेवर हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- बरसात के मौसम में किन सब्जियों को खाने से बचना चाहिए?
इस टी-बैग में आप फोर्क से छेद कर लें। अब इसे फ्रिज के डोर पर रख दें। आप पाएंगी कि 24 घंटे के अंदर ही फ्रिज की बदबू कम हो गई है। इसे रोज-रोज हटाने की भी जरूरत नहीं है। आप हफ्ते में एक बार ऐसा करें और फिर देखें कि कितना फायदा होता है।
मानसून के समय गंदे जूतों की बदबू को कैसे कम करें
बारिश के समय जूते और मोजे, दोनों ही गीले हो जाते हैं, जिससे परेशानी होने लगती है। इन्हें सूखने में कई दिन लग जाते हैं और बदबू तो इतनी आती है कि क्या बताएं। ऐसे में कई लोग ड्रायर से जूते सुखाते हैं, लेकिन उसके बाद भी नमी रह ही जाती है। ऐसे में क्या करना चाहिए?
ऐसे समय में भी ग्रीन टी का एक पैकेट आपकी समस्या को हल कर सकता है। आपको करना बस यही है कि ग्रीन टी का पैकेट लेकर उसमें फोर्क से अच्छे से छेद कर लें और इसे जूतों के अंदर डालकर रख लें। अगर आप चाहें, तो इसमें एक-दो बूंद एसेंशियल ऑयल भी डालकर रख सकती हैं। यह एक पैकेट आप 20-25 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं। बस जब भी जूतों को पहनना हो, तो आप पैकेट निकालकर कहीं और रख दें और जब काम हो जाए, तो दोबारा जूतों में ऐसे ही ग्रीन टी का पैकेट रख दीजिए।
लकड़ी के दरवाजों के फूलने से हैं परेशान
बारिश की एक और बड़ी दिक्कत होती है। लकड़ी का फर्नीचर हो या दरवाजे और खिड़की वे फूल जाते हैं। इसकी वजह से उन्हें बंद करने में मुश्किल होती है। इतना ही नहीं, दीवार में लकड़ी के फर्नीचर से निशान भी पड़ने लगते हैं। ऐसे में कुछ चीजें ध्यान रखें-
बारिश शुरू होने से पहले लकड़ी के फर्नीचर को दीवारों से थोड़ा सा दूर कर दें। अगर ज्यादा बारिश हुई तो लकड़ी और दीवार दोनों ही भीगे-भीगे लगेंगे जिससे दोनों ही खराब हो सकते हैं।
दूसरा काम यह करें कि मानसून की मूसलाधार बारिश से पहले आप अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों पर वार्निश लगा दें।
इसे जरूर पढ़ें- मानसून में ग्रेटर नोएडा के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
सिंक और नालियों को करें ब्लॉकेज फ्री
बाथरूम का ड्रेनेज हो या किचन का सिंक या छत की नाली, सभी बारिश के समय जाम होने लगती हैं। इसका कारण यह है कि बारिश के पानी के साथ कुछ कचरा भी ड्रेनेज होल्स में भर जाता है। ऐसे में घर से गंदा पानी बाहर ठीक से नहीं जा पाता।
इस समस्या से बचने के लिए, बारिश से पहले ही आप अपने घर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक कर लें। इसके लिए आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करें-
आधा कप सफेद सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे थोड़ा सा रिएक्ट होने दें। इसके बाद, ड्रेनेज होल्स के पास डाल दें। 5-10 मिनट इंतजार करें और फिर उसमें गर्म पानी डाल दें। इससे ड्रेनेज में जमी हुई गंदगी ठीक से चली जाएगी।
क्या आपने इन ट्रिक्स को आजमाया है? अगर नहीं, तो इन्हें जरूर ट्राई करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों