Union Budget 2024 आ गया है और इस बजट को लेकर सभी को कई बदलाव की आशा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। वित्तमंत्री इस बार लगातार छठा बजट पेश करने वाली देश की दूसरी वित्त मंत्री बन गई हैं। उन्होंने बजट पेश करते हुआ कहा कि सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ, सबका विश्वास है। और इसके हिसाब से सरकार काम कर रही है। इसके साथ ही सामाजिक कल्याण के लिए सरकार ने सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी नीति और कार्यक्रम लागू किए गए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान समय में बने हेल्थ ढ़ाचे का इस्तेमाल करते हुए सरकार मेडिकल कॉलेज तैयार करेगी। इसके साथ सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीन पर ध्यान देगी। मां और बच्चे की देखरेख जैसी योजनाओं को और बड़े रूप लाया जाएगा। नौ साल से लेकर 14 साल की बच्चियों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आंगनवाड़ी केंद्रों को आने वाले समय के लिए और भी बेहतर तरीके से अपग्रेड किया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को सुविधा दी जाएगी। अगले 5 सालों में विकास की नई परिभाषा को गढ़ने का काम किया जाएगा। आशा बहनों को आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि, अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया। इसके आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय के साथ इन्हें और भी बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने दो करोड़ लखपति दीदी को बढ़ाकर तीन करोड़ का लक्ष्य बना दिया है। इससे करीब 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख लोगों को नया रोजगार मिला। इसके साथ ही 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क डेवलप किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2024 Live Updates: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट 2024, पढ़ें लाइव अपडेट
संसद में अंतरिम बजट को पेश करते हुए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार ने बीते दस सालों में 30 करोड़ मुद्रा योजना का ऋण महिलाओं को दिया है। ( मिडिल क्लास को मिलने वाली सुविधाएं)
आवास योजना के बारे में बताते हुए सीतारमण ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 70% आवास दिए गए हैं। मिडिल क्लास परिवार के लिए आवास योजना लेकर आएगी। आने वाले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2024: क्या आपको भी बजट समझने में होती है परेशानी, तो यहां समझे आसान भाषा में इसका मतलब
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।